न्यूज़ीलैंड: जब ज्वालामुखी फट पड़ा

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Michael Schade / Twitter

न्यूज़ीलैंड के व्हाइट आईलैंड में सोमवार को एक ज्वालामुखी विस्फोट हुआ. जब यह विस्फोट हुआ तब ज्वालामुखी के मुंहाने पर कई पर्यटक मौजूद थे.

मंगलवार तक कई लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई थी. कई लोग लापता हैं जबकि तकरीबन 30 लोग गंभीर रूप से झुलसे हैं.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Reuters

एक पर्यटक माइकल शाडे ने एक तस्वीर (ऊपर और नीचे की तस्वीरें) ट्वीट की थी और कहा था, "हे भगवान, 2001 के बाद पहली बार न्यूज़ीलैंड के व्हाइट आईलैंड में ज्वालामुखी विस्फोट हुआ."

"20 मिनट पहले मैं और मेरा परिवार वहां से आए थे. हम अपनी बोट पर इंतज़ार कर रहे थे तभी हमने यह देखा."

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Michael Schade / Twitter

विस्फोट से पहले टूर गाइड को लोगों को वहां से बाहर निकालते देखा जा सकता था.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Michael Schade / Twitter

ऑकलैंड के बचाव हेलीकॉप्टर ने जो आसमान से तस्वीर ली थी उसमें ज्वालामुखी देखा जा सकता था.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, EPA / Auckland Rescue Helicopter Trust

न्यूज़ीलैंड के भूवैज्ञानिक और परमाणु विज्ञान संस्थान (जीएनएस) द्वारा जारी वीडियो में ज्वालामुखी से राख और भाप उठते देखी जा सकती थी.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, EPA / GNS

जीएनएस की तस्वीर (नीचे वाली) में विस्फोट से पहले ज्वालामुखी को देखा जा सकता है.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Reuters / GNS Science

नीचे वाली तस्वीर में व्हाइट आईलैंड से 40 किलोमीटर दूर कॉस्टगार्ड के बचाव दल की नाव को देखा जा सकता है.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

उत्तरी आईलैंड की मुख्य भूमि पर बचावकर्मियों ने पीड़ितों का इलाज किया.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Reuters

मंगलवार को व्हाइट आईलैंड के ज्वालामुखी से भाप उठते देखी जा सकती थी.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

न्यूज़ीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने वॉकाटाने के मेयर जूडी टर्नर के साथ प्रेस कॉन्फ़्रेंस की.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रधानमंत्री अर्डर्न ने कहा कि उनकी पीड़ित परिवारों से सहानुभूति है.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

प्रधानमंत्री ने वोकाटाने के अग्निशमन स्टेशन के कर्मचारियों से भी मुलाक़ात की.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

वोकाटाने में झंडे को आधा झुका भी देखा जा सकता था.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

सिडनी में ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने विदेश मंत्री मेरिस पेन के साथ मीडिया को संबोधित किया. ऑस्ट्रेलिया के 24 लोग इसमें प्रभावित हुए हैं.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Getty Images

टॉरुंगा के तट पर लोगों ने पीड़ितों को श्रद्धांजली दी. इस दौरान वो जहाज़ भी खड़ा था जो पर्यटकों को व्हाइट आईलैंड लेकर आया था.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, EPA

व्हाइट आईलैंड को वकारी भी कहा जाता है. इस द्वीप पर देश के सबसे सक्रीय ज्वालामुखी हैं.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, AFP

पर्यटक रॉन नील ने जनवरी 2017 में इस द्वीप का दौरा किया था और नीचे दी गईं तस्वीरें ली थीं.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Ron Neil

नील ने कहा था, "ज्वालामुखी तक जाने के लिए हमें गैस मास्क और हेलमेट पहनने पड़े थे."

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Ron Neil

गैस मास्क पहने हुए नील.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Ron Neil

नील कहते हैं कि उन्हें उस दिन द्वीप पर इसीलिए जाने की अनुमति थी क्योंकि विस्फोट का ख़तरा उस दिन बेहद कम था.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Ron Neil

हालांकि, नील कहते हैं कि उस वक़्त सल्फर का धुआं सांस लेने में दिक़्क़त पैदा कर रहा था