Cover Story: म्यांमार में तख़्तापलट, भारत के लिए क्या मायने?
भारत के पड़ोसी मुल्क म्यांमार में आज सेना ने तख़्तापलट कर दिया और सत्ताधारी पार्टी की सर्वोच्च नेता आंग सान सू ची समेत कई नेताओं को हिरासत में लेकर देश की कमान अपने हाथ में ले ली. म्यांमार में लोकतंत्र की स्थापना के बाद से सू ची और सेना के अच्छे संबंध रहे. वो सेना पर रोहिंग्या मुसलमानों के जनसंहार के आरोपों पर भी चुप रहीं. फिर ऐसा क्या हुआ कि इन रिश्तों में तल्ख़ी आ गई! तो म्यांमार में जो हुआ, उसका भारत समेत क्षेत्र की राजनीति और कूटनीति पर क्या असर पड़ेगा...आज कवर स्टोरी में इसी की पड़ताल...
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)