पाकिस्तान को FATF में झटका, ग्रे लिस्ट से छुट्टी नहीं, अध्यक्ष ने बताई ये वजह

इमेज स्रोत, REUTERS/Saiyna Bashir
- Author, सहर बलूच
- पदनाम, बीबीसी उर्दू संवाददाता
दुनिया भर में मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए नीति बनाने वाली संस्था फाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) की प्लैनरी मीटिंग के ख़त्म होने के बाद पाकिस्तान को एक बार फिर ग्रे लिस्ट में बनाए रखने का फ़ैसला किया गया है.
एफ़एटीएफ़ के अध्यक्ष मार्कस प्लेयर ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि "पाकिस्तान को जो सुझाव दिए गए थे उनमें उसने काफी प्रगति की है और 27 में से 26 शर्तों को पूरा किया है. लेकिन अभी उसे आतंकवादियों को ज़िम्मेदार ठहराने और उन्हें सज़ा देने की दिशा में काम करना बाक़ी है."
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अब भी 'इन्क्रीज़्ड मॉनिटरिंग लिस्ट' में बना रहेगा. 'इन्क्रीज़्ड मॉनिटरिंग लिस्ट' को ही ग्रे लिस्ट कहा जाता है.
उन्होंने आतंकवाद पर अंकुश लगाने को लेकर पाकिस्तान सरकार की प्रतिबद्धता की तारीफ की और कहा कि चार महीनों बाद इसी साल अक्तूबर में वो एक बार फिर स्थिति की समीक्षा करेंगे.
उन्होंने माना कि पाकिस्तान ने अपनी क़ानूनी व्यवस्था में काफी सुधार किए हैं लेकिन एशिया पेसिफ़िक ग्रूप की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा इसके बावजूद वो एफ़एटीएफ़ के अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा नहीं कर पाया है.
एफ़एटीएफ़ ने कहा है कि भारत के मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल हाफ़िज़ सईद और मसूद अज़हर, जिन्हें संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवादी घोषित किया है पाकिस्तान उनके ख़िलाफ़ कदम उठाने में नाकाम रहा है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त

इमेज स्रोत, TOLO NEWS
इससे पहले बुधवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि भारत फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) के मंच का इस्तेमाल "राजनीतिक उद्देश्यों के लिए" करना चाहता है और भारत को इस मंच के राजनीतिक इस्तेमाल की इजाज़त नहीं मिलनी चाहिए.
एक बयान में, पाकिस्तान के विदेश मंत्री ने कहा कि "एफ़एटीएफ एक तकनीकी मंच है जिसका इस्तेमाल राजनीतिक मुद्दों को निपटाने के लिए नहीं होना चाहिए."
ध्यान रहे कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट वाले देशों में शामिल है और पाकिस्तान सरकार एफ़एटीएफ से राहत का इंतज़ार कर रही है. लेकिन विदेश मंत्री के इस बयान से मामला उलझा हुआ दिखाई दिया.
25 जून एफ़एटीएफ़ की एक अहम बैठक हुई जिसमें ये तय किया गया कि पाकिस्तान को अभी और ग्रे लिस्ट में ही रखा जाना चाहिए या नहीं. बैठक के बाद एफ़एटीए़ ने घाना को सूची से बाहर निकालने का फ़ैसला किया.
पाकिस्तान में कई विशेषज्ञों और विश्लेषकों ने पहले ही ये संकेत दिया था कि पाकिस्तान को थोड़ी सी राहत देकर आगे भी ग्रे लिस्ट में ही रखा जाएगा, जैसा इससे पहले भी एफ़एटीएफ़ की बैठकों में होता रहा है.
क्या पाकिस्तान के ग्रे लिस्ट से निकलने में भारत रुकावट है?
एफएटीएफ की बैठक से पहले भारत पर विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का बयान, वर्तमान में पाकिस्तान की स्थिति की समीक्षा करने वालों की तवज्जो का केंद्र बना हुआ था जिसमें उन्होंने भारत की वैश्विक "राजनीतिक भूमिका" की ओर इशारा किया है. वो इसके बारे में पहले भी बयान देते रहे हैं.
अब सवाल यह है कि भारत किस हद तक एफ़एटीएफ़ में पाकिस्तान के केस को प्रभावित कर सकता है और क्या भारत को क़ानूनी तौर पर रोका जा सकता है?

