पानी पर कारों का काफ़िला

कार्गो थीम पर पाठकों ने तस्वीरें भेजी हैं. देखिए कहां कहां यातायात के कौन से साधन होते हैं इस्तेमाल.

म्यांमार के स्थानीय मज़दूर

इमेज स्रोत, MARTIN PILKINGTON

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर भेजते हुए मार्टिन पिलकिंग्टन ने कहा है, “म्यांमार के इन्वा में बस की छत पर अपने भारी सामान को रखने की कोशिश में मज़दूर. दक्षिण पूर्वी एशिया में बसों का ऐसा इस्तेमाल अक्सर देखने को मिलता है.”
डजाबोन बाज़ार

इमेज स्रोत, SIMON COOPER

इमेज कैप्शन, सिमोन कूपर ने ये तस्वीर भेजी है और इसके साथ लिखा है, "इतना भार उठाना शारीरिक रूप से बहुत कठिन हो सकता है. ये है डोमिनिकन/हाईटियन बॉर्डर पर डजाबोन बाज़ार."
कैलीफ़ोर्निया

इमेज स्रोत, ALEXEY VERAKSA

इमेज कैप्शन, अलेक्सी वेराक्सा ने ये तस्वीर भेजी और लिखा, "यूपूएस से प्रेम तक" एक शाम जब मैं टहलने सैन फ्रांसिस्को, कैलीफ़ोर्निया निकला था तो मैंने इस ठेला ढोने वाले को सामान उतारते हुए देखा."
हो ची मिन्ह

इमेज स्रोत, JOANNE DITCHAM

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है वियतनाम के हो ची मिन्ह शहर की जहां रोज़मर्रा की ज़िंदगी में ऐसे दृश्य देखने को मिल ही जाते हैं.
साउथम्पटन

इमेज स्रोत, JASON SHRUBB

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर है साउथम्पटन में कार्गो हब की.
चालक

इमेज स्रोत, JIM GRITTON

इमेज कैप्शन, कार्गो में काम करने वाले मज़दूर कड़ी मेहनत के बाद इसी तरह आराम का मौका निकाल लेते हैं.
China

इमेज स्रोत, LUCY BEAURIN

इमेज कैप्शन, ये है पोर्ट केलांग का रास्ता. यहां चीन के लिए सामान लोड होता है.
चीन

इमेज स्रोत, SIMON BIGG

इमेज कैप्शन, चीन के चोंगकिंग के पास यांग्तज़ी नदी में ये कारगो फेरी है जिस पर कारों को ले जाया जा रहा है.
याता-यात का साधन

इमेज स्रोत, DAVID ROBINSON

इमेज कैप्शन, आधुनिक जीवन शैली के बीच ट्रांसिल्वेनिया के ग्रामीण इलाके में अभी भी यातायात के लिए घोड़ा गाड़ी का इस्तेमाल होता है.
पश्चिमी मेडागास्कार

इमेज स्रोत, HELEN JACKSON

इमेज कैप्शन, पश्चिमी मेडागास्कार में त्सिरिबिहिना नदी को पार करता हुआ राफ्ट. ये राफ्ट 90 मिनट की यात्रा में लगभग पांच वाहन ले जा सकता है.
स्टोन टाउन

इमेज स्रोत, LIZ BOAKES

इमेज कैप्शन, नांव चलाकर स्थानीय बाज़ारों तक उत्पाद पहुंचाए जा रहे हैं लेकिन पीछे एक विशाल कंटेनर जहाज दिख रहा है.
फोर्ट लाउडरडेल

इमेज स्रोत, JIM MCVEIGH

इमेज कैप्शन, जिम ने ये फोटो भेजते हुए लिखा है, "फ़ोर्ट लाउडरडेल में ये बैग जहाज़ में लोड होने का इंतज़ार कर रहे हैं, जानकारी के लिए बता दूं इनमें से मेरे बस चार बैग थे."
वैंकूवर

इमेज स्रोत, BRIDGET PERKIN

इमेज कैप्शन, ब्रिजेट पर्किन ने वैंकूवर से इस मछली पकड़ने वाले लॉज की तस्वीर खींच कर भेजी है.
इगुआना

इमेज स्रोत, DETLEF H. KLEFFMANN

इमेज कैप्शन, डेटलेफ़ एच क्लेफ़मैन ने गैलापागोस में एक इगुआना पर सवारी करते हुए एक केकड़े की तस्वीर लेकर भेजी.