कोरोना: फ़्रांस में एक दिन में संक्रमण के 30 हज़ार से ज़्यादा मामले

इमेज स्रोत, PA Media
फ़्रांस में गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 30,621 नए मामले सामने आए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 22,591 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए फ़्रांस की सरकार ने राजधानी पेरिस सहित नौ शहरों में शनिवार से रात का कर्फ़्यू लगाने का फ़ैसला किया है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि लोगों की जान बचाने के लिए सख़्त पाबंदियां लगाना 'अत्यंत आवश्यक' है.
यूरोप में लोगों से अपील की जा रही है कि कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए उन्हें नए गाइडलाइन्स का पालन करना चाहिए.
शनिवार से लंदन में इंडोर सामाजिक कार्यक्रमों पर भी पाबंदी लगा दी गई है क्योंकि लंदन और उसके आस-पास के इलाक़े में कोविड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
फ़्रांस, इटली, पोलैंड और जर्मनी जैसे देशों में गुरुवार को बड़े पैमाने पर टेस्ट शुरू होने के बाद से एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले सामने आए हैं.
गुरुवार को रूस में 286 लोगों की मौत की ख़बर है. कोरोना वायरस फैलने के बाद यह रूस में एक दिन में अब तक होने वाली सबसे ज़्यादा मौत है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने यूरोप की सरकारों से कहा है कि वो कार्रवाई करें क्योंकि अब यूरोप में रोज़ाना एक हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो रही है.
फ़्रांस में क्या हो रहा है?

इमेज स्रोत, Getty Images
बुधवार को फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने नई सख़्तियों और पाबंदियों की घोषणा की थी. शनिवार से पेरिस और दूसरे आठ शहरों में लोगों को रात में नौ बजे के बाद से सुबह छह बजे तक घर से निकलने की इजाज़त नहीं होगी.
यह पाबंदी कम से कम चार हफ़्तों तक रहेगी. मैक्रों ने कहा कि वो इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि रोज़ाना कोरोना पॉज़िटिव केस तीन हज़ार के अंदर हों.
फ़्रांस के प्रधानमंत्री ने जीन कैस्टेक्स ने कहा कि कर्फ़्यू लागू करने के लिए पुलिस को तैनात किया जाएगा लेकिन इस बीच रोज़मर्रा की ज़रूरी चीज़ों के लिए छूट दी जाएगी.
गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय और दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के घरों पर पुलिस ने छापा मारा. पुलिस इस बात की जाँच कर रही है कि कोरोना को क़ाबू में करने के मामले में इन अधिकारियों ने कोई कोताही तो नहीं की है.
सरकार की इस बात के लिए आलोचना भी हो रही है कि कोरोना से लड़ने के लिए साज़-ओ-सामान नहीं हैं और अधिकारी बहुत ढीले तरीक़े से काम कर रहे हैं.
यूरोप में क्या है स्थिति?

इमेज स्रोत, Costas Baltas
विश्व स्वास्थ्य संगठन के यूरोप के निदेशक हैन्स क्लग ने गुरुवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि मार्च और अप्रैल की तुलना में जब कोरोना वायरस ने पहली बार यूरोप में दस्तक दी थी, उसकी तुलना में अभी पाँच गुना कम लोगों की मौत हो रही है.
उन्होंने कहा कि हाल के कुछ हफ़्तों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने का एक कारण यह है कि नौजवान लोग ज़्यादा संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन मृत्यु दर कम होने की वजह यह है कि बुज़ुर्गों की तुलना में युवाओं के कोरोना से मरने की आशंका कम होती है.
लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि यूरोप में कोरोना महामारी क्या दिशा लेगी, इसे लेकर वो बहुत आशावान नहीं हैं.
डॉक्टर हैन्स ने कहा कि अगर यूरोप की सरकारों ने पाबंदियों में ढील दे दी तो जनवरी 2021 तक कोरोना से रोज़ाना मरने वालों की संख्या अप्रैल में रोज़ाना मरने वालों की संख्या की चार से पाँच गुना ज़्यादा होगी.
उन्होंने कहा कि अगर 95 फ़ीसद लोग मास्क पहनते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं तो फ़रवरी तक यूरोप में दो लाख 81 हज़ार लोगों की जान बचाई जा सकती है.
उन्होंने कहा कि सरकारों को पाबंदी लागू करते वक़्त मेंटल हेल्थ और घरेलू हिंसा का भी ज़रूर ध्यान रखना चाहिए और स्कूलों के खुले रहने के लिए सरकार को हर संभव प्रयास करना चाहिए.
अगस्त और सितंबर में संक्रमण के मामले बढ़ने लगे थे और हाल के कुछ हफ़्तों में पूरे यूरोप में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
चेक गणराज्य में फ़िलहाल यूरोप में संक्रमण की दर सबसे अधिक है. अक्टूबर में कोरोना के मामले क़रीब दो गुना होकर एक लाख 40 हज़ार हो गए हैं.
यूरोप में नई पाबंदियां?

इमेज स्रोत, EPA
गुरुवार को पोलैंड ने रेड ज़ोन की निशानदेही की, जहां स्कूल और जिम बंद रहेंगे.
इटली के दक्षिणी इलाक़ों में स्कूलों को दो हफ़्तों के लिए बंद किया जा रहा है क्योंकि बड़े पैमाने पर टेस्टिंग की शुरुआत के बाद से एक दिन में सबसे ज़्यादा पॉज़िटिव मामले गुरुवार को आए.
चेक गणराज्य में स्कूल और बार को बंद कर दिया गया है लेकिन इसके बावजूद संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं.
सरकार ने कहा है कि वो फ़ील्ड अस्पताल बनाने जा रही है और विदेशों में काम कर रहे डॉक्टरों को अपने वतन लौटने के लिए कहा जा रहा है.
जर्मनी में अधिक ख़तरे वाले इलाक़ों में बार और रेस्त्रां को जल्दी बंद कर दिया जाता है. गुरुवार को वहां 6638 नए मामले सामने आए जो कि महामारी की शुरुआत के बाद से एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं.
पुर्तगाल में गुरुवार से किसी भी सार्वजनिक जगह पर पाँच से ज़्यादा लोगों को जमा होने की इजाज़त नहीं होगी.
शादी और बच्चों के नामकरण समारोह में 50 से ज़्यादा लोगों को शामिल होने की अनुमति नहीं है.
स्पेन के कैटालोनिया इलाक़े में रेस्त्रां को सिर्फ़ टेक-अवे सेवा की इजाज़त दी गई है. जिम और दूसरे सांस्कृतिक स्थलों को अपनी क्षमता से 50 फ़ीसद कम लोगों को आने देने की शर्त के साथ खोलने की इजाज़त दी गई है. दुकानों और बड़े शॉपिंग सेंटर्स में क्षमता के 30 फ़ीसद लोगों को आने की अनुमति है.
नीदरलैंड्स में सभी बार, रेस्त्रां और कॉफ़ी शॉप को सिर्फ़ टेक-अवे की सेवा देने की अनुमति है और निजी घरों में भी एक दिन में तीन से ज़्यादा मेहमानों को आने की इजाज़त नहीं है.
मॉस्को में आवाजाही बहुत सीमित है और सोमवार से सिनियर स्कूलों को बंद किया जा रहा है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














