ऑस्ट्रेलिया में आग के चलते लाल हुआ आसमान, करोड़ों जीव भस्म

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में बीते तीन महीने से जारी आग में पचास करोड़ से ज़्यादा जानवरों की मौत हो चुकी है.
ये आग कितनी भयावह है, इसका अंदाज़ा सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि इस आग से अब तक 1 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्र जलकर राख हो चुका है.

इमेज स्रोत, SAEED KHAN
इस आग में अब तक अठारह सौ से ज़्यादा घर तबाह हो चुके हैं और मरने वालों की संख्या दो दर्जन से अधिक हो चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
सवाल उठता है कि आख़िर इस आग की वजह क्या है और इस बार ऑस्ट्रेलिया की आग ने इतना भयावह रूप क्यों ले लिया है?

इमेज स्रोत, EPA
ऑस्ट्रेलिया के लिए जंगलों में आग लगना कोई नई बात नहीं है. लेकिन बढ़ते तापमान और सूखे की वजह से ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग हिस्सों के जंगलों में आग भड़क चुकी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
कई इलाक़ों में तापमान पचास डिग्री सेल्सियस के आसपास है और कहीं-कहीं इससे भी ज़्यादा हो जाता है. ऐसे में सूखे जंगलों में आग लगना काफ़ी सामान्य है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन साल 2019 में तापमान में बढ़ोतरी की वजह से साल के अंत में लगी आग के अब तक बुझने के आसार नज़र नहीं आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया पर एक बार फिर ज़्यादा तापमान और तेज हवाओं के चलते आग लगने का ख़तरा मंडरा रहा है.

इमेज स्रोत, EPA

इमेज स्रोत, Getty Images
ऑस्ट्रेलिया के कुछ इलाकों में आग बुझने के बाद दूसरे संकट सामने आ रहे हैं. इन समस्याओं में पानी की कमी, हवा का प्रदूषित होना शामिल है.

इमेज स्रोत, Getty Images
पानी की कमी का असर इंसान और जानवरों के बीच संघर्ष के रूप में सामने आ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में हज़ारों ऊंटों का क़त्ल किया जा रहा है. भीषण गर्मी और सूखे की वजह से ये क़दम उठाया जा रहा है. इस इलाक़े में रहने वाले लोगों का कहना है कि ये ऊंट कस्बों और इमारतों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
ऊंट पानी की तलाश में गलियों में घूम रहे हैं जिससे छोटे बच्चों और दूसरे लोगों के लिए ख़तरा पैदा हो रहा है. इसके साथ ही घोड़ों को मारे जाने की भी आशंका जताई जा रही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लेकिन इनके अलावा जंगल में आग से बचने वाले जानवरों के लिए भी आने वाले दिन ख़तरनाक साबित होने की आशंका जताई जा रही है.
विशेषज्ञों के मुताबिक़, इतने समय से जारी आग के कारण जानवरों को पेट भरने के लिए घास और पेड़-पौधों आदि की कमी हो सकती है.

इमेज स्रोत, AFP

इमेज स्रोत, Getty Images
क्या जलवायु परिवर्तन वजह है
ऑस्ट्रेलिया में कई लोग ये सवाल पूछ रहे हैं कि यह सब जलवायु परिवर्तन के कारण तो नहीं हो रहा.
वैज्ञानिकों ने कई बार चेतावनी दी है कि गर्म और शुष्क मौसम के कारण लगने वाली आग के मामले और ज़्यादा बढ़ेंगे. ऑस्ट्रेलिया के कई हिस्सों में कुछ सालों से सूखे के हालात हैं, जिससे आग पकड़ना और फैलना आसान हो जाता है.
आंकड़े दिखाते हैं कि ऑस्ट्रेलिया का तापमान 1910 के बाद से एक डिग्री सेल्सियस बढ़ गया है. ब्यूरो ऑफ मेटिअरोलजी के मुताबिक़ 1950 के बाद से तापमान ज़्यादा गर्म होना शुरू हुआ है.

ऑस्ट्रेलिया ने दिसंबर में दो बार अपने तापमान का रिकॉर्ड तोड़ा था. 17 दिसंबर को औसत अधिकतम तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
इसके अगले दिन (18 दिसंबर) तापमान 41.9 डिग्री सेल्सियस था. दोनों दिन 2013 के 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान का रिकॉर्ड टूटा था.

इमेज स्रोत, Getty Images
दिसंबर के अंत में हर राज्य में 40 डिग्री से ऊपर तापमान दर्ज किया गया था. इसमें तस्मानिया राज्य भी शामिल है जो आमतौर पर अन्य इलाक़ों के मुक़ाबले ठंडा रहता है.
गर्म हवाओं के पीछे प्राकृतिक कारण
गर्म हवाओं के पीछे का प्राकृतिक कारण हिंद महासागर द्विधुव्र की स्थिति है. इसमें समुद्र के पश्चिमी आधे हिस्से में समुद्र का सतही तापमान गर्म है और पूर्व में ठंडा है.
इन दोनों तापमानों के बीच का अंतर पिछले 60 सालों में सबसे ज़्यादा शक्तिशाली है.
इसके कारण पूर्वी अफ़्रीका में औसत से ज़्यादा बारिश हुई है और बाढ़ आई है. वहीं दक्षिण-पूर्वी एशिया और ऑस्ट्रेलिया में सूखा पड़ा है.

मौसम वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि ऑस्ट्रेलिया में गर्म तापमान और आग का ख़तरा आग भी बना रहेगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)


















