यूक्रेन-रूस लड़ाई: पांचवें दिन क्या-क्या हुआ, यूक्रेन में कहां तक पहुंच गई है रूसी सेना

इमेज स्रोत, Maxar/gettyimages
यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के पांचवें दिन युद्ध में और तेज़ी देखी गई. हालांकि यह अलग बात है कि एक ओर जहां लड़ाई जारी थी वहीं बेलारूस में दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत हुई. यह बैठक पांच घंटे तक चली.
इसके अलावा रूस, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अलग-थलग पड़ता जा रहा है. एक नज़र युद्ध के पांचवें दिन की महत्वपूर्ण घटनाओं पर-
दर्जनों लोग रूस के हमले में मारे गए
यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि युद्ध के पांचवें दिन रूसी आक्रमण में दर्जनों आम लोग मारे गए हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के दूसरे महत्वपूर्ण शहर ख़ारकीएव पर सोमवार को रॉकेट से हमला किया गया.
सोशल मीडिया पर हमले के कई वीडियो वायरल हुए हैं. ख़ारकीएव की आबादी 14 लाख है. रॉकेट से हमले में सैकड़ों लोगों के घायल होने की भी ख़बर है.
हालांकि रूस ने किसी भी रिहायशी इलाक़े को निशाना बनाने से इनक़ार किया है.
इस बीच, बेलारूस में रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधियों ने बातचीत की.
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने बेलारूस के समाचार बेल्टा के हवाले से लिखा है कि आने वाले दिनों में होने वाली बैठक के दूसरे दौर से पहले दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडल अपने-अपने देशों की राजधानी लौट गए हैं.

युद्ध ने लोगों को जोड़ने का काम किया है
मध्य कीएव में अंडरग्राउंड हो चुके और डर के बीच शहर में रह रहे लोगों के लिए ज़िंदगी हमलों के बीच कहीं खो सी गई है.
अंडरग्राउंड मेट्रो अब एक घंटे में एक या फिर दो घंटे में एक ट्रेन का संचालन कर रहा है.
लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि इस युद्ध ने लोगों को एकता में बांधने का काम किया है.
यूक्रेन के गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्सकी ने देश में जारी युद्ध और मौजूदा हालात पर बीबीसी से बात की.
उन्होंने कहा, "हां, वास्तव में दुश्मन हर रोज़ और अधिक सेना भेजता है. लेकिन हमारे सैनिक हर उस चीज़ को बर्बाद कर रहे हैं जो कीएव और दूसरे शहरों की ओर बढ़ रही है. हालांकि कीएव अभी भी हमले का मुख्य केंद्र बना हुआ है."
उन्होंने कहा, "हम तोड़फोड़ करने वालों को खोजने और पकड़ने के लिए मोबाइल समूह बना रहे हैं. हमारे पास कीएव में ऐसे 100 समूह हैं. आप शहर में गोलियों की आवाज़ सुन सकते हैं."

इमेज स्रोत, Getty Images
शरणार्थी संकट
संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि चार लाख से अधिक लोगों ने यूक्रेन छोड़ा है और यूक्रेन से लोगों के पलायन का सिलसिला जारी है. बड़ी तादाद में लोग पड़ोसी देशों में घुसने की कोशिश कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी एजेंसी यूएनएचसीआर ने कहा है कि यूक्रेन में लोगों को ट्रेनों पर चढ़ने से रोका जा रहा है.
यूएनएचसीआर की एक प्रवक्ता ने ट्वीट कर कहा है कि एजेंसी इस रिपोर्ट को देख रही है. अब तक यूक्रेन से 4,22,000 लोग पड़ोसी देशों में पलायन कर गए हैं.
प्रवक्ता ने कहा, ''यूएनएचसीआर दूसरे देशों में पलायन करने वाले लोगों को शरणार्थी मानता है.''
यूएनएचसीआर ने कहा, ''अकेले यूक्रेन में अब तक एक लाख लोग विस्थापित हो चुके हैं. ''

इमेज स्रोत, Reuters
ब्याज दर बढ़ी
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस के बैंकों पर यूरोपीय देशों के प्रतिबंधों का असर अब दिखने लगा है. इस बीच रूस के सेंट्रल बैंक ने अपनी ब्याज दर में बड़ी बढ़ोतरी की है.
रूस के सेंट्रल बैंक ने ब्याज दर को 9.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 20 प्रतिशत कर दिया है.
पश्चिमी देशों की ओर से लगाए गए आर्थिक प्रतिबंधों की वजह से रूस की मुद्रा रूबल के गिरते दामों और महंगाई पर लगाम कसने के इरादे से ये क़दम उठाया गया है.
वित्त मंत्रालय के मुताबिक, मॉस्को ने कंपनियों को अपने विदेशी मुद्रा राजस्व का 80% बेचने का भी आदेश दिया है.
सेंट्रल बैंक ने एक बयान में कहा है, "रूसी अर्थव्यवस्था की बाहरी परिस्थितियां बहुत ज़्यादा बदल गई हैं."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 1
यूक्रेन का दावा- अब तक 5000 रूसी सैनिक मारे गए
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि उसके देश की सेना ने अब तक 5000 रूसी सैनिकों को मारा है.
यूक्रेनी अधिकारियों ने फ़ेसबुक पोस्ट के ज़रिये कहा है कि पिछले चार दिन की लड़ाई में 5,300 रूसी सैनिकों को मारा गया है.
दावे के मुताबिक़ रूस के 191 टैंकर, 29 लड़ाकू विमान, 29 हेलिकॉप्टर और सैनिकों को ले जाने वाली 816 हथियारबंद गाड़ियों को ध्वस्त कर दिया गया है.
यूक्रेन पर रूस के हमले के पांचवें दिन भी देश में कई शहर हाई अलर्ट पर रहे.
यूक्रेनी सेना ने सोमवार को बताया कि रूसी जवानों ने राजधानी के बाहरी इलाक़ों पर हमले की कई कोशिशें कीं, लेकिन वो इस पर क़ब्ज़े में नाकाम रहे.

इमेज स्रोत, Maxar/gettyImages
राजधानी कीएव की ओर बढ़ रहा है रूसी सेना का एक विशाल काफ़िला
हाल ही में जारी सैटेलाइट तस्वीरों में साफ़ नज़र आ रहा है कि रूसी सेना का एक विशाल काफ़िला राजधानी कीएव की ओर आगे बढ़ रहा है.
यूक्रेन में ये तस्वीरें सोमवार दोपहर से पहले ली गई थीं.
इन तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है कि रूस की सेना राजधानी कीएव से लगभग 27 किलोमीटर दूर एंटोनोव हवाई अड्डे के पास तक पहुंच चुकी है.
तस्वीरें जारी करने वाली सैटेलाइट-इमेजिंग कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज़ के अनुसार, इस काफ़िले में "सैकड़ों बख़्तरबंद वाहन, टैंक, तोपखाना और रसद सामग्री लेकर चलने वाले वाहन शामिल हैं."
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 2
यूक्रेन पर रूस के हमले की जांच करेगा इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट
यूक्रेन पर रूस के कथित युद्ध अपराध की अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय यानी आईसीसी जांच करेगा.
आईसीसी के अभियोजक करीम एए ख़ान ने कहा कि यह बात स्वीकार करने का एक मज़बूत और तार्किक आधार है कि यूक्रेन में कथित युद्ध अपराध और मानवता के ख़िलाफ़ अपराध, दोनो ही हुए हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त, 3
फ़ीफ़ा ने रूस पर लगाए बेहद सख़्त प्रतिबंध
यूक्रेन पर रूस के हमले का विरोध करते हुए अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल गवर्निंग बॉडी फ़ीफ़ा ने और यूरोप की गवर्निंग बॉडी यूएफ़ा ने रूस के फ़ुटबॉल क्लब्स और नेशनल टीम को सभी प्रतियोगिताओं से निलंबित कर दिया है.
फ़ीफ़ा की ओर से यह क़दम इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) के इंटरनेशनल स्पोर्ट्स फ़ेडरेशन से रूस और बेलारूस के खिलाड़ियों पर पाबंदी लगाने की सिफ़ारिश के बाद उठाया गया है.
फ़ीफ़ा के इस फ़ैसले का असर यह होगा कि रूस की पुरुष टीम अगले महीने अपने विश्व कप प्ले-ऑफ़ मैच नहीं खेल पाएगी. महिला टीम को भी आने वाले महीनों में होने जा रहे समर-यूरोपियन चैम्पियनशिप के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है.
इसके अलावा कनाडा ने रूस से कच्चे तेल के आयात को प्रतिबंधित कर दिया है. ऐसा करने वाला कनाडा जी-7 देश का पहला सदस्य देश है.
ये भी पढ़ें:-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














