ऑस्ट्रेलिया में विकराल होती जंगल की आग पर बारिश का मरहम

वीडियो कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया में विकराल होती जंगल की आग पर बारिश का मरहम

ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में विकराल होती आग से आज हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दिलाई है.

इस आग में अबतक 24 लोगों की मौत हो गई है और हज़ारों घर तबाह हो गए हैं. आग का सबसे बुरा असर जैव विविधता के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलिया के वन जीवन पर पड़ा है.

जहां अबतक 50 करोड़ से ज़्यादा जानवर मारे गए हैं. इनमें ज़्यादातर कोआला और कंगारू हैं जो कि मुख्य रूप से ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में पाए जाते हैं.

अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आने वाले समय में ये आग और विकराल हो सकती है.

इस बीच प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पुनर्निर्माण के लिए एक दशमलव चार अरब डॉलर की सरकारी मदद का एलान किया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)