अपने ही शपथ ग्रहण में नहीं होंगे चावेज

वेनेजुएला की सरकार ने कहा है कि राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज गुरुवार को नए कार्यकाल के लिए शपथ नहीं ले पाएंगे.
कैंसर के इलाज के बाद से ही चावेज अस्पताल में फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे हैं.
पिछले महीने हुए ऑपरेशन के बाद से उन्हें सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया है.
वेनेजुएला के विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट से चावेज की गैर हाजिरी में वैकल्पिक व्यवस्था पर सलाह देने की अपील की है.
विपक्ष के नेता हेनरिक कैपरिल्स ने कहा है कि अगर चावेज शपथ ग्रहण नहीं करते तो संविधान के अनुसार नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष को कार्यवाहक राष्ट्रपति के तौर पर 30 दिनों के लिए नए चुनाव होने तक जिम्मेदारी लेनी चाहिए.
हालत स्थिर

वहीं सरकार का मत है कि वर्ष 1999 से ही पदासीन ह्यूगो चावेज के लिए शपथ ग्रहण महज एक औपचारिकता भर है.
खबरों के मुताबिक नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष डियोस्डाडो कैबेलो ने वेनेजुएला की संसद के सदस्यों को चावेज के बाद में शपथ लेने के बारे में जानकारी दी.
उपराष्ट्रपति निकोलस मदुरो के पत्र के हवाले से कैबेलो ने कहा,”मेडिकल टीम की सलाह पर चावेज 10 जनवरी के बाद भी स्वास्थ्य लाभ करते रहेंगे इसलिए वह इस तारीख को नेशनल एसेंबली के सामने खुद उपस्थित होने में असमर्थ हैं.”
इससे पहले उन्होंने बताया था कि शपथ ग्रहण समारोह में कई विदेशी नेताओं ने शरीक होने पर रजामंदी दी है.
वेनेजुएला के सूचा मंत्री अर्नेस्टो विलेगास ने हाल ही में कहा है कि चावेज की हालत स्थिर है और उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.












