इसराइलः नेतन्याहू चूके, बैनी गैंज़ बनेंगे नए प्रधानमंत्री

इमेज स्रोत, Reuters
इसराइल में प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के मुख्य राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी बैनी गैंज़ को नई गठबंधन सरकार बनाने का मौक़ा दिया गया है.
बिन्यामिन नेतन्याहू की लिकुड पार्टी ने बैनी गैंज़ की ब्लू एंड वाइट पार्टी की तुलना में ज़्यादा सीटें जीती थीं.
लेकिन इसराइली संसद के सदस्यों के बीच बैनी गैंज़ को बिन्यामिन नेतन्याहू के मुक़ाबले बढ़त हासिल थी.
सेना प्रमुख रह चुके बैनी गैंज़ ने जल्द से जल्द एक राष्ट्रीय एकता सरकार के गठन का वादा किया है.
ये राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब इसराइल कोरोना वायरस के संक्रमण की समस्या से संघर्ष कर रहा है.

इमेज स्रोत, EPA
इसराइल में चुनाव और कोरोना की स्थिति
इसराइल में कोरोना संक्रमण के अभी तक 250 मामले दर्ज किए गए हैं. वहां 50 हज़ार से ज़्यादा लोगों को निगरानी में रखा गया है. स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.
दस से ज़्यादा लोगों के एक जगह इकट्ठा होने पर रोक लगा दी गई है. बिन्यामिन नेतन्याहू पर भ्रष्टाचार के मुक़दमे की कार्यवाही भी फ़िलहाल के लिए रोक दी गई है.
फ़लस्तीनी इलाक़े के वेस्ट बैंक में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 मामले सामने आए हैं. साल भर से भी कम समय के भीतर इसराइल में तीन बार चुनाव हो चुके हैं.
तीसरी बार वोटिंग इस साल दो मार्च को हुई है. किसी भी प्रमुख राजनीतिक दल के नेता बहुमत जुटा पाने में नाकाम रहे. इस बार लिकुड पार्टी को 36 सीटें मिली हैं.
दक्षिणपंथी गठबंधन और धार्मिक पार्टियों को 22 सीटें. लेकिन 120 सदस्यों वाली इसराइली संसद नेसेट में नेतन्याहू की पार्टी बहुमत के आंकड़े से तीन सदस्य पीछे रह गई.

इमेज स्रोत, Reuters
नेतन्याहू बहुमत से चूके
इन चुनाव में बैनी गैंज़ की पार्टी ब्लू एंड वाइट को नेसेट में 33 सीटें हासिल हुई हैं. अरब अल्पसंख्यकों की नुमाइंदगी करने वाली पार्टी जॉइंट लिस्ट के खाते में 15 सीटें गई हैं.
मध्यमार्गी वामपंथी पार्टी लेबर गेशर मेरेट्ज़ और राष्ट्रवादी इसराइल बैतेनु पार्टी, दोनों ही ने सात-सात सीटें जीती हैं.
बीते हफ़्ते राष्ट्रपति रेवेन रिवलिन ने सभी राजनीतिक दलों से एकता सरकार के गठन की अपील की थी.
इनमें से 61 सांसदों ने प्रधानमंत्री पद के लिए बैनी गैंज़ का समर्थन किया है जबकि नेतन्याहू 58 सांसदों का समर्थन ही जुटा पाने में कामयाब रहे.
एक सांसद ने तटस्थ रहने का फ़ैसला किया. नेतन्याहू ने कोरोना से निपटने के लिए छह महीने तक राष्ट्रीय आपातकालीन सरकार के गठन की पेशकश की थी.

इमेज स्रोत, Reuters
सोमवार को क्या हुआ?
राष्ट्रपति रिवलिन ने औपचारिक तौर पर ब्लू एंड वाइट पार्टी को बहुमत मिलने की घोषणा की.
कोराना वायरस के संक्रमण की समस्या की तरफ़ ध्यान दिलाते हुए राष्ट्रपति ने बैनी गैंज़ और सभी चुने हुए सांसदों से जल्द नई सरकार के गठन की अपील की. उन्होंने चेताया, "ऐसे संकट के समय में चौथा चुनाव नामुमकिन है."
बैनी गैंज़ के पास नई सरकार के गठन के लिए 28 दिनों का समय है और वे इसके बाद 14 दिनों की मोहलत और मांग सकते हैं.
बहुमत मिलने के बाद उन्होंने कहा, "मैं सभी राजनीतिक दलों के मतदाताओं और इसराइल के हर नागरिक के लिए काम करूंगा. बँटवारे और नफ़रत के वायरस के साथ-साथ मैं कोरोना वायरस से इसराइली समाज को बचाने के लिए चल रही कोशिशों की अगुआई करूंगा. ये सामान्य समय नहीं है. नेताओं को निजी स्वार्थ छोड़ देना चाहिए."

इमेज स्रोत, Israeli Presidency
इसराइल की राजनीति
बैनी गैंज़ ने बिन्यामिन नेतन्याहू की आलोचना करते हुए उनसे एकता सरकार के गठन पर सहमत होने की अपील भी की है.
उन्होंने कहा, "मौजूदा प्रधानमंत्री न्याय से बचने के लिए अवैध तरीकों का इस्तेमाल करते रहे हैं."
धोखाधड़ी और रिश्वत के तीन अलग-अलग मामलों में मंगलवार को बिन्यामिन नेतन्याहू की पेशी होनी थी.
लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण से बने हालात की वजह से इस मामले की सुनवाई अब 24 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
बीबीसी के यरूशलम संवाददाता टॉम बेटमैन का कहना है कि बैनी गैंज़् को बहुमत मिलना नेतन्याहू के लिए बहुत बड़ा झटका है लेकिन इस घटनाक्रम से इसराइल की ठहरी हुई राजनीति में बड़ा बदलाव आया है.

इमेज स्रोत, AHMAD GHARABLI/AFP via Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

















