तस्वीरों में कै़द, दुनिया के अलग-अलग रंग

बीते सप्ताह कुछ उम्दा तस्वीरें प्रकाशित हुईं. उनमें से हमने कुछ ख़ास को चुना है.

यह तस्वीर भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य असम की है, जहां एक बाढ़ प्रभावित गांव में दो युवतियां पानी में डूब चुके अपने घर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.

इमेज स्रोत, ANUWAR HAZARIKA / REUTERS

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर भारत के उत्तर-पूर्वी राज्य असम की है, जहां एक बाढ़ प्रभावित गांव में दो युवतियां पानी में डूब चुके अपने घर तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.
चेक गणराज्य के दूव्र क्रलोव चिड़ियाघर में एक नवजात शेर का बच्चा अपने बाड़े में कूदता हुआ कुछ यूं कैमरे में कैद हुआ.

इमेज स्रोत, DAVID W CERNY / REUTERS

इमेज कैप्शन, चेक गणराज्य के दूव्र क्रलोव चिड़ियाघर में एक नवजात शेर का बच्चा अपने बाड़े में कूदता हुआ कुछ यूं कैमरे में कैद हुआ.
लंदन में आयोजित वार्षिक परेड में एक शख़्स कुछ इस अंदाज में शामिल हुआ.

इमेज स्रोत, HENRY NICHOLLS / REUTERS

इमेज कैप्शन, लंदन में आयोजित वार्षिक परेड में एक शख़्स कुछ इस अंदाज में शामिल हुआ.
यूरोप में तेज़ गर्मी पड़ रही है. यहां लोग समुद्र के किनारे 39 डिग्री तापमान में कुछ यूं आराम फरमाते दिखे.

इमेज स्रोत, GENT SHKULLAKU / AFP

इमेज कैप्शन, यूरोप में तेज़ गर्मी पड़ रही है. यहां लोग समुद्र के किनारे 39 डिग्री तापमान में इस अंदाज़ में आराम करते दिखे.
कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में अभिनेता डोनल्ड ग्लोवर ने अपनी फ़िल्म 'द लायन किंग' के प्रीमियर के दौरान प्रशंसकों के साथ कुछ इस अंदाज में सेल्फी ली.

इमेज स्रोत, ALEXEY PAVLISHAK / REUTERS

इमेज कैप्शन, कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में अभिनेता डोनल्ड ग्लोवर ने अपनी फ़िल्म 'द लायन किंग' के प्रीमियर के दौरान प्रशंसकों के साथ कुछ इस अंदाज में सेल्फी ली.
दक्षिण अफ्रीका के डरबन में देश की सबसे बड़ी घुड़दौड़ प्रतियोगिता में एक महिलां कुछ इस अंदाज में पहुंचीं.

इमेज स्रोत, RAJESH JANITLAL / AFP

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के डरबन में देश की सबसे बड़ी घुड़दौड़ प्रतियोगिता में पहुंचीं एक महिला आकर्षण के केंद्र में रहीं.
यूक्रेन के क्रीमिया में कीचड़ स्नान की तस्वीर कुछ इस तरह कैमरे में कैद हुई.

इमेज स्रोत, ALEXEY PAVLISHAK / REUTERS

इमेज कैप्शन, यूक्रेन के क्रीमिया में कीचड़ स्नान की तस्वीर
बॉडीगार्ड और गेम ऑफ थ्रोन्स के स्टार रिचर्ड मैडैन को ग्लासगो की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.

इमेज स्रोत, JANE BARLOW / PA MEDIA

इमेज कैप्शन, बॉडीगार्ड और गेम ऑफ थ्रोन्स के स्टार रिचर्ड मैडैन को ग्लासगो की एक यूनिवर्सिटी ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया है.