You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
माफ़िया सरग़ना जिसकी एक ग़लती से पकड़े गए सैकड़ों अपराधी
इस हफ़्ते बुधवार को एक ख़बर आई कि दुनिया भर में 800 से ज़्यादा संदिग्ध अपराधी अमेरिकी जाँच संस्था एफ़बीआई के बुने एक जाल में फँस गए और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया गया.
ये एक अंतरराष्ट्रीय अभियान था जिसकी योजना ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका के अधिकारियों ने बनाई थी.
इसके लिए उन्होंने एक मेसेजिंग ऐप विकसित किया और धोखे से अपराधियों तक पहुँचाया और वो इसका इस्तेमाल करने लगे.
अपराधी इस बात से अनजान थे कि वो जो भी चैट कर रहे हैं, उस पर पुलिस की नज़र है और ऐसे में पुलिस को उनकी ड्रग स्मगलिंग, मनी लॉन्डरिंग और मर्डर तक की योजनाओं का पता चल गया.
ऑस्ट्रेलिया की पुलिस ने बताया है कि एफ़बीआई के बनाए इस मेसेजिंग ऐप को बहुत सारे अपराधियों तक पहुंचाया हकन अयिक ने, जो एक मोस्ट वांटेड माफ़िया सरगना है.
अधिकारियों के मुताबिक अयिक को एक इंफ्लुएंसर की तरह इस्तेमाल किया गया. अंडरकवर एजेंट्स ने उन तक एक हैंडसेट पहुंचाया जिसे उन्होंने दूसरे लोगों से भी इस्तेमाल करने के लिए कहा.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने ऑस्ट्रेलियन टेलीग्राफ़ अख़बार से कहा, "अंडरवर्ल्ड में उनकी पहुंच को देखते हुए उनका चुनाव किया गया. वो एक टारगेट था जिस पर यकीन था कि वो इस प्लेटफॉर्म को दूसरे लोगों तक पहुंचाएगा."
खबरों के मुताबिक पिछले कई सालों से अयिक का ठिकाना तुर्की है.
ये भी पढ़ेंः-
कौन है अयिक?
42 साल के जोसेफ़ हकन अयिक के माता पिता तुर्की से आए थे और माना जाता है कि उनका बचपन ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के पास के इलाकों में गुज़रा जहा नौकरीपेशा लोग रहते थे.
ऑस्ट्रेलिया का मीडिया उन्हें "द फ़ेसबुक गैंगस्टर" कहता है. क़रीब एक दशक पहले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपनी महंगी लाइफ़स्टाइल के दिखावे को लेकर वो मीडिया में काफ़ी चर्चा में रहते थे. इसी दौरान उनपर कई गैंग से जुड़े होने और ड्रग्स का नेटवर्क चलाने के भी आरोप लगे.
हेरोइन स्मगलिंग के एक मामले में पुलिस द्वारा मुख्य अभियुक्त बनाए जाने के बाद से वो देश से बाहर हैं. 2010 में साइप्रस में कुछ समय के लिए उन्हें गिरफ़्तार किया गया लेकिन जमानत मिलने के बाद वो गायब हो गए. ऑस्ट्रेलिया में उनका नाम मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट में शामिल है.
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक उस वक्त के वीडियो में वो 3 लाख डॉलर की कार चलाते, हीरे की घड़ी पहने और गाने बजाते देखे जा सकते थे.
पुलिस के मुताबिक विदेश में रहकर भी अयिक ने गैर कानूनी काम जारी रखा. उनके कई साथियों को पिछले कुछ सालों में गिरफ़्तार किया गया है.
इसी हफ़्ते ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने दावा किया कि वो अपराधियों के गिरोह "ऑज़ी कार्टेल" का एक अहम हिस्सा हैं.
इस गिरोह में कई अपराधी गुट शामिल हैं और वो साथ काम करते हैं. एक अनुमान के मुताबिक हर साल ये गिरोह एक अरब डॉलर से अधिक कीमत के ड्रग्स देश के अंदर सप्लाई करते हैं.
60 मिनट्स ऑस्ट्रेलिया, दि एज और द सिडनी मॉर्निंग हैरॉल्ड ने एक साझा जांच में पाया कि वो तुर्की में ऐश की ज़िंदगी ग़ुज़ार रहे हैं. विदेश में रहकर वो अपना पैसा व्यापार में लगाते हैं और अपने दो महंगे घरों पर भी खर्च करते हैं.
जांच के मुताबिक उन्होंने अपना नाम बदलकर हकान रेइस रख लिया है, अपनी ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता छोड़ दी है और एक डच युवती से शादी कर ली है.
वो स्टिंग में कैसे शामिल थे?
पुलिस ने मंगलवार को बड़ा ऑपरेशन चलाया जिसने दुनिया भर में ड्रग्स के धंधे से जुड़े कई अपराधियों को सामने लाने में मदद की. दुनिया भर की कई एजेंसियां जांच के लिए साथ आईं और हज़ारों अधिकारियों ने सैंकड़ों लोगों तो अलग अलग देशों में गिरफ़्तार किया.
ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने बताया कि अयिक ने अनजाने में इसमें एक अहम भूमिका निभाई. अंडरकवर एजेंट्स ने उन तक एक फ़ोन पहुंचाया जिसमें एनॉम ऐप इंस्टाल्ड था. इसके बाद उसने अपने साथियों से इस ऐप को इस्तेमाल करने की सलाह दी.
ब्लैक मार्केट में ऐसे 12 हज़ार इंक्रिप्टेड डिवाइस मौजूद थे जिनमें पहले से ही ये ऐप मौजूद था. इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए एक कोड की ज़रूरत थी, जो वही व्यक्ति दे सकता था जो पहले से इसका इस्तेमाल कर रहा हो.
पुलिस कमिश्नर करशॉ ने बताया, "हम अपराधियों की पीछे वाली जेब में मौजूद थे."
अधिकारियों के मुताबिक इसके बाद वो लाखों मेसेज पढ़ने लगे. मर्डर, ड्रग्स आयात जैसे अपराधों की जानकारी उन्हे "रियल टाइम" में मिलने लगी.
अयिक अभी भी पुलिस की पहुंच के बाहर हैं लेकिन एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को इस सॉफ्टवेयर की मदद से पकड़ा गया है वो जानते हैं कि अयिक के कारण 'ये हालात पैदा हुए हैं, और उसी के कारण वो बेनकाब हुए हैं'.
ऑस्ट्रेलिया फ़ेडरल पुलिस अधीक्षक जेरेड टैगार्ट ने कहा, "अगर आप अयिक की भूमिका देखें तो एनॉम ऐप को अपराधियों तक पहुंचाने वाला वो मुख्य स्पॉन्सर था."
"ये डिवाइस लगभग हर जगह मौजूद थे, ये एक फ़ैमिली ट्री की तरह थे. हर डिवाइस का तार कहीं न कहीं अयिक से जुड़ा है."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)