सीरियाई और ईरानी ठिकानों पर इसराइल का हमला

इसराइली हमला

इमेज स्रोत, AFP

इसराइल का कहना है कि उसने सीरिया में कई सरकारी ठिकानों को निशाना बनाया है. इसराइल ने ये भी दावा किया है कि उसने सीरिया में उसके सहयोगी ईरानी सेना के ठिकानों पर भी हमला किया है.

इसराइली सेना का कहना है कि उसने इसराइल में रॉकेट हमले के जवाब में ये कार्रवाई की है. उसका दावा है कि ये हमला ईरानी सेना ने किया था.

सीरिया का कहना है कि इस हमले में दो नागरिक मारे गए हैं. सीरिया ने ये भी दावा किया है कि उसके एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने राजधामी दमिश्क़ की ओर आ रहे ज़्यादातर मिसाइलों को मार गिराया है.

लेकिन एक अन्य रिपोर्ट में कहा गया है कि हमले में मरने वालों की संख्या ज़्यादा है.

दावे-प्रति दावे

स्थानीय रिपोर्ट्स के मुताबिक़ राजधानी दमिश्क़ में बड़े धमाकों की आवाज़ें सुनी गईं. सोशल मीडिया पर आई तस्वीरों में कई इलाक़ों में आग देखी जा सकती है.

इसराइली सेना ने दावा किया है कि मंगलवार की सुबह उत्तरी इसराइल पर सीरिया से चार रॉकेट दाग़े गए. लेकिन सही समय पर इसे सेना ने इंटरसेप्ट किया और इन्हें हवा में ही मार गिराया गया.

इसराइल ने 2011 में सीरिया में गृह युद्ध छिड़ने के बाद सैकड़ों बार हमले किए हैं. इसराइल का कहना है कि ईरानी सेना सीरिया में मोर्चाबंदी कर रही है और साथ ही लेबनान में हिज्बुल्लाह को ईरानी हथियार भी सप्लाई किए जा रहे हैं.

बुधवार के हमले के बारे में इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि ईरान के क़ुद्स फ़ोर्स और सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला किया गया है.

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 1

आईडीएफ़ ने कहा है कि हमले के दौरान सीरिया के कई एरियल मिसाइल बैटरीज़ भी नष्ट हुए हैं.

आईडीएफ़ का कहना है कि सीरिया की सरकार इन कार्रवाइयों के लिए ज़िम्मेदार है. इसराइल ने हमले को लेकर सीरिया को चेतावनी भी दी है.

ईरान की क़ुद्स फ़ोर्स ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई को सीधे रिपोर्ट करती है.

इसराइली हमला

इमेज स्रोत, AFP

इसराइल ने अपने हमले में रूसी ठिकानों और रूस में निर्मित एडवांस S-300 ज़मीन से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम को निशाना नहीं बनाया है.

रूस ने इसराइली हमले की आलोचना की है. रूस ने सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद के पक्ष में सीरियाई गृह युद्ध को मोड़ने में काफ़ी मदद की है.

हमला

सीरिया की सरकारी समाचार एजेंसी सना ने कहा है कि देश के एयर डिफ़ेंस सिस्टम ने कई मिसाइलों को रोका है और ज़्यादातर मिसाइलों को नष्ट कर दिया है.

समाचार एजेंसी सना का दावा है कि लेबनानी और फ़लस्तीनी इलाक़े से ये हमला किया है. इसराइल कई बार ऐसे हमलों के लिए लेबनान के हवाई क्षेत्र का इस्तेमाल करता है.

राजधानी दमिश्क़ में मौजूद एक ब्रितानी-सीरियाई पत्रकार डैनी मक्की ने एक फुटेज पोस्ट किया है, जिसे वो दमिश्क़ के दक्षिण में हुए इसराइली मिसाइल हमले का मानते हैं.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त, 2

सीरिया का दावा है कि इसराइली हमले में दो नागरिक मारे गए हैं.

इस बीच ब्रिटेन स्थित मॉनिटरिंग ग्रुप द सीरियन ऑब्ज़र्वेटरी फ़ॉर ह्यूमन राइट्स का कहना है कि सात विदेशी समेत 11 लड़ाके मारे गए हैं.

अभी तक ईरान ने इन हमलों के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)