रूसी विदेश मंत्री ने कहा 'हिटलर की रग़ों में यहूदी ख़ून', इसराइल हुआ नाराज़

इमेज स्रोत, EPA
इसराइल ने रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के इस बयान पर कड़ी नाराज़गी जताई है कि नाज़ियों के नेता हिटलर की रग़ों में यहूदियों का ख़ून बहता था. इसराइल ने साथ ही रूस से अपने विदेश मंत्री के बयान के लिए माफी मांगने के लिए कहा है.
इसराइल के विदेश मंत्री यायिर लैपिड ने कहा है कि सर्गेई लावरोव की टिप्पणी पर 'कड़ी फटकार' के लिए रूस के राजदूत को तलब किया जाएगा.
सर्गेई लावरोव ने रविवार को इतालवी टेलीविजन चैनल को दिए एक इंटरव्यू ये विवादास्पद टिप्पणी की थी.
24 फरवरी को यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद इसराइल की ये कोशिश रही है कि वो दोनों पक्षों के बीच नाज़ुक संतुलन बनाकर रखे लेकिन सर्गेई लावरोव की टिप्पणी के बाद इसराइल में नाराज़गी का माहौल है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
लैपिड ने वाईनेट न्यूज़ वेबसाइट से बातचीत में इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "ये एक अपमानजनक, अक्षम्य, ऐतिहासिक गलती है और हमें उम्मीद है कि वे इसके लिए माफी मांगेंगे."
यायिर लैपिड ने कहा, "यहूदियों ने होलोकॉस्ट में खुद अपनी जान नहीं ली थी. यहूदियों के ख़िलाफ़ नस्लवाद का सबसे ख़राब स्तर ये है कि उन पर खुद ही यहूदियों के विरोध का इलज़ाम लगा दिया जाए."
इसराइल में रूसी दूतावास ने यायिर लैपिड के बयान पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

इमेज स्रोत, EPA
सर्गेई लावरोव ने क्या कहा था
हमले को लेकर रूस ये कहता रहा है कि वो यूक्रेन का असैन्यीकरण और उसे नाज़ियों के असर से मुक्त करना चाहता है.
इतालवी टेलीविजन चैनल रेटे 4 चैनल के साथ बातचीत में सर्गेई लावरोव से ये सवाल पूछा गया था कि रूस किस तरह से ये दावा कर सकता है कि यूक्रेन को यहूदियों के प्रभाव से मुक्त किए जाने की ज़रूरत है जबकि उसके राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेस्की खुद एक यहूदी हैं.
समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, इतालवी दुभाषिये की मदद से सर्गेई लावरोव ने इस सवाल के जवाब में कहा, "जब वे कहते हैं कि अगर हम यहूदी हैं तो ये किस तरह का नाज़ीकरण है, मुझे लगता है कि हिटलर भी यहूदी मूल के थे तो इस दलील का कोई मतलब नहीं है."
उन्होंने आगे कहा, "लंबे समय से हम ये सुनते आए हैं कि समझदार यहूदी लोग ये कहते हैं कि यहूदियों के सबसे बड़े विरोधी यहूदी खुद ही हैं."
समाचार एजेंसी एएफ़पी की रिपोर्ट के अनुसार, इतालवी न्यूज़ आउटलेट मीडियासेट को रविवार को दिए गए इंटरव्यू में लावरोव ने दावा किया कि यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेस्की ऐसी दलील दे रहे हैं कि अगर वो खुद यहूदी हैं तब वहां किस तरह का नाज़ीवाद आ सकता है.
रूसी विदेश मंत्रालय की वेबसाइट पर लावरोव के इंटरव्यू का ट्रांसक्रिप्ट पोस्ट किया गया है जिसमें उनके हवाले से लिखा है, "मैं ग़लत हो सकता हूं कि लेकिन हिटलर की रग़ों में भी यहूदियों का ख़ून था."

इमेज स्रोत, EPA
बयान पर विवाद
होलोकॉस्ट में मारे गए 60 लाख यहूदियों की याद में बनाए गए इसराइली मेमोरियल यैड वैशेम के चेयरमैन डानी डेयान ने सर्गेई लावरोव के बयान को नाज़ियों के हाथों मारे गए लोगों का अपमान करार दिया है.
इसराइल के कान रेडियो से बातचीत में डानी डेयन ने कहा कि सर्गेई लावरोव यहूदियों के ख़िलाफ़ कॉन्सपिरेसी थिअरी फैला रहे हैं जिसका कोई बुनियाद नहीं है.
उन्होंने कहा कि सर्गेई लावरोव के बयान की निंदा की जानी चाहिए.
इसी मार्च के आख़िर में राष्ट्रपति ज़ेलेस्की ने इसराइली संसद में एक भाषण दिया था जिसमें उन्होंने रूस के हमले के ख़िलाफ़ यूक्रेन का साथ देकर इसराइल से 'विकल्प चुनने' की अपील की थी.
यूक्रेन ने इसराइल से हथियार भी मांगे थे.
इसराइली अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन के राहतकर्मियों को हेलमेट और बूलटेप्रूफ़ जैकेट भेजा गया था लेकिन हाल के समय में कोई हथियार नहीं दिया गया है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)
















