रेलवे स्टेशन या आर्ट गैलरी

15 लोगों के एक ग्रुप ने स्टेशन और मालगाड़ियों के साथ-साथ आस-पास की जगहों पर भी अपनी कलाकारी दिखाई.

नैरोबी
इमेज कैप्शन, केन्या की राजधानी नैरोबी में एक रेलवे स्टेशन है जहां बॉमस्क्वाड नाम का एक कलाकार समुदाय रहता है. ये स्टेशन रोड के शोर से दूर बड़े पेड़ों और लंबी घास के बीच है जो इस समुदाय के घर जैसा है. ये स्टेशन सामान ढोने वाली मालगाड़ियों का है जिनका इस्तेमाल अब बंद हो गया है.
नैरोबी
इमेज कैप्शन, प्रबंधन ने पिछले साल बॉमस्क्वावड के तीन मूल सदस्यों को ये जगह किराए के लिए दी थी. इन लोगों ने इस जगह को एक स्टूडियों में बदल दिया. 15 लोगों के इस ग्रुप ने स्टेशन और मालगाड़ियों के साथ-साथ आस-पास की जगहों पर भी अपनी कलाकारी दिखाई.
नैरोबी
इमेज कैप्शन, यहां हर कोने में कोई न कोई पेंटिंग ज़रूर है. यहां किसी भी दिन कलाकार खड़े होते हैं और रेडियो पर गाने चलाकर कैनवास को रंगने का काम शुरू कर देते हैं. बड़ी ही बारीकी से ये कलाकार अपना काम करते हैं.
नैरोबी
इमेज कैप्शन, 26 साल के ब्रायन मुसियासिया वान्यांडे बाॉमस्क्वाड के संस्थापकों में से एक हैं. जिन्हें म्साल के नाम से बुलाया जाता है. ये मूर्ति कला, पेंटिंग, स्टीकर्स, टी-शर्ट और टैटू डिज़ाइन करने की कला में माहिर हैं.
नैरोबी
इमेज कैप्शन, वो बताते हैं, "ये मेरे लिए पहले से ही एक आंदोलन है. अब से 5-7 साल बाद मैं अपने ग्रुप बॉमस्क्वाड को केन्या में कला संस्कृति परिभाषित करते हुए देखता हूं. "उनके मुताबिक उनका ग्रुप दीवारों को स्प्रे करने के साथ-साथ कैनवास की ललित कला का भी उपयोग करता है."
नैरोबी
इमेज कैप्शन, वे कहते हैं कि उनकी शैली 'मोर अफ़्रीकन ऐंड मोर ओरिजिनल' है, जहां उन्होंने खुद को युवा अफ़्रीकियों के रूप में व्यक्त करने का एक तरीका विकसित किया है.
नैरोबी
इमेज कैप्शन, वे लोग जो सोचते हैं कि कला के सहारे जीवन नहीं गुज़ारा जा सकता है उन लोगों के लिए म्साल एक उदाहरण हैं. जब वे कॉलेज के पहले साल में थे तो उनके पिता की मृत्यु हो गई थी. तभी से उन्होंने खुद को संभाला है. उन्होंने सीखा है कि अगर मेहनत करें तो कला से भी पैसा कमाया जा सकता है.
नैरोबी
इमेज कैप्शन, 22 वर्षीय डेविड मुरीरी उन लोगों में से हैं जो अभी अपनी कला सीख रहे हैं. उनके पोर्टफोलिओ भेजने के बाद उन्हें एक इंटर्न के रूप में रख लिया गया था. एक तस्वीर पर काम करते हुए डेविड कहते हैं, "मैं रोज़ खुद को चुनौती देने की कोशिश करता हूं. यहां के कलाकारों को देखकर मैं एक नई शैली विकसित करने की कोशिश कर रहा हूं."
नैरोबी
इमेज कैप्शन, 25 साल के एलेक्स मेवांगी, जो लायन आर्ट नाम से जाने जाते हैं, अपने नए काम के बारे में बताते हैं. वो कहते हैं, मैंने नैरोबी संग्रहालय में एक चिंपैंजी को देखा और मैंने सोचा कि 'अगर चिंपांजी एक सैनिक हो तो क्या होगा?' इसलिए मैंने उसे एक हेलमेट दिया है.
नैरोबी
इमेज कैप्शन, वो बताते हैं कि बॉमस्क्वाड में सभी लोग एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं. "हम एक दूसरे का मार्ग-दर्शन करते हैं. एक-दूसरे से आइडिया बांटते हैं. हमें एक दूसरे से बातें करना और सब बांटना पसंद है. हम एक-दूसरे से सीख रहे हैं."
नैरोबी
इमेज कैप्शन, 23 वर्षीय एबरुह नडुंगु की पेंटिंग पर उनके खुश मनोबल की झलक दिखाई देती है. वे चित्र पर इशारा करते हुए कहते हैं, "लोग संघर्षों को नहीं जानते हैं लोग कुछ बिलों का भुगतान करने के लिए कई परेशानियों से गुज़रते हैं."
नैरोबी
इमेज कैप्शन, बॉमस्क्वाड के संस्थापक म्साल कहते हैं कि हम ऐसा माहौल बनाना चाहते हैं जहां बच्चे कह सकें 'मैं कलाकार बनना चाहता हूं.'