इमेज स्रोत, Getty Images
बोर्ड ऑफ़ इन्वेस्टमेंट के पूर्व प्रमुख हारून शरीफ़ ने बताया, कि "भारत को क़ानूनी रूप से नहीं रोका जा सकता है. लेकिन मौजूदा हालात पाकिस्तान के ख़िलाफ़ जाते नज़र आ रहे हैं.
उन्होंने दो बातों की ओर इशारा करते हुए कहा है, कि "एफ़एटीएफ़ जैसे वैश्विक मंच तकनीकी होते हैं. और उन्हें वैसे ही रहने देना चाहिए. क्योंकि ऐसा न होना एफ़एटीएफ़ की अपनी साख़ के लिए अच्छा नहीं है. नहीं तो संस्थाओं पर से भरोसा उठ जाता है, जो कि राजनीति की वजह से हो भी रहा है.
दूसरे, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ़ से एफ़एटीएफ़ के लिए एक प्रतिनिधि या प्रवक्ता होना चाहिए. उनका इशारा इस बात की तरफ़ है, कि एक ही समय में सरकार के कई मंत्री इस संवेदनशील मुद्दे पर अपनी राय देते रहते हैं.
उन्होंने कहा, कि "इस समय ये हो रहा है कि कई प्रवक्ता और मंत्री एफ़एटीएफ़ पर राजनीतिक बयानों का जवाब दे रहे हैं. जिससे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नज़र में हमारा केस कमज़ोर हो जाता है और दूसरे पक्षों को फ़ायदा होता है."
उन्होंने कहा कि भारतीय मीडिया में ख़बरों और विश्लेषणों को देखने और पढ़ने से यही अंदाज़ा हो रहा है, कि भारत की पूरी कोशिश है कि पाकिस्तान ग्रे लिस्ट में रहे. हारून शरीफ के मुताबिक, ''इससे पहले उनकी कोशिश थी कि पाकिस्तान ब्लैक लिस्ट में रहे, लेकिन अब वो चाहते हैं कि और सवाल और आपत्तियां हों.''

इमेज स्रोत, Getty Images
दिल्ली में बीबीसी के संवाददाता शकील अख़्तर का कहना है कि पिछले तीन सालों से भारतीय मीडिया और उच्च अधिकारियों के बयानों से ऐसा लगता है, कि भारतीय राजनयिक एशिया पैसिफ़िक ग्रुप और एफ़एटीएफ़ दोनों में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लॉबी करते रहे हैं.
पाकिस्तान पेश करेगा सबूत
पाकिस्तान एशिया पैसिफ़िक ग्रुप का सदस्य है, लेकिन वो 40 सदस्यीय एफ़एटीएफ़ का सदस्य नहीं है, जहां अंतिम निर्णय लिया जाता है. भारत उसका सदस्य है.
भारत के सुरक्षा मामलों के विश्लेषक सुशांत सरीन का कहना है, कि एफ़एटीएफ़ में जो भी सलाह मशवरे और चर्चा होती है, सदस्य देश उन्हें फोरम के बाहर लीक नहीं कर सकते. "इसलिए, वहां से आने वाली सभी ख़बरें 'सूत्रों' के माध्यम से आती हैं. कोई भी देश इसके बारे में सीधे बात नहीं करता.
सुशांत ने आगे कहा कि भारत निश्चित रूप से आतंकवाद की रोकथाम के लिए लॉबी करता है, लेकिन पाकिस्तान भी अपने पक्ष में निर्णय के लिए लॉबी करता है. इसका मतलब है कि हर देश किसी न किसी स्तर पर अपने फ़ायदे के लिए सक्रिय रहता है.
वो कहते हैं, कि "पाकिस्तान से जो क़दम उठाने के लिए कहा गया था, उसके जवाब में वह जो सबूत पेश करेगा, उसकी एफ़एटीएफ़ में निष्पक्ष जांच की जाएगी."
सुशांत के मुताबिक, एफ़एटीएफ़ की बैठक में, क्या बातें होंगी, क्या कहा जाएगा,क्या चर्चा होगी, इसकी डिटेल बाहर नहीं आएंगी (लेकिन) जो फ़ैसला होगा वो मीटिंग के बाद एक प्रेस विज्ञप्ति में जारी किया जाएगा.
हारून शरीफ़ का कहना है कि बैठकों और फ़ैसलों से पहले पाकिस्तान की तरफ़ से "बैक डोर पॉलिसी होती रहती है जिसे जारी रखा जाना चाहिए. लेकिन जब इन मुद्दों को अवाम के सामने लाया जाता है और उन पर बयानबाज़ी होती है, वो ठीक नहीं है. और यह प्रोफ़ेशनल भी नहीं है."

इमेज स्रोत, FATF
यहां यह बात भी उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मीडिया में ऐसी ख़बरें सामने आई हैं कि भारत के अलावा फ्रांस भी पाकिस्तान को ग्रे लिस्ट से निकालने का विरोध कर रहा है. हालांकि, पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय ने बुधवार को एक विस्तृत बयान में कहा कि इंटरनेशनल कोऑपरेशन रिव्यू ग्रुप के एक्शन प्लान को लागू करने के लिए, फ्रांस पाकिस्तान का सक्रिय भागीदार है, जो तकनीकी मार्गदर्शन और सहायता मुहैया करता रहता है.
इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय का कहना था कि अफवाहों या सनसनी पर आधारित समाचारों को प्रकाशित करने से बचना चाहिए, जिससे "हमारे अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और साख़ को नुक़सान पहुंच सकता है."
अफ़ग़ानिस्तान से सैनिकों की वापसी और एफ़एटीएफ़
अमेरिका ने इस साल मई में अफ़ग़ानिस्तान से अपने सैनिकों को निकलने की अंतिम प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे 20 साल से भी ज़्यादा चलने वाली जंग का अंत होता दिखाई दे रहा है. लेकिन इसके साथ ही अफ़ग़ानिस्तान में गृहयुद्ध और अन्य देशों में शरणार्थियों की संख्या बढ़ने का डर अपनी जगह बना हुआ है.
इस बीच पाकिस्तान ने आशंका जताई है कि अफ़ग़ानिस्तान से सैनिकों की वापसी के बाद वहां चल रहे युद्ध की ज़िम्मेदारी पाकिस्तान पर आ सकती है और इससे अफ़ग़ानिस्तान के बाद सबसे ज़्यादा नुक़सान पाकिस्तान को हो सकता है.
कुछ पर्यवेक्षक इस बात पर आपत्ति जताते हैं कि अफ़ग़ानिस्तान की स्थिति के कारण एफ़एटीएफ़ के मंच को, अमेरिका पाकिस्तान पर अधिक दबाव डालने के लिए इस्तेमाल कर सकता है.

