अपनी सूंड खोने के बाद नहीं बचा नन्हा हाथी

हाथी का बच्चा

इमेज स्रोत, EPA

इंडोनेशिया में शिकारी के जाल में फंसकर हाथी के एक बच्चे की सूंड कट गई, जिसके बाद संक्रमण से उसकी मौत हो गई.

ये सुमात्रा हाथी का एक साल का बच्चा था शिकारी के जाल में फंसने के कारण अपने झुंड से बिछड़ गया था.

आचे जाया प्रांत के गांववालों ने हाथी के बच्चे को देखा और उसे इलाज के लिए जीवजन्तु संरक्षण एजेंसी के हवाले कर दिया.

संरक्षण एजेंसी के अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने हाथी के बच्चे को बचाने के लिए उसकी सूंड आधी काट दी थी, लेकिन चोट के कारण फैले संक्रमण की वजह से दो दिन में उसकी मौत हो गई.

आचे प्राकृति संसाधन संरक्षण एजेंसी के प्रमुख आगुस आरियन्तो ने कहा, "हमने अपनी पूरी कोशिश की. उसे गहरी चोट लगी थी और इस कारण संक्रमण हो गया था, हम उसे बचा नहीं पाए."

हाथी का बच्चा

इमेज स्रोत, EPA

इंडोनेशिया के बोर्नियो और सुमात्रा के जंगलों में पाए जाने वाले सुमात्रा हाथियों की गिनती लुप्तप्राय जानवरों में होती है. जंगलों की कटाई के कारण इनकी संख्या लगातार कम होती जा रही है.

इसके अलावा हाथी दांत के लिए नर हाथियों के शिकार के कारण भी इनकी संख्या गिरती जा रही है. इन हाथी दांतों को अवैध बाज़ार में बेचा जाता है.

वीडियो कैप्शन, जंगल में भटके हुए हाथियों को ढूंढने में कैसे काम आ रहे दूसरे हाथी

हाथी के बच्चे की मौत हाल में दिनों में शिकारियों के कारण हुई हाथियों की मौत का सबसे ताज़ा मामला है. इसी साल जुलाई में जंगल में नज़दीक एक वयस्क हाथी का शव मिला था जिसके दांत काट कर निकाल लिए गए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)