फ़्रांसः महिलाएँ टॉपलेस हो सकती हैं या नहीं, गृह मंत्री ने दिया जवाब

स्पेन का एक समुद्रतट

फ्रांस में पिछले दिनों कुछ महिलाओं के बिना ऊपरी कपड़े पहने समुद्र तट पर लेटने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है और अब देश के गृह मंत्री को इस मामले में आकर बयान देना पड़ा है.

दरअसल पिछले सप्ताह सेंट-मैरी-ला-मेर समुद्र तट पर तीन महिलाएँ बिना ऊपर के कपड़े पहने सनबाथ ले रहीं थीं यानी धूप-स्नान कर रही थीं जब कुछ पुलिसकर्मियों ने उनके पास आकर उन्हें शरीर ढकने के लिए कहा.

पुलिस ने ये कद़म एक परिवार के लोगों की शिकायत के बाद उठाया जिन्हें महिलाओं के टॉपलेस लेटने पर आपत्ति थी.

लेकिन इसके बाद पुलिस के ख़िलाफ़ ज़बरदस्त प्रतिक्रिया हुई और ये व्यक्तिगत स्वतंत्रता का मुद्दा बन गया.

आख़िरकार अब फ़्रांस के गृह मंत्री को आकर महिलाओं का समर्थन करना पड़ा है जिन्होंने कहा है कि महिलाओं से कपड़े पहनने के लिए कहना ग़लत था.

मंत्री जेराल्ड डर्मेन ने ट्वीट कर लिखा, "स्वतंत्रता एक अमूल्य चीज़ है".

ये भी पढ़िएः-

घटना

फ़्रांस की पाइरेनीस-ओरिएंटाल पुलिस ने अपने फ़ेसबुक पन्ने पर एक प्रेस रिलीज़ जारी कर इस घटना का ब्यौरा दिया है.

उनका कहना है कि समुद्र तट पर एक परिवार आया हुआ था जिसमें बच्चे भी थे. उन्होंन पुलिस से आग्रह किया जिसके बाद दो पुलिसकर्मी उन तीन महिलाओं के पास गए और उनसे अपने सीने को ढकने का अनुरोध किया.

पुलिस ने कहा, "पुलिस ने मामला सुलझाने के इरादे से, संबद्ध लोगों से उनके पास अपने आने की वजह बताते हुए अनुरोध किया कि क्या वे अपने सीने ढक सकते हैं."

फ़्रांस का एक समुद्रतट

इमेज स्रोत, Getty Images

उन्होंने आगे लिखा, "कोई भी म्युनिसिपल क़ानून सेंट-मैरी-ला-मेर में ऐसी प्रथा (टॉपलेस सनबाथ) पर रोक नहीं लगाता."

पुलिस के दख़ल देने के बाद फ़्रांस की सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की झड़ी लग गई.

पुलिस प्रवक्ता ले. कर्नल मैडी श्यरर ने दोनों पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाया कि उनकी बेतुकी हरकत से ये मामला खड़ा हो गया.

उन्होंने लिखा, "मुझे आप हमेशा यूनिफ़ॉर्म में ही देखेंगे, मगर सेंट-मरी-ला-मेर बीच पर टॉपलेस लेटने की अनुमति है."

वहीं गृह मंत्री जेराल्ड डर्मेन ने कहा कि महिलाओं को शरीर ढकने के लिए कहना ग़लत था.

उन्होंने कहा कि प्रशासन का अपनी ग़लतियों को मान लेना एक सामान्य बात है.

फ्रांस में टॉपलेस सनबाथ पर कोई पाबंदी नहीं है, मगर स्थानीय प्रशासन इसपर रोक लगाकर कपड़ों के बारे में निर्देश जारी कर सकते हैं.

पिछले साल वहाँ एक सर्वेक्षण में पता चला था कि पहले के मुक़ाबले अब फ़्रांस में ये प्रथा बहुत सामान्य नहीं है, और यूरोप के दूसरे देशों के मुक़ाबले वहाँ इसका चलन कम है.

विए हेल्दी के इस सर्वे में कहा गया कि जवाब देने वाली महिलाओं में से फ़्रांस में 22 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्होंने टॉपलेस होकर सनबाथ किया है, वहीं स्पेन में 48 और जर्मनी में 34 प्रतिशत महिलाओं ने कहा कि उन्होंने ऐसा किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)