इसराइल में मिली 9,000 साल पुरानी बस्ती के अवशेष तस्वीरों में देखिए

इसराइल में नवपाषाण काल की 9000 साल पुरानी बस्ती के अवशेष मिले हैं जिससे हज़ारों उपकरण, आभूषण, मूर्तियों, बीज और अन्य चीज़ों के अवशेष मिले हैं.

इसराइली बस्ती

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

पुरातत्वविदों का मानना है कि पश्चिमी येरुशलम से पांच किलोमीटर दूर मोत्ज़ा जंक्शन के पास मौजूद इस बस्ती में 3,000 लोग रहा करते थे.

इसराइली बस्ती

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

पुरातत्वविदों ने उत्खनन में बड़ी इमारतों के टुकड़े पाए हैं जिनमें कमरे हुआ करते थे जहां लोग रहते थे. इस बस्ती में इसके अलावा सार्वजनिक सुविधाओं, अनुष्ठान के लिए ख़ास जगहें और गलियां भी हुआ करती थीं.

चमकीला पत्थर

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

इस दौरान चमकीले पत्थर भी पाए गए हैं.

तीर

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

ऐसे तीर भी मिले हैं जिनका इस्तेमाल शिकार और संभवतः लड़ने के लिए किया जाता था.

पत्थर

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

मक़बरे समेत कई जगह पत्थर से बनी चीज़ें भी मिली हैं. शायद इनको शवों के साथ दफ़नाया जाता था. यह एक बैल जैसी आकृती है.

चेहरे की आकृति

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

यह पत्थर इंसान की शक्ल जैसा है.

कड़ा

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

पत्थर से बने विभिन्न प्रकार के कड़े भी पाए गए हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि कुछ छोटे आकार के भी कड़े मिले हैं जो बच्चे पहनते थे.

पत्थर

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

एनाटोलिया के लावे से बने ख़ास पत्थर भी यहां से मिले हैं.

इसराइली बस्ती

इमेज स्रोत, ISRAEL ANTIQUITIES AUTHORITY

इसराइल के पुरातत्व प्राधिकरण ने कहा है कि यह खोज क्षेत्र में नवपाषाण काल के बदलाव को इतिहासकारों को समझने में मदद करेगी. इससे पहले यह समझा जाता था कि यह इलाक़ा बिलकुल निर्जन रहा है.

सभी तस्वीरें इसराइल के पुरातत्व प्राधिकरण की हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)