विश्वयुद्ध में वेश्याओं का इस्तेमाल सही था?

जापान
इमेज कैप्शन, जापानी मंत्री के इस बयान से महिलाओं में जबरदस्त गुस्सा उमड़ पड़ा है.

जापान के एक प्रमुख राजनेता ने<link type="page"><caption> दूसरे विश्वयुद्ध</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130403_ww2_bomb_berlin_rd.shtml" platform="highweb"/></link> के दौरान सैनिकों के लिए वेश्याएं मुहैया कराने की सुविधा को सही ठहराया है.

दूसरे विश्वयुद्ध के दौरान हज़ारों महिलाओं को सैनिकों के आराम और मनोरंजन के लिए <link type="page"><caption> वेश्या बनने</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/india/2012/08/120809_sherlyn_chopra_ac.shtml" platform="highweb"/></link> पर मजबूर किया गया था.

ओसाका के मेयर तोरू हाशिमोतो ने कहा कि वेश्या बनने के लिए मजबूर की गई महिलाएं अपनी जान को जोखिम में डालने वाले सैनिकों को आराम का एक मौक़ा उपलब्ध कराती थीं.

उन्होंने स्वीकार किया कि इन महिलाओं को अपनी इच्छा के विरुद्ध यह काम करना पड़ा था.

एक अनुमान के मुताबिक़ <link type="page"><caption> दूसरे विश्व युद्ध</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/05/130508_second_world_war_ireland_deserters_pardon_vd2.shtml" platform="highweb"/></link> के दौरान जापान के कब्ज़े वाले इलाक़ों में क़रीब दो लाख महिलाओं को सैनिकों के लिए वेश्या बनने पर मजबूर किया गया.

इनमें से बहुत सी महिलाएं चीन और दक्षिण कोरिया के साथ-साथ फिलीपींस, इंडोनेशिया और ताइवान से लाई गई थीं.

युद्ध के दौरान पड़ोसियों के साथ जापान का यह व्यवहार कई बार तनाव का कारण बना है.

जापान अकेला देश नहीं

राष्ट्रवादी जापानी रेस्टोरेशन पार्टी के सह संस्थापक तोरू हाशिमोतो ओसाका मेयर बनने से पहले जापान के इतिहास के सबसे युवा गवर्नर माने जाते थे.

पिछले साल तोरू हाशिमोतो ने एक बयान में कहा था कि जापान को <link type="page"><caption> तानाशाह</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2013/04/130305_georgia_gori_stalin_vr.shtml" platform="highweb"/></link> की जरूरत है.

उनके ताज़ा बयान को जापानी मीडिया ने प्रमुखता से उठाया है. इस बयान में उन्होंने कहा है, ‘‘जब गोलियां बारिश की बूंदों और हवा की तरह तैर रही थीं, सैनिक अपनी जान हथेली पर रखकर इधर-उधर दौड़ रहे थे. तब इन स्थितियों में सैनिकों को थोड़ा आराम देने के लिए महिलाओं की यह व्यवस्था ज़रूरी थी.’’

जापान
इमेज कैप्शन, तोरू हाशिमोतो ने एक बयान में कहा था कि जापान को तानाशाह की जरूरत है.

इस तरह की व्यवस्था का प्रयोग करने वाला जापान अकेला देश नहीं था, हालांकि वह इसके लिए ज़िम्मेदार जरूर था. हाशिमोते ने इस बात का दावा किया है.

उन्होंने कहा कि वे 1995 में तत्कालीन प्रधानमंत्री तिमोची मुरयामा के उस बयान का समर्थन करते हैं जिसमें उन्होंने युद्ध के दौरान जापान की कार्रवाइयों के लिए माफ़ी मांगी थी.

ओसाका के मेयर तोरू हाशिमोतो ने कहा, ‘‘यह युद्ध का दुखद पहलू ही था कि उन महिलाओं को अपनी इच्छा के खिलाफ़ जाकर <link type="page"><caption> वेश्यावृत्ति</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/international/2012/10/121002_international_europe_oldest_prostitutes_sa.shtml" platform="highweb"/></link> करनी पड़ी. हम उन महिलाओं के लिए विनम्रता से सहानुभूति के कुछ शब्द व्यक्त करते हैं.’’

(बीबीसी हिन्दी के <link type="page"><caption> एंड्रॉएड ऐप</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> के लिए क्लिक करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)