इराक़: कोविड वार्ड में आग लगने से कम से कम 92 की मौत

इराक

इराक़ के एक अस्पताल में कोरोना वायरस आइसोलेशन वार्ड में आग लगने से कम से कम 92 लोगों की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 100 अन्य लोग घायल हुए हैं.

मृतकों के परिजनों का इस घटना के बाद गुस्सा फूटा और पुलिस के साथ उनका टकराव हुआ है. आक्रोशित लोगों ने पुलिस की दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया.

इराक़ के नसीरिया शहर के दक्षिण में अल-हुसैन अस्पताल में लगी आग पर सोमवार देर रात तक काबू पा लिया गया था.

फिलहाल आग का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि आग एक ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट के बाद आग फैल गई.

इराक़ के प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा अल-कदीमी ने अस्पताल के प्रमुख को गिरफ़्तार करने का आदेश दिया है.

वहीं मरीज़ों के परिजन अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.

रॉयटर्स समाचार एजेंसी ने पुलिस के साथ झड़प की भी ख़बर दी है. एजेंसी के मुताबिक़, प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस के दो वाहनों में आग लगा दी.

अस्पताल

इमेज स्रोत, Reuters

चिकित्सा अधिकारियों ने एसोसिएटेड प्रेस न्यूज़ एजेंसी को बताया कि नए वार्ड में 70 बिस्तरों के लिए जगह थी और इसे सिर्फ़ तीन महीने पहले ही बनाया गया था.

एक स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय वॉर्ड में कम से कम 63 लोग थे.

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स को अस्पताल के एक गार्ड ने बताया, "मैंने पहले कोरोनावायरस वॉर्ड के अंदर एक तेज़ विस्फ़ोट सुना और फिर उसके बाद भीषण आग देखी."

हादसे के बाद से तलाश अभियान अभी भी जारी है.

इराक़ के पार्लियामेंट स्पीकर मोहम्मद अल-हलबौसी ने ट्वीट किया कि यह आग "इराक़ी लोगों की ज़िंदगी की सुरक्षा ना कर पाने का स्पष्ट प्रमाण है. और यह इस विफलता को ख़त्म करने का समय है."

बग़दाद

इमेज स्रोत, AHMAD AL-RUBAYE

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

इससे पहले अप्रैल महीने में बग़दाद के एक अस्पताल में भी एक ऑक्सीजन टैंक फटा था. उस हादसे में कम से कम 82 लोगों की मौत हो गई थी.

विस्फ़ोट और आग लगने के उस हादसे के बाद स्वास्थ्य मंत्री हसन अल-तमीमी ने इस्तीफ़ा दे दिया था.

सालों पहले से ही युद्ध, उपेक्षा और भ्रष्टाचार झेल रही इराक़ की स्वास्थ्य व्यवस्था पर कोरोना वायरस महामारी की गंभीर मार पड़ी है.

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड पर मौजूद आंकड़ों के अनुसार, इराक़ में कुल 14 लाख संक्रमण दर्ज किए गए हैं और कोरोना वायरस से अब तक 17,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)