फ़िलहाल पाकिस्तान में सरकार के कई प्रतिनिधि जैसे मोईद यूसुफ़, शाह महमूद क़ुरैशी और यहां तक कि ख़ुद प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तरफ से भी ऐसे बयान दिए गए हैं कि ''अगर अफ़ग़ानिस्तान के हालात बिगड़ते हैं तो इसके आरोप पाकिस्तान पर न लगाएं जाएं.''
हारून शरीफ़ कहते हैं, ''इसका मतलब यह है कि उन्हें कहीं से ये सूचना मिली है कि ऐसा किया जा सकता है और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ ऐसा नज़रिया बनाया जा सकता है.''
पाकिस्तान एफ़एटीएफ़ की कितनी शर्तें पूरी कर चुका है?
शाह महमूद कुरैशी ने अपने बयान में कहा है कि पाकिस्तान ने अब तक 27 सिफ़ारिशों में से 26 को पूरा कर लिया है और 27 वीं पर ज़ोरों से काम चल रहा है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान को और आगे ग्रे लिस्ट में रखना "अनुचित" होगा.
लेकिन केंद्र सरकार के एक प्रवक्ता ने बीबीसी को बताया कि इस समय एफएटीएफ की तीन सिफ़ारिशें बाक़ी हैं. प्रवक्ता का कहना है कि इन तीन सिफारिशों में "आतंकवादियों के ख़िलाफ़ क़ानूनी कार्रवाई, सज़ा और आर्थिक सहायता पर प्रतिबंध" शामिल हैं.
प्रवक्ता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा, कि "पाकिस्तान की तरफ़ से इन सिफ़ारिशों पर अमल किये जाने के बारे में जवाब दाख़िल होते रहे हैं. और अब जो आपत्तियां आएंगी उन पर काम किया जाएगा."
स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान के फ़ाइनेंसियल मॉनिटरिंग यूनिट (एफ़एमयू) विभाग की महानिदेशक लुबना फारूक ने बताया, "हमने शेष तीन सिफ़ारिशों पर कड़ी मेहनत की है. एफ़एटीएफ़ की तरफ़ से जो आपत्ति आती रही हैं हम उनका जवाब देते रहे हैं और आगे भी देते रहेंगे.
एफ़एटीएफ़ की बैठक में अब तक क्या होता रहा है?
हालांकि मनी लॉन्ड्रिंग की निगरानी करने वाले एशिया पैसिफिक ग्रुप (एपीजी) ने पाकिस्तान को अपनी दूसरी फ़ॉलोअप रिपोर्ट में और अधिक निगरानी का सुझाव दिया था, लेकिन इसके बावजूद पाकिस्तान की तरफ से सिफ़ारिशों पर अमल करने की भी सराहना की थी.

इमेज स्रोत, Getty Images
रिपोर्ट के अनुसार, एजेंसी ने फ़रवरी में होने वाली बैठक में पाकिस्तान को तीन महत्वपूर्ण सिफ़ारिशों पर अमल करने पर ज़ोर दिया था. जिनमे आतंकवादियों को सज़ा, उन मामलों पर कानूनी कार्रवाई और वित्तीय सहायता पर पाबंदियां शामिल हैं.
इसी तरह एजेंसी ने पाकिस्तान से आतंकवादियों की वित्तीय सहायता पर प्रतिबंध के क़ानूनी तौर पर लागू होने का सबूत भी मांगा था.
सबूत के तौर पर, पाकिस्तान की संघीय सरकार ने मई में रिपोर्ट जमा की थी, जिसमे 12 आतंकवादी संगठनों के ख़िलाफ़ कार्रवाई का विवरण मौजूद था.
25 जून को होने वाली बैठक पाकिस्तान के लिए इसलिए भी बहुत अहम है, क्योंकि पाकिस्तान का मानना है कि ज़्यादातर सिफ़ारिशों को लागू करने के बाद, अब पाकिस्तान से और काम करने या 'डू मोर' की तलवार हटा देनी चाहिए.
लेकिन अब पाकिस्तान के विदेश मंत्री भारत को लेकर चिंता जता रहे हैं कि कहीं तकनीकी मुद्दों पर बात करने वाली संस्था राजनीतिक और कूटनीतिक झगड़ों का शिकार न हो जाए.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














