'म्यांमार की सेना मेरे पूर्व पति से भी ख़राब है'

एक प्रदर्शनकारी बैनर थामे हुए है जिस पर लिखा है- मुझे रिलेशनशिप चाहिए डिक्टेटरशिप नहीं

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, एक प्रदर्शनकारी बैनर थामे हुए है जिस पर लिखा है- मुझे रिलेशनशिप चाहिए डिक्टेटरशिप नहीं

म्यांमार में सैन्य तख़्तापलट के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू हुए तीन दिन हो गए हैं. कुछ युवा प्रदर्शनकारी ऐसे बैनर थामे हुए दिख रहे हैं जो देश के पारंपरिक विरोध संदेशों से अलग हैं.

म्यांमार में इससे पहले हुए विपक्षी अभियान के उलट, ये पीढ़ी एक आज़ाद देश में बड़ी हुई है. इसके पास शिक्षा और इंटरनेट तक बेहतर पहुंच रही है और ये पश्चिमी देशों से प्रभावित है. इंटरनेट मीम भी इस तक पहुंच रहे हैं.

म्यांमार में बीते सप्ताह सैन्य नेतृत्व ने देश की सरकार का तख़्तापलट कर कमान अपने हाथ में ले ली थी. देश के युवा प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं और अपने तरीके से संदेश सैन्य नेतृत्व तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

इस नई पीढ़ी (आमतौर पर 24 साल से कम उम्र के युवा) ने प्रदर्शन के दौरान व्यंग्यात्मक, चुटीले और कई बार आत्म-आलोचना का भाव लिए बैनर लगाए हैं.

सेना ने बिना किसी सबूत के ये दावा किया है कि नवंबर में हुए चुनावों में धोखाधड़ी हुई थी. इन चुनावों में आंग सान सू ची की पार्टी ने इकतरफ़ा जीत हासिल की थी.

इस रिपोर्ट में हम ऐसे ही कुछ पोस्टर-बैनर पेश कर रहे हैं. हमने इन तस्वीरों में कुछ पोस्टरों को धुंधला कर दिया है. लेकिन संदेश तो दिख ही रहा है.

'म्यांमार की सेना मेरे पूर्व पार्टनर से भी ख़राब है'

म्यांमार की सेना मेरे एक्स से भी ख़राब है

इमेज स्रोत, Getty Images

अपनी पसंदीदा इंडियन स्पोर्ट्सवुमन को चुनने के लिए CLICK HERE

नई पीढ़ी और इक्कीसवीं सदी के रिश्तों की संस्कृति पोस्टरों-बैनरों में मज़बूती से दिख रही है.

एक संदेश में लिखा है, 'म्यांमार की सेना मेरे पूर्व पार्टनर से भी ख़राब है.' वहीं एक अन्य में संदेश दिया गया है, 'मुझे डिक्टेटरशिप (तानाशाही) नहीं बस एक बॉयफ्रेंड चाहिए.'

पोस्टर बैनर

इमेज स्रोत, Getty Images

म्यांमार में हुए ये प्रदर्शन साल 2007 में हुई तथाकथित केसरिया क्रांति के बाद से सबसे बड़े प्रदर्शन हैं. देश के कई शहरों में दसियों हज़ार लोग सड़क पर उतर रहे हैं.

सोमवार को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को घर लौटने या फिर बल का सामना करने की चेतावनी दी.

प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, AFP

'आपने ग़लत पीढ़ी से पंगा ले लिया है'

कई प्रदर्शनकारी बेहद चुटीली भाषा में सैन्य तख़्तापलट को नकार रहे हैं. कुछ संदेशों में कहा जा रहा है कि सेना ने ग़लत लोगों से पंगा ले लिया है.

एक बैनर पर जो संदेश लिखा है उसका मतलब है, 'आपने गलत पीढ़ी से पंगा ले लिया है'

पोस्टर बैनर और प्रदर्शनकारी

इमेज स्रोत, Getty Images

सोशल मीडिया पर शेयर एक संदेश में नई पीढ़ी के बारे में ही टिप्पणी की गई है. आम गलत धारणा है कि नई पीढ़ी अपने जीवन को पटरी पर नहीं ला पाती है.

इस संदेश में कहा गया है, 'हमें कभी भी अपना भविष्य बर्बाद करने की आज़ादी नहीं दी जाएगी.'

वीडियो कैप्शन, अमरीका ने म्यांमार पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी है.

'मेरे सपने सैन्य कमांडर से ऊंचे हैं'

कुछ प्रदर्शनकारी सैन्य कमांडर मिन आंग लांग (एमएएल) के छोटा माने जाने वाले कद पर भी टिप्पणी कर रहे हैं.

पोस्टर

इमेज स्रोत, AFP

एक पोस्टर पर लिखा है, 'मेरी पसंदीदा एरियाना ग्रांडे भी एमएएल से लंबी हैं.' अमेरिकी पॉप गायिका एरियाना ग्रांडे के कद को छोटा माना जाता है.

अमेरिकी रैपर कार्डी बी का चर्चित गीत वैप भी प्रदर्शनों में दिख रहा है. ये साल 2020 में तुरंत हिट हो गया था.

पोस्टर पर लिखा है, 'वी ऑर प्रोटेस्टिंग पीसफुली (हम शांति से प्रदर्शन कर रहे हैं).'

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

वीडियो कैप्शन, म्यांमार में सेना ने देश की कमान अपने हाथ में ले ली है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)