अमेरिका के जाने के बाद तालिबान ने अफ़ग़ानिस्तान में क्या-क्या किया

तालिबान नेता

इमेज स्रोत, WAKIL KOHSAR/gettyimages

अमेरिकी सेना के आख़िरी विमान के उड़ान भरने के साथ ही तालिबान ने काबुल के हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में ले लिया है. तालिबान नेता मंगलवार को काबुल एयरपोर्ट के रन-वे पर भी पहुंचे.

तालिबान के प्रवक्ता ज़बीहुल्ला मुजाहिद ने हवाई अड्डे पर मीडिया से बात भी की. इसी के साथ अफ़ग़ानिस्तान में दो दशक से जारी युद्ध का अंत हो गया है और अफ़ग़ानिस्तान पूरी तरह से तालिबान के नियंत्रण में आ गया है.

तालिबान

इमेज स्रोत, Getty Images

काबुल हवाई अड्डे से अंतिम अमेरिकी विमान के उड़ान भरने के बाद तालिबान लड़ाकों ने गोलियां दागकर जश्न मनाया. काबुल की सड़कों पर भी जश्न मनाते हुए, आतिशबाज़ी करते हुए तालिबान की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद हैं.

तालिबान

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिका ने आख़िरी विमान के उड़ान भरने के बाद घोषणा की कि अफ़ग़ानिस्तान में उसका मिशन समाप्त हुआ. 20 साल तक चले युद्ध के बाद अफ़ग़ानिस्तान से अमेरिका की वापसी तो हो गई, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के शासन को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है.

तालिबान

इमेज स्रोत, Marcus Yam/gettyimages

काबुल हवाई अड्डे पर कब्ज़े की घोषणा से पहले तालिबान के फ़तेह ज़वाक इकाई के लड़ाकों ने हवा में हथियार उठाकर जश्न मनाया.

तालिबान

इमेज स्रोत, Marcus Yam/gettyimages

तालिबान के फ़तेह ज़वाक इकाई के लड़ाके अमेरिका के छोड़े गए उपकरणों और दूसरी चीज़ों का निरीक्षण करते हुए नज़र आए. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के प्रवक्ता कारी यूसुफ़ ने अमेरिका के काबुल छोड़ने पर कहा कि अमेरिका के आख़िरी सैनिक ने काबुल छोड़ दिया है और हमारे देश को पूरी आज़ादी मिल गई है.

तालिबान

इमेज स्रोत, WAKIL KOHSAR/gettyimages

तालिबान की एक दूसरी यूनिट बादरी स्पेशल फ़ोर्स के लड़ाकों ने 31 अगस्त को काबुल हवाई अड्डे को अपने अधिकार में ले लिया. इससे पहले तक काबुल हवाई अड्डे के भीतर अमेरिकी सेना थी और बाहर की ओर तालिबान.

तालिबान

इमेज स्रोत, WAKIL KOHSAR/gettyimages

बादरी स्पेशल फ़ोर्स के लड़ाके तड़के सुबह ही काबुल एयरपोर्ट पहुंच गए और पूरे हवाई अड्डे को अपने घेरे में ले लिया.

तालिबान

इमेज स्रोत, Marcus Yam/gettyimages

युद्ध से ख़स्ताहाल हो चुके अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका के जाने के साथ ही 20 साल बाद तालिबान सत्ता में वापस लौट रहे हैं.

तालिबान

इमेज स्रोत, Marcus Yam

मंगलवार मध्यरात्रि छह हज़ार अमेरिकी सैनिकों ने आनन-फ़ानन में काबुल एयरपोर्ट को छोड़ा.

तालिबान लड़ाकों ने काबुल एयरपोर्ट को अपने नियंत्रण में लेने में देर नहीं की. लॉस एंजिल्स टाइम्स के रिपोर्टर नबीह बुलोस तालिबान लड़ाकों की उस टीम का हिस्सा थे जो एयरपोर्ट के हैंगर की तलाशी ले रहा था. ऐसा मालूम पड़ रहा था कि वहां अमेरिकी सैनिकों ने अपने कुछ विमान छोड़ दिए हैं.

तालिबान

इमेज स्रोत, Marcus Yam

नबीह बुलोस कैमरे पर कहते हैं, "हम यहां तालिबान के साथ हैं. वे कुछ मिनट पहले काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिका के नियंत्रण वाले हिस्से में दाखिल हुए हैं. अब उन्होंने यहां पर नियंत्रण स्थापित कर लिया है."

कुछ और भी वीडियो सामने आए हैं जिनमें तालिबान लड़ाके अपनी मशीन गनों से खुशी में फ़ायरिंग कर रहे हैं. वे तस्वीरें खिंचा रहे हैं, जश्न मना रहे हैं और एयरपोर्ट के बाक़ी हिस्सों की तलाशी ले रहे हैं.

तालिबान

इमेज स्रोत, AAMIR QURESHI

यूएस सेंट्रल कमांड के कमांडर जनरल केनेथ मैकेंज़ी ने पुष्टि की कि अमेरिका ने अफ़ग़ानिस्तान से अपनी वापसी पूरी कर ली है अमेरिका की अंतिम इवेक्यूशन फ़्लाइट हामिद करज़ई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 31 अगस्त की मध्यरात्रि (स्थानीय समयानुसार) को रवाना हुई.

जनरल मैकेंजी ने कहा, "आज रात की वापसी सैन्य कार्रवाई के अंत का प्रतीक है. साथ ही यह 11 सितंबर 2001 के तुरंत बाद अफ़ग़ानिस्तान में शुरू हुए लगभग 20 साल के मिशन का अंत भी है."

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)