हाफ़िज़ सईद इंटरव्यू-4: हम पाकिस्तानी फ़ौज की 'बी टीम' नहीं

जमात उद दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद

इमेज स्रोत, AFP

पाकिस्तानी संगठन जमात उद दावा पर अकसर आरोप लगता है कि वो पाकिस्तानी फ़ौज की 'प्रॉक्सी' है यानी फ़ौज उसका अपने मक़सदों के लिए इस्तेमाल करती है. लेकिन संगठन के प्रमुख हाफ़िज़ सईद इससे इनकार करते हैं.

बीबीसी उर्दू सेवा की शुमैला जाफ़री से बातचीत में हाफ़िज़ सईद कहते हैं कि ये सब महज़ दुष्प्रचार है.

फ़ौज से क़रीबी रिश्ते पर हाफ़िज़ सईद

ये सब प्रचार का हिस्सा है. पाकिस्तान की फ़ौज सरकार का एक हिस्सा है. जब भी पाकिस्तान के लिए ख़तरे खड़े होंगे, फ़ौज का अपना काम करना होगा. आज पाकिस्तान में कई मुद्दे हैं. पाकिस्तान के अंदर जंग हो रही है, उसके पूर्वी और पश्चिमी सीमा पर बार-बार छेड़-छाड़ हो रही है. लाइन ऑफ़ कंट्रोल पर बार-बार भारत की ओर से गोलीबारी हो रही है.

पाकिस्तान का एक संगठन होने की हैसियत से हम पाकिस्तान के हितों की बात करते हैं. जब हम पाकिस्तान के हितों की बात करते हैं तो लोग कहते हैं कि फ़ौज और जमात-उद-दावा एक हैं, ये उनकी फौज की 'बी टीम' है. पाकिस्तान की सब पार्टियां यही कहती हैं लेकिन क्योंकि भारत हमारे ख़िलाफ़ प्रचार करता है इसलिए हमें निशाना बनाकर ये बातें मशहूर की जाती हैं.

क्या हाफ़िज़ सईद सियासत करते हैं?

हाफ़िज़ सईद

इमेज स्रोत, AP

हम बुनियादी तौर पर चैरिटी का काम करते हैं लेकिन इसके साथ हमारी सियासत ये है कि हम लोगों को जोड़ने का काम करते हैं. यहां के जो हालात हैं, जो जातीय संघर्ष हैं, उसको ख़त्म करना हम अपना धार्मिक फ़र्ज़ समझते हैं. और इसको अगर आप सियासत कहें तो ये बिल्कुल ठीक है, ये सियासत तो हम करते हैं.

हम राजनीतिक मुख्यधारा का हिस्सा नहीं बनना चाहते.

कड़े राजनीतिक विचार सरकार पर थोपने की कोशिश?

इसकी वजह ये है कि इस्लाम एक पूरा धर्म है. हम ऐसे दीन को नहीं मानते जिसमें सिर्फ़ प्रार्थना और पूजा-पाठ हो.

हम इस्लाम को एक सियासी धर्म भी मानते हैं. उसके जो सियासी तक़ाज़ें हैं हम उनको भी पूरा करने की कोशिश करते हैं लेकिन उसे दूसरा रंग हमारे विरोधी देते हैं.

हाफ़िज़ सईद के इंटरव्यू का पहला भागः मुंबई हमलों से न लेना न देना

हाफ़िज़ सईद के इंटरव्यू का दूसरा भागः कश्मीर आज़ाद होना चाहिए

हाफ़िज़ सईद के इंटरव्यू का तीसरा भागः अंतरराष्ट्रीय अदालत में जाने को तैयार

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>