हाफ़िज़ सईद इंटरव्यू-2: कश्मीर आज़ाद होना चाहिए

इमेज स्रोत, Reuters
जमात उद दावा प्रमुख हाफ़िज़ सईद का कहना है, ''कश्मीर से ध्यान हटाने के लिए भारत मुझे मुद्दा बना रहा है.'' हाफ़िज़ सईद से लाहौर में उनके घर पर बीबीसी संवाददाता एंड्र्यू नॉर्थ ने बात की.
जब उनसे कहा गया कि दोनों पड़ोसी मुल्कों के बेहतर सबंधों में उन्हें रोड़ा माना जाता है तो उनका कहना था, ''कश्मीर आज़ाद होना चाहिए और उस इलाक़े पर क़ब्ज़ा किए हुए दसियों हज़ार सैनिकों को भारत को वापस बुलाना होगा. कश्मीरियों को अपने भविष्य का फ़ैसला ख़ुद करने का अधिकार देना होगा.''
<link type="page"><caption> मुंबई हमलों से मेरा कोई लेना-देना नहीं: सईद</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2014/06/140630_hafiz_saeed_dismissed_american_sanctions-sr.shtml" platform="highweb"/></link>
हाल ही में जब नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ दिल्ली गए थे, तो सईद ने इस यात्रा का विरोध किया था.
हाफ़िज सईद ने कहा, ''पाकिस्तान के लोग मुझे जानते हैं और प्यार करते हैं. इसीलिए इनाम की राशि पाने के लिए अभी तक किसी ने भी अमरीकी अधिकारियों से संपर्क नहीं किया है. मेरी भूमिका साफ़ है और अल्लाह मेरी मदद कर रहा है.''
अमरीका ने उन पर एक करोड़ डॉलर का इनाम रखा है, लेकिन सईद कहते हैं कि इससे उन्हें कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता.
<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>








