ऑस्ट्रेलिया के लिए चुनौती बनी जंगलों की आग
सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स और विक्टोरिया के जंगलों में आग लगी है. इससे अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 12 सौ से ज़्यादा घर राख हो चुके हैं.
हज़ारों लोग न्यू साउथ वेल्स छोड़ चुके हैं.
प्रभावित लोगों को बाहर निकालने के काम को राज्य का अब तक सबसे बड़ा अभियान बताया जा रहा है. सिडनी और कैनबरा जाने वाली सड़कों पर कारों की कतार है.
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी आग का धुआं दो हज़ार किलोमीटर दूर बसे न्यूज़ीलैंड के साउथ आइलैंड तक दिखाई दे रहा है. इसी पर देखिए हमारी ख़ास पेशकश.
बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)