रूसी तेल की क़ीमत तय करने के फ़ैसले को ज़ेलेंस्की ने बताया 'कमज़ोर'

राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने पश्चिमी देशों की ओर से रूसी तेल की क़ीमत की सीमा तय किए जाने वाले क़दम को 'कमज़ोर' बताते हुए इसकी आलोचना की है.

शुक्रवार को पश्चिमी देशों ने तय किया कि समुद्र के रास्ते से निर्यात किए जाने वाले रूसी तेल की क़ीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक नहीं होगी. रूसी तेल की क़ीमतों पर ये सीमा पांच दिसंबर या फिर इसके तुरंत बाद लागू हो जाएगी.

हालांकि रूस का कहना है कि वह तेल पर लगी क़ीमत की इस सीमा को नहीं मानेगा.

लेकिन ज़ेलेंस्की ने इस फ़ैसले को एक 'कमज़ोर स्थिति' बताई है और कहा है कि ये रूस की अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुंचाने के लिए 'ग़ैर-गंभीर' क़दम है.

एक रैली में उन्होंने कहा, "रूस ने जानबूझ कर ऊर्जा बाज़ार को अस्थिर कर दिया है और इससे दुनिया के कई देशों को बड़ा नुकसान हो रहा है. बस वक़्त की बात है जब इसके लिए मज़बूत क़दम उठाने होंगे."

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

पश्चिमी देशों ने रूसी तेल को लेकर उठाया क़दम

बीबीसी हिंदी

अमेरिका ने कहा है कि रूस से निर्यात होने वाले तेल की क़ीमतों पर लगाई गई सीमा का "असर पुतिन के सबसे महत्वपूर्ण राजस्व स्रोत पर होगा."

अमेरिका की वित्त मंत्री जैनेट येलेन ने कहा कि कई महीनों की कोशिश के बाद आधिकारिक तौर पर पश्चिम के सहयोगी मुल्कों ने शुक्रवार को तेल की क़ीमतों पर सीमा लगाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी है.

इस समझौते के अनुसार ये मुल्क समुद्र के रास्ते निर्यात किए जाने वाले रूसी तेल की क़ीमत 60 डॉलर प्रति बैरल से अधिक नहीं देंगे. रूसी तेल की क़ीमतों पर ये सीमा पांच दिसंबर या फिर इसके तुरंत बाद लागू हो जाएगी.

जैनेट येलेन ने कहा कि इससे कम और मध्यम आय वाले उन मुल्कों को ख़ास फायदा होगा जो तेल और गैस की और अनाज की बढ़ती क़ीमतों की परेशानी झेल रहे हैं.

उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इससे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की आय पर असर पड़ेगा और "बर्बर युद्ध को जारी रखने के लिए मिल रहे राजस्व के स्रोत सीमित होंगे."

अपने बयान में उन्होंने कहा, "रूस की अर्थव्यवस्था पहले की सिकुड़ रही है और उसका बजट पहले ही कम हो रहा है. तेल की क़ीमतों पर लगी सीमा का तुरंत असर पुतिन के सबसे महत्वपूर्ण राजस्व के स्रोत पर होगा."

रूसी तेल टैंकर

इमेज स्रोत, Reuters

जी7 और सहयोगी मुल्कों ने दी मंज़ूरी

बीबीसी हिंदी

इसी साल सितंबर में जी7 देशों में शामिल सदस्य देशों (अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान और यूरोपीय संघ) ने यूक्रेन युद्ध को चलाए रखने की रूस की क्षमता पर चोट करने के इरादे से रूस से निर्यात होने वाले तेल की क़ीमत पर सीमा लगाने का प्रस्ताव दिया था.

समूह के सभी सदस्य देशों को इसे मंज़ूरी देनी थी. पोलैंड को मनाने की कोशिशों के बाद शुक्रवार को यूरोपीय संघ ने तेल की क़ीमत पर सीमा को मंज़ूरी दे दी थी.

पोलैंड चाहता था कि तेल की क़ीमत पर कम से कम सीमा रखी जाए और इसे इस तरह रखा जाए कि ये बाज़ार की दर से नीचे रहे.

पोलैंड ने इस भरोसे के बाद इस प्रस्ताव को अपना समर्थन दिया कि तेल की क़ीमतों पर लगी सीमा बाज़ार की दर से पांच फ़ीसदी कम रखी जाएगी.

बताया जा रहा है कि यूरोपीय संघ चाहता था कि तेल की क़ीमत की सीमा 65 से 70 डॉलर प्रति बैरल रखी जाए लेकिन इस प्रस्ताव को मानने से पोलैंड के साथ-साथ लिथुआनिया और इस्टोनिया ने ये कहते हुए मना कर दिया कि ये क़ीमत काफी अधिक है.

