यूक्रेन संकट: रूस के क़ब्ज़े के बाद चेर्नोबिल में 20 गुना रेडिएशन कैसे बढ़ गया है

चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र
इमेज कैप्शन, चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र
    • Author, विक्टोरिया गिल
    • पदनाम, बीबीसी विज्ञान संवाददाता

यूक्रेन पर हमले के बाद रूसी सैनिकों ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर क़ब्ज़ा जमा लिया है. इसके बाद से यहां से होने वाले रेडिएशन में बढ़त दर्ज की गई है.

यूक्रेन सरकार ने बीते गुरुवार को बताया था कि रूसी सैनिकों ने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया है. ये वो जगह है जहां साल 1986 में भयानक परमाणु त्रासदी हुई थी.

इस क्षेत्र से होने वाले रेडिएशन पर नज़र रखने वाली संस्थाओं ने बीते गुरुवार को बताया है कि यहां पर रेडिएशन बीस गुना तक बढ़ गया है. लेकिन विशेषज्ञों की मानें तो इस क्षेत्र में एक अन्य परमाणु हादसा होने की आशंकाएं काफ़ी कम हैं.

अचानक कैसे बढ़ा रेडिएशन

यूक्रेन के परमाणु नियामक के मुताबिक़, रेडिएशन (विकिरण) में दर्ज की गई बढ़त की वजह 4000 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैले इस परमाणु संयंत्र क्षेत्र में अचानक गाड़ियों की आवाजाही का बढ़ना है.

रेडिएशन में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी क्षतिग्रस्त परमाणु रिएक्टर के क़रीब दर्ज की गई है.

यहां पर रेडिएशन के स्तर पर लगातार नज़र रखी जाती है. यहां हर घंटे रेडिएशन की मात्रा मापी जाती है.

रिएक्टर के क़रीब सामान्य स्थितियों में प्रति घंटे तीन माइक्रोसिएवर्ट्स रेडिएशन का सामना करना होता है.

लेकिन गुरुवार को यह मात्रा बढ़कर प्रतिघंटे 65 माइक्रोसिएवर्ट्स तक पहुंच गई जो कि उस मात्रा की पाँच गुना है जो एक ट्रांस-अटलांटिक फ़्लाइट में होती है.

शेफ़ील्ड यूनिवर्सिटी से जुड़ी न्यूक्लियर मटीरियल विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर क्लेयर कॉरखिल ने बीबीसी को बताया है कि यह बढ़ोतरी एक जगह पर केंद्रित थी और रिएक्टर क्षेत्र की तरफ़ आने वाली मुख्य सड़कों पर भी बढ़ोतरी देखी गई है.

चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र में बना न्यू सेफ़ कन्फ़ाइनमेंट जिसके अंदर चार नंबर रिएक्टर है

प्रोफ़ेसर कॉरखिल कहती हैं कि "चेर्नोबिल ज़ोन में और इसके नज़दीकी क्षेत्रों में वाहन और लोगों की आवाजाही बढ़ने से रेडियोऐक्टिव धूल उड़ी होगी."

उन्होंने ये भी कहा है कि अगर आने वाले दिनों में आवाजाही नहीं होती है तो रेडिएशन लेवल गिरना चाहिए. लेकिन इस क्षेत्र में किसी भी तरह की सैन्य गतिविधि चिंताजनक है.

यूक्रेन सरकार ने बताया है कि रूसी सैन्य टुकड़ियों ने यूक्रेन की सैन्य टुकड़ियों के साथ भीषण संघर्ष के बाद राजधानी कीएव से लगभग 130 किलोमीटर उत्तर की दिशा में स्थित चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर क़ब्ज़ा कर लिया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि यूक्रेन के सैनिकों ने इसे बचाने के लिए संघर्ष किया ताकि "साल 1986 की त्रासदी की पुनरावृत्ति न हो."

उन्होंने चेर्नोबिल परमाणु संयंत्र पर हमले को "पूरे यूरोप के ख़िलाफ़ युद्ध के एलान की संज्ञा दी."

यूक्रेन के गार्ड

इमेज स्रोत, Reuters

रिएक्टर नंबर चार जहां से हुआ था रिसाव

इस परमाणु संयंत्र पर कई न्यूक्लियर वेस्ट कंटेनमेंट फ़ैसिलिटीज़ हैं जिनमें वह विशाल गुंबद शामिल है जिसे 'न्यू सेफ़ कन्फ़ाइनमेंट' नाम दिया गया है.

इस गुंबद के अंदर ही चार नंबर रिएक्टर है जिसके फटने की वजह से 1986 में भयानक परमाणु हादसा हुआ था.

प्रोफ़ेसर कॉरखिल ने कहा, "ये इमारतें रेडियोऐक्टिव पदार्थों को अपने अंदर बनाए रखने के लिए बनाई गी थीं. लेकिन इनमें किसी तरह का कवच नहीं लगा है और यह युद्ध क्षेत्र के लिए नहीं बनाई गई थीं."

साल 1986 से लेकर अब तक इस परमाणु संयंत्र की रेडियोऐक्टविटी में कमी आई है.

प्रोफ़ेसर कॉरखिल कहती हैं, "उस घटना में रेडियोऐक्टिव पदार्थों का रिसाव एक अग्निकांड की वजह से हुआ था."

लेकिन वह इस बात पर ज़ोर देती हं कि उस परमाणु दुर्घटना की पुनरावृत्ति होने की आशंकाएं काफ़ी कम हैं.

लेकिन इससे भी ज़्यादा चिंताजनक बात यूक्रेन के अन्य सक्रिय संयत्रों के पास संघर्ष शुरू होना होगी.

परमाणु नीति विशेषज्ञ प्रोफ़ेसर जेम्स एक्टन ने लिखा है, "चेर्नोबिल एक ऐसे बड़े क्षेत्र में स्थित है जो कि एक रिहाइशी इलाका नहीं है. यूक्रेन के अन्य रिऐक्टर इस तरह के अलग-थलग इलाकों में नहीं हैं."

इसके साथ ही वह कहते हैं कि परमाणु ऊर्जा संयंत्र युद्ध क्षेत्रों को ध्यान में रखकर नहीं बनाए जाते हैं.

अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने कहा है कि यूक्रेन ने सूचना दी है कि सभी परमाणु ऊर्जा रिऐक्टर सुरक्षित ढंग से चल रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)