भारी भरकम हाथी कैसे निकले कीचड़ के गड्ढे से?

वीडियो कैप्शन, एक-दो नहीं, आठ हाथी कीचड़ के गड्ढे में फंसे हुए थे

कंबोडिया के एक वन्य जीव अभयारण्य में हाथियों का झुंड पानी पीने गया और फंस गया.

कीचड़ की वजह से निकलना बेहद मुश्किल था. पर वे एक एक कर बाहर निकल आए, इसमें स्थानीय लोगों ने भी उनकी मदद की.