इसे लेकर जी7, यूरोपीय संघ और ऑस्ट्रेलिया ने जो साझा बयान जारी किया है उसके अनुसार तेल की क़ीमतों पर सीमा लगाने का उद्देश्य रूस को "यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध का फायदा लेने से रोकना है."

ब्रितानी चांसलर जेरेमी हंट ने कहा कि इस मुद्दे पर समर्थन देने में यूके पीछे नहीं हटेगा और वो "युद्ध का वित्तपोषण करने वाले पुतिन के स्रोतों पर लगाम लगाने" के लिए नए रास्तों की तलाश जारी रखेगा.

वीडियो कैप्शन, ऊर्जा संकट से निपटने के लिए आइसलैंड और भारत के रास्ते पर बढ़ेगी दुनिया?

रूस तेल की क़ीमतों पर लगाम लगने का ये फ़ैसला यूरोपीय संघ के समंदर के रास्ते निर्यात किए जाने वाले रूसी कच्चे तेल पर लगे बैन के बाद आया है जो पांच दिसंबर से लागू होने वाला है.

यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला फ़ॉन डेल लेयन का कहना है कि इसके तीन उद्देश्य हैं, "पहला इससे हमारी लगाई पाबंदी और असरदार होगी. दूसरा इसका असर रूस के राजस्व के स्रोतों पर पड़ेगा. और तीसरा ये कि इससे अंतरराष्ट्रीय उर्जा बाज़ार में स्थिरता बनी रहेगी क्योंकि इससे संमदर से रास्ते निर्यात होने वाले रूसी तेल का कुछ हिस्सा (जिसकी क़ीमत तय की गई सीमा से कम होगी) यूरोपीय संघ के ऑपरेटरों द्वारा ग़रीब मुल्कों में ट्रांसपोर्ट किया जाएगा."

माना जा रहा है कि इस बैन का असर और तेल की क़ीमतों पर लगाई गई सीमा का असर दुनियाभर में तेल के निर्यात पर पड़ेगा.

जो देश जी7 देशों के नेतृत्व वाली नीतियों को मानेंगे वो समंदर के रास्ते होने वाले तेल और पेट्रोलियम उत्पाद का आयात करते वक्त की तय की गई सीमा से कम क़ीमत में ही इसे ख़रीद सकते हैं.

यूक्रेन के सहयोगी पश्चिमी मुल्क इस बात की भी योजना बना रहे हैं कि रूसी तेल ले जाने वाले ऐसे टैंकर जो तेल पर लगाई गई सीमा को न मानते हों.

उनका इन्शोरेन्स न किया जाए. उनका मानना है कि इससे रूस के लिए तय सीमा से अधिक की क़ीमत पर तेल बेचना मुश्किल हो जाएगा.

व्लादिमीर पुतिन

इमेज स्रोत, EPA/MIKHAIL METZEL / KREMLIN

रूस का क्या कहना है?

बीबीसी हिंदी

रूस ने इस फ़ैसले की आलोचना की है और कहा है कि जो देश तेल की क़ीमत पर लगाई गई सीमा के हिसाब से तेल खरीदना चाहते हैं, उन्हें वो तेल नहीं बेचेगा.

विदेशी मामलों की कमिटी के प्रमुख रूस के एक वरिष्ठ नेता लियोनिड स्लुत्स्की ने तास समाचार एजेंसी से कहा कि इस तरह तेल की क़ीमत पर सीमा लगा कर यूरोपीय संघ अपनी उर्जा सुरक्षा को ख़ुद ख़तरे में डाल रहा है.

पुतिन पहले भी तेल पर इस तरह की समा लगाने को लेकर कह चुके हैं कि इसके गंभीर परिणाम होंगे.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

इंटरनेशनल एनर्जी असोसिएशन के अनुसार युद्ध से पहले, साल 2021 में रूस से होने वाले तेल निर्यात का आधे से अधिक हिस्सा यूरोप जाता था. इनमें सबसे बड़ा आयातक जर्मनी रहा है जिसके बाद नीदरलैंड्स और पोलैंड थे.

लेकिन यूक्रेन के ख़िलाफ़ युद्ध शुरू होने के बाद से यूरोपीय संघ के देश रूस से मिलने वाले तेल और गैस पर निर्भरता कम करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अमेरिका ने रूसी कच्चे तेल पर पहले ही बैन लगाया हुआ जबकि यूके की योजना इसे चरणबद्ध तरीक़े से इस साल के आख़िर तक रूसी तेल पर निर्भरता ख़त्म करने की है.

माना जा रहा है कि इसका बड़ा असर रूस पर पड़ेगा लेकिन ये भी माना जा रहा है कि भारत और चीन जैसे बाज़ार रूस पर इस क़दम के असर को कम कर सकते हैं. फिलहाल के वक्त में ये दोनों ही रूसी तेल के बड़े खरीदार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)