You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एमा कोरोनेल ऐसपूरोः ड्रग माफ़िया अल चैपो की पत्नी के अर्श से फ़र्श पर पहुँचने की कहानी
- Author, तारा मैकेल्वी
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
एमा कोरोनेल ऐसपूरो न्यूयॉर्क में एक चकाचौंध भरी ज़िंदगी जी रही थीं. इसे उनके ड्रग सरगना ख़्वाकीन गूसमैन लोएरा उर्फ़ अल चैपो से शादी करने का फ़ायदा कहा जा सकता है. फिर वो गिरफ़्तार हो गईं और उन्हें वर्जीनिया की एक जेल में डाल दिया गया.
आख़िर नशे का कारोबार चलाने वाले गिरोहों की इस महारानी के साथ आख़िर हुआ क्या?
वर्जीनिया के एलेक्ज़ेंड्रिया शहर में विलियम ट्रूसडेल अडल्ट डिटेंशन के जेलखानों की खिड़कियां आयताकार आकार में कटी हुई हैं. इनके बीच में एक लाल ईंट जितनी जगहें छोड़ी गई हैं. इसी जेल में एकांत कारावास के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एक छोटी सी कोठरी में एमा करोनेल ऐसपूरो को रखा गया है.
उनकी वकील मैरिएल कोलोन मीरो बताती हैं कि इस कोठरी में अपना समय बिताने के लिए एमा 'रोमांटिक' उपन्यास पढ़ा करती हैं.
इस जेल में एमा की ज़िंदगी और हालात उनकी पिछली ज़िंदगी से बिल्कुल उलट हैं.
कुछ महीनों पहले उनकी योजना कपड़ों का एक ब्रैंड 'अल चैपो गूज़मैन' शुरू करने की थी. दरअसल मेक्सिको में इस जोड़े को स्टाइल आइकम माना जाता रहा है. उनकी बेटी ने भी अपने पिता का नाम इस्तेमाल करते हुए फ़ैशन इंडस्ट्री में शुरुआत की है.
2019 में जब एमा के पति गूज़मैन पर न्यूयॉर्क की कोर्ट में मुक़द्दमा चल रहा था, तब मैंने उनसे बात की थी. उस समय वो गहने और एक महंगी घड़ी पहने हुए थीं.
फिर इस साल की शुरुआत में 31 साल की कोरोनेल को वर्जीनिया के डलास अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गिरफ़्तार कर लिया गया. उन पर कुख्यात सिनालोआ कार्टेल चलाने में अपने ड्रग लॉर्ड पति की मदद करने के आरोप तय किए गए. 64 साल के गूज़मैन इस समय कोलोराडो सुपरमैक्स की जेल में उम्रक़ैद की सज़ा काट रहे हैं.
एफ़बीआई अधिकारियों ने कहा कि कोरोनेल ने कोकीन डिस्ट्रिब्यूशन की साज़िश रची और 2015 में मेक्सिको की जेल से अपने पति के भागने की योजना बनाने में मदद की.
एमा की निजी ज़िंदगी की कहानी एक धोखेबाज़ पति, पति की दूसरी प्रेमिका और एक आपराधिक संगठन के इर्द-गिर्द घूमती है. हालांकि, एमा की कहानी से ड्रग कार्टेल्स की रहस्यमयी दुनिया और उसमें रहने वाली औरतों के बारे में काफ़ी कुछ पता चलता है.
उनके मुक़दमे की सुनवाई की तारीख़ अभी तय नहीं हुई है. अगर उन पर लगे आरोप सिद्ध हुए, तो उन्हें उम्रक़ैद की सज़ा हो सकती है.
ड्रग-तस्करी की दुनिया पर निगाह रखने वाले विश्लेषक एमा के दोषी या निर्दोष होने की जिरह एक किनारे रखते हुए बताते हैं कि एमा ने अपने लिए एक ख़ास जगह बनाई थी. वो एक सार्वजनिक हस्ती और एक कारोबारी थीं.
जब उनके पति गूज़मैन ड्रग कार्टेल चला रहे थे, तब उन तक कौन पहुंच सकता था, इसे एमा ही नियंत्रित करती थीं.
सैन डिएगो की कैलिफ़ोर्निया यूनिवर्सिटी में स्कॉलर सेसीलिया फ़ारफ़न मेंडेज़ कहती हैं, "परंपरागत रूप से ड्रग तस्करों की पत्नियों को 'बेहद कामुक' महिलाओं के तौर पर देखा जाता है, जिनके पास 'कोई काम' नहीं होता. पर कोरोनेल अलग थीं. उन्होंने साबित किया कि औरतें भी अपने हाथ में ताक़त रख सकती हैं."
लेकिन, एक ड्रग कार्टेल में सत्ता हासिल करने के अपने जोखिम भी हैं.
अमेरिका के ड्रग एन्फ़ोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन में एक पूर्व स्पेशल एजेंट डेरेक माल्ट्ज़ कहते हैं, "अगर आप इस धंधे में हैं, तो आख़िरकार या तो आप पकड़े जाएंगे या मारे जाएंगे."
अपनी फ़ैशन कंपनी खोलने की योजना के साथ एमा ख़ुद को बहादुर दिखाते हुए आगे बढ़ रही थीं, लेकिन उन पर जांच का शिकंजा कसता जा रहा था. जैसा माल्ट्ज़ कहते हैं, "उनकी नींव दरक रही थी, उनका क़िला ढह रहा था."
अपहरण और हत्या
अपने पति के मुक़द्दमे की सुनवाई के वक़्त कोरोनेल ब्रुकलिन की फ़ेडरल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में आइसबर्ग लेटिस खा रही थीं. तब कैफ़ेटेरिया में अपने दोस्तों के साथ बैठीं एमा मांओं से निपटने के बारे में हंसी-मज़ाक कर रही थीं.
उनकी वकील मीरो कहती हैं, "वो एक बड़ी हस्ती हैं. मैं जिस एमा को जानती हूं, वो ऊर्जा से भरी हुई हैं और हमेशा मुस्कुराती रहती हैं."
एमा के पास अमेरिका और मेक्सिको, दोनों की नागरिकता है. वो 17 साल की उम्र में गूज़मैन से मिली थीं और जल्द ही उनकी शादी हो गई थी. उनके दो बच्चे हैं. मारिया ख़्वाकीना और एमाली. अपने पति के मुक़द्दमे की सुनवाई के दौरान कोरोनेल लगभग रोज़ाना कोर्ट में बैठती थीं.
मेक्सिको में रहकर ड्रग कार्टेल्स पर अध्य्यन करनेवाली पेरिस की सुरक्षा विश्लेषक रोमेन लि कूर ग्रैंडमाइसन कोरोनेल को 'एक सिनालोआ अप्सरा' कहती हैं.
लाल लिपिस्टिक, हीरों के गहने और कसी हुई जींस पहनने वाली कोरोनेल ब्यूकोना की छवि पेश करती थीं. मेक्सिको में ब्यूकोना शब्द ड्रग कारोबारी की प्रेमिका के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
जॉर्ज मेसन यूनिवर्सिटी की गुआडालुपे कोरे कबेरा ने मेक्सिको के सिनालोआ में शोध किया है. यही वो जगह है, जहां से अल चैपो का कार्टेल संचालित होता था.
ब्यूकोना शब्द की व्याख्या करते हुए वो बताती हैं, "वो बहुत महंगे कपड़े पहनती हैं. लुई वितान का पर्स रखती हैं. उनका सब कुछ बेहद अतिरेक भरा होता है और कोरोनेल इस छवि को बिल्कुल सटीक तरीक़े से पेश कर रही थीं. यहां तक कि प्लास्टिक सर्जरी भी, क्योंकि आपका दिखावा ही सब कुछ है."
कोरे कबेरा के मुताबिक़ उनकी सबसे आकर्षक विशेषता उनका 'पीछे का हिस्सा' है, जिसे कोरे 'बेहद सुडौल' बताती हैं.
उनकी आकर्षक छवि अल चैपो के कार्टेल के संचालन की सियाह सच्चाई से बिल्कुल उलट थी.
गूज़मैन ने अवैध ड्रग बाज़ार पर अपना नियंत्रण बनाए रखने के लिए हिंसा का सहारा लिया. इसका नतीजा ये हुआ कि वो और उनका परिवार अमीर होता चला गया. 2006 से अब तक मेक्सिको में तीन लाख से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. यही वो साल है, जिसके बाद से सरकार ने कार्टेल्स के सफ़ाए का अभियान छेड़ दिया था.
ड्रग से जुड़ी हिंसा के पीड़ितों में गूसमैन के दुश्मनों के साथ-साथ उनके क़रीबी भी शामिल हैं. उनकी एक प्रेमिका की लाश एक कार की डिग्गी में बरामद हुई थी. ये हत्या कथित तौर पर उनके प्रतिद्वंदी गुट ने कराई थी.
वफ़ादारी की क़ीमत
लंबे समय तक गूज़मैन की प्रेमिका रहीं लुसेरो गुआदालूपे सांचेज़ लोपेज़ ने अदालत में गूसमैन के ख़िलाफ़ गवाही दी. उन्हें जून 2017 में ड्रग से जुड़े आरोप में अमेरिका-मेक्सिको की सीमा से गिरफ़्तार किया गया था.
लुसेरो के गुनाह क़ुबूल करने के बाद उन्हें बताया गया कि उन्हें 10 साल जेल की सज़ा होगी. दो बच्चों की मां सांचेज़ ने समझौते के तहत जांच में अभियोजकों की मदद की.
क़ैदियों की नीली पोशाक पहने सांचेज़ ने अदालत में अपने प्रेम-संबंध और कार्टेल लीडर के तौर पर गूसमैन के काम के बारे में बताया. वो बहुत घबराई हुई थीं और बार-बार पलकें झपका रही थीं. उनसे थोड़ी ही दूर बैठे गूसमैन बहुत विचलित दिख रहे थे और वो बार-बार घड़ी की ओर देख रहे थे.
कोरोनेल दूसरी पंक्ति में बैठी थीं. वो अपने लंबे बालों में अपनी उंगलियां घुमा रही थीं. उस दिन उन्होंने वैसी ही वेलवेल जैकेट पहन रखी थी, जैसे उनके पति ने पहनी हुई थी.
गूसमैन के वकील विलियम परपूरा ने कहा कि एक जैसी जैकेट उनके रिश्ते की ताक़त बयां करती हैं. सांचेज़ के गवाही देने वाले दिन कोरोनेल अपने पति से मिलती-जुलती जैकेट पहनकर सांचेज़ को मेसेज देना चाहती थीं.
परपूरा के मुताबिक़ इससे वो ये जताना चाहती थीं, "तुम भाड़ में जाओ. गूसमैन सिर्फ़ मेरा है."
अदालत में गवाही देने के बाद सांचेज़ वापस जेल भेज दी गईं. वही कोरोनेल न्यूयॉर्क में एक डिनर के लिए रवाना हो गईं.
लेकिन जल्द ही इन दोनों महिलाओं के हालात बदल गए. सांचेज़ को जेल से रिहा कर दिया गया और अब वो आज़ाद हैं. कोरोनेल सलाखों के पीछे हैं और उन्हें ज़मानत नहीं मिल रही है.
मुक़दमे के दौरान उनकी अपनी जीवनशैली का जिस तरह मुज़ाहिरा किया, वो तमाम लोगों को रास नहीं आया था. उन्होंने जिस तरह से अपने पति के प्रति वफ़ादारी दिखाई, उससे भी कई लोगों को निराशा हुई थी.
सुरक्षा विश्लेषक ग्रैंडमेसन के मुताबिक़ 'उन्हें एक बेवक़ूफ़ की तरह देखा गया.'
हालांकि, सांचेज़ ने ऐसा नहीं सोचा.
जब सांचेज़ के वकील हेदर शेनर ने उन्हें कोरोनेल के जेल जाने के बारे में बताया, तो सांचेज़ ने कोई ख़ुशी ज़ाहिर नहीं की.
उनके वकील के मुताबिक़ ख़ुशी ज़ाहिर करने के बजाय 'सांचेज़ दुखी हुईं, क्योंकि उन्हें लगा कि एक और मां को अपने बच्चों से जुदा होना पड़ा.'
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)