'जटिल ऑपरेशन' के दौरान चावेज़ को रक्तस्राव

कैंसर से पीड़ित वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो चावेज़ का पिछले दिनों ऑपरेशन हुआ और इस दौरान रक्तस्राव भी हुआ. लेकिन संचार मंत्री का कहना है कि अब वे स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं.
अर्नेस्टो विलेगास ने कहा कि ऑपरेशन की जटिलता और समस्या को देखते हुए 58 वर्षीय राष्ट्रपति चावेज़ को ठीक होने के लिए पर्याप्त समय की आवश्यकता होगी
पिछले साल से ये राष्ट्रपति चावेज़ का चौथा ऑपरेशन है. संचार मंत्री ने देश की जनता से अपील की कि वे चावेज़ के लिए प्रार्थना जारी रखें.
एक बयान में उन्होंने कहा, "चावेज़ को उपचार के दौरान रक्तस्राव हुआ." वेनेज़ुएला के उप राष्ट्रपति निकोलस माडुरो ने भी ऑपरेशन की जटिलता के बारे में जानकारी दी थी.
इसी साल अक्तूबर में ह्यूगो चावेज़ चौथी बार राष्ट्रपति पद के लिए फिर से निर्वाचित हुए थे. अगले 10 जनवरी से उन्हें छह साल का नया कार्यकाल शुरू करना है.
अपील

वेनेज़ुएला का संविधान कहता है कि अगर राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के पहले चार वर्षों के दौरान पद छोड़ते हैं, तो 30 दिनों के अंदर चुनाव कराना अनिवार्य है.
ह्यूगो चावेज़ पहले ही कह चुके हैं कि अगर उनका स्वास्थ्य ख़राब होता है, तो वेनेज़ुएला की जनता को उप राष्ट्रपति माडुरो के पक्ष में मतदान करना चाहिए.
पिछले शुक्रवार को क्यूबा से इलाज कराने के बाद चावेज़ स्वदेश लौटे थे. लेकिन सोमवार को ऑपरेशन के लिए उन्हें फिर से वहाँ जाना पड़ा.
पिछले साल जून में ये पता चला था कि चावेज़ को कैंसर है. पिछले सप्ताहंत चावेज़ ने ख़ुद ये स्वीकार किया था कि स्थिति गंभीर है.
उन्होंने उस समय कहा था, "इससे कौन इनकार कर सकता है कि ख़तरा बरकरार है."
बस ड्राइवर रह चुके उप राष्ट्रपति माडुरो को राष्ट्रपति चावेज़ का सबसे क़रीबी सलाहकार माना जाता है. इस बार वेनेज़ुएला की सरकार चावेज़ के स्वास्थ्य के बारे में हर दिन जानकारी दे रही है.












