अमेरिकी चुनाव की बड़ी ख़बरें: ट्रंप की चेतावनी, बाइडन खुद को विजेता न बताएं

डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Justin Sullivan

रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी जो बाइडन को चेतावनी दी है कि वो नतीजे आने से पहले खुद को विजेता घोषित न करें.

अब से थोड़ी देर पहले उन्होंने ट्विट पर लिखा, "ये दावा तो मैं भी कर सकता हूं."

उन्होंने लिखा, "बाइडन के जीतने का दावा नहीं करना चाहिए. क़ानूनी प्रक्रिया को अभी शुरू हुई है."

देखा जाए तो ट्रंप दो बार मतों की गिनती का काम पूरा होने से पहले खुद के विजेता घोषित कर चुके हैं. वो उन जगहों पर भी खुद तो जीतता हुआ बता चुके हैं जहां से बाइडन आगे थे.

मतों की गिनती और पर्यवेक्षकों को रोकने जैसे मुद्दे लेकर ट्रंप की टीम पहले ही कोर्ट का रुख़ कर चुकी है. कई अहम राज्यों में ट्रंप की टीम ने मतों की गिनती रुकवाने की भी गुज़ारिश की थी.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

जॉर्जिया में मिलिटरी वोट पलट सकते हैं बाज़ी

जॉर्जिया में पोस्ट से आने वाले मिलिटरी एब्सैंटी वोट का वक्त अमेरिका के समयानुसार शुक्रवार शाम तक का है, यानी अब से कुछ और घंटों तक का. जानकारों का मानना है कि अमरीकी सैनिकों और सेलर्स के ये वोट यहां का खेल पलट सकते हैं.

यहां से मिल रही ताज़ा जानकारी के अनुसार बाइडन 4,200 से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. ये जानकारी अटलांटा के नज़दीक ग्विनेट काउंटी के 7,000 वोटों की गिनती के बाद आई है.

जॉर्जियों में अधिकारियों का कहना है कि अभी 8,890 मिलिटरी पोस्टल वोट हैं जिनकी गिनती होना बाक़ी है. तीन नबंवर की तारीख वाले इन पोस्टल वोटों को अगर वक्त रहते जॉर्जिया पहुंचाया नहीं गया तो इनकी गिनती नहीं की जाएगी.

जानकार कहते हैं कि अमेरिकी चुनावों में सैनिक अधिकतर रिपब्लिकन पार्टी के लिए वोट करते हैं, लेकिन ट्रंप कई बार सैन्य अधिकारियों से विवादों में उलझे हैं. हो सकता है इस कारण कई सैनिक उनसे नाराज़ भी हों.

अपने पुराने सहयोगियों और जनरल जिम मैटिस, जॉन कैली और सीनेटर जॉन मैक्केन पर उनके बयानों के लिए कुछ लोग उनसे नाराज़ हो सकते हैं.

सैनिक

इमेज स्रोत, Getty Images

हाल के वक्त में सेना में महिलाओं और अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की भर्ती बढ़ी है और माना जाता है कि वो रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार का समर्थन न करें.

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि वो 16 इलेक्टोरल कॉलेज वाले जॉर्जिया में मतों की दोबारा गिनती करवाऐंगे. लेकिन इस स्टेज पर ये बात स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में जॉर्जिया अहम राज्य साबित हो सकता है.

अमेरिकी चुनाव

इमेज स्रोत, Getty Images

पेंसिल्वेनिया में बाइडन-ट्रंप के बीच फासला बढ़ा

पेंसिल्वेनिया में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच वोटों का अंतर बढ़ता जा रहा है.

चौबीस घंटों पहले तक यहां ट्रंप आगे चल रहे थे, लेकिन पोस्टल वोटों की गिनती शुरू होने के बाद यहां वो पिछड़ते दिख रहे हैं. बाइडन अब क़रीब 13,000 वोटों से ट्रंप से आगे हैं.

एरिज़ोना, नेवाडा और जॉर्जिया में भी बाइडन ट्रंप के मुक़ाबले बढ़त बनाए हुए हैं. जॉर्जिया में मतों की गिनती फिर से किए जाने की घोषणा की गई थी.

अटलांटा में एक संवाददाता सम्मेलन में जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट ब्रैड रेफ़ेनबर्गर ने कहा कि दोनों उम्मीदवारों के बीच अंतर काफी कम मतों का है.

उन्होंने कहा, "फिलहाल जॉर्जिया के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता. यहां पचास लाख से अधिक वोट पड़े हैं. यहां सभी वैध वोटों की गिनती सुनिश्चित करना हमारी और चुनाव अधिकारियों की ज़िम्मेदारी है."

उन्होंने कि सभी को इस बात का पूरा आभास है कि जॉर्जिया में मतों की गिनती का काम कितना महत्वपूर्ण है, इसमें पारदर्शिता बेहद अहम है.

उन्होंने कहा, "जॉर्जिया के नतीजों पर पूरे देश की नज़रें हैं. कुछ राज्यों में शिकायत की गई है कि मतगणना के दौरा पर्यवेक्षकों को रोका गया है लेकिन जॉर्जिया में पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से किया जा रहा है."

अमेरिकी चुनाव

इमेज स्रोत, NurPhoto

पेंसिल्वेनिया के मेयर बोले, जनता अपनी इच्छा से चुनती है नेता

डेमोक्रैटिक नेता और फिलाडेल्फिया के मेयर जिम कैनी ने धैर्य बनाए रखने के लिए नागरिकों का धन्यवाद किया है.

उन्होंने कहा, "जब तक आख़िरी वोट की गिनती न कर ली जाए मतों की गिनती का काम रुकेगा नहीं."

उन्होंने कहा कि "राष्ट्रपति ने बिना किसी सबूत के चुनाव में फ्रॉड होने का बेबुनियाद आरोप लगाया है. लेकिन हमने जो फिलाडेल्फिया में देखा है वो है गणतंत्र. यहां काम प्रक्रिया के अनुरुप होता है और जनता अपनी इच्छा से नेता चुनती है."

पूरे अमेरिका समेत दूनिया भर की नज़रें फिलहाल पेंसिल्वेनिया में हो रही मतों की गिनती पर टिकी हुई हैं. यहां के नतीजे ये तय कर सकते हैं कि व्हाइट हाऊस में कौन पहुंचेगा.

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि पेंसिल्वेनिया में अब तक 98 फीसदी मतों की गिनती का काम पूरा हो चुका है. अब भी 40,000 मतों की गिनती का काम बाक़ी है और जो मिलिटरी वोट पोस्ट के ज़रिए आने हैं वो मंगलवार तक पहुंचेंगे.

पेंसिल्वेनिया

इमेज स्रोत, NurPhoto

जॉर्जिया में फिर होगी वोटों की गिनती

जॉर्जिया के सेक्रेटरी ऑफ़ स्टेट ब्रैड रेफ़ेनबर्गर ने ऐलान किया है कि राष्ट्रपति चुनाव के मतों की गिनती वहां फिर से की जाएगी.

उनके मुताबिक 4169 वोटों को गिनना अभी बाकी है. इसके अलावा क़रीब 8000 मिलिट्री वोट पोस्ट के ज़रिए पहुंचेंगे और उन्हीं वोटों को गिना जाएगा तो दिन ख़त्म होने तक पहुंच जाएंगे.

उन्होंने कहा, "जॉर्जिया में पहुत क़रीबी लड़ाई है."

"इतनी कम मार्जिन के कारण, जॉर्जिया में फिर से गिनती होगी."

अमेरिकी चुनाव

इमेज स्रोत, Reuters

बाइडन को पेंसिल्वेनिया में बढ़त

पेंसिल्वेनिया में, बाइडन को अब ट्रंप पर 6,817 वोटों से बढ़त मिल गई है. राज्य के 95 प्रतिशत वोटों की गितनी की जा चुकी है.

विश्लेषकों का मानना है कि बचे हुए पोस्टल वोट बाइडन के पक्ष में जा सकते हैं. यदि बाइडन ये राज्य जीतते हैं, तो जीत के लिए ज़रूरी 270 मत हासिल कर लेंगे.

इससे पहले बाइडन ने जॉर्जिया में बढ़त बना ली थी. यहां 99 प्रतिशत वोटों की गिनती हो चुकी है. लगभग 8,197 मतपत्र बाकी हैं, साथ ही सैन्य और विदेशी मतपत्र भी गिने जाने हैं.

इसके अलावा बाइडन नेवाडा में, जहां 89% मतों की गिनती पूरी हो गई है, आगे चल रहे हैं. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि गुरुवार शाम तक, उनके पास लगभग 190,000 मतपत्र गिनने के लिए बचे थे. एरिज़ोना में बाइडन 1.6 प्रतिशत वोटों से आगे हैं.

नॉर्थ कैरोलाइना और अलास्का में ट्रंप आगे चल रहे हैं.

पैट टूमी

इमेज स्रोत, Getty Images

वोटिंग फ़्रॉड के सबूत नहीं: पेंसिल्वेनिया के रिपब्लिकन सिनेटर

पेंसिल्वेनिया के रिपब्लिकन सीनेटर पैट टूमी ने राष्ट्रपति ट्रंप की अपनी पार्टी के कई आलोचकों में से हैं. उन्होंने एनबीसी न्यूज़ को बताया,"मैंने कल रात राष्ट्रपति का भाषण देखा और यह देखना बहुत कठिन था."

उन्होंने कहा कि बड़े स्केल पर धोखाधड़ी और चोरी के आरोप बेबुनियाद हैं. "मुझे ऐसे किसी ग़लत काम के बारे में जानकारी नहीं हैं."

उन्होंने कहा कि हर चुनाव में थोड़ी बहुत गड़बड़ियां होती हैं, लेकिन उनकी मात्रा बहुत कम होती है, 'एक मुट्ठी पर बैलेट के बराबर'.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)