'वेश्या नहीं, टमाटर ख़रीदने के लिए हैं पैसे'

टमाटर
इमेज कैप्शन, इख़लाक ने पुलिस को बताया कि पैसे टमाटर खरीदने के लिए हैं.

एक वेश्या के साथ कार में पकड़े गए एक पुरुष ने अजीब बहाना बताते हुए पुलिस को बताया कि महिला टमाटर ख़रीदने में मदद करने के लिए उसके साथ कार में बैठी थी.

वेस्ट मिडलैंड पुलिस के मुताबिक़ अधिकारियों ने मोहम्मद इख़लाक़ नाम के एक व्यक्ति की कार में जिस वक़्त महिला को बैठा हुआ पाया उस वक़्त वे कैश मशीन से 20 पाउंड निकाल रहे थे. जब उनसे पूछा गया कि वे पैसों का क्या करेंगे तो उन्होंने बताया कि टमाटर ख़रीदेंगे.

हालाँकि जाँच में 39 वर्षीय इख़लाक़ को वेश्या से यौन संबंधों के लिए आग्रह करने का दोषी पाया गया और उन पर 400 पाउंड का जुर्माना लगाया गया है. उन्हें ख़र्च के तौर पर 665 पाउंड चुकाने का आदेश भी दिया गया.

दरअसल पुलिस ने नौ मई को इख़लाक़ की निसान माइक्रा कार में एक ज्ञात वेश्या को बैठा हुआ पाया था. जिसके बाद उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि महिला यह बताने के लिए कार में बैठी है कि टमाटर कहाँ से ख़रीदने हैं.

वालसाल पुलिस के अधिकारी स्टेसी पीटरसन कहते हैं, "मैंने पहले भी बहाने सुने हैं लेकिन अपने दस साल के पुलिस करियर में किसी भी अपराधी को अपना जुर्म छुपाने के लिए टमाटर ख़रीदने का बहाना बनाते हुए नहीं सुना."

"हमारे अधिकारियों और कोर्ट ने उसे झूठ बोलते हुए देखा और अब उसे दोषी पाया गया है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहाँ क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> कर सकतें हैं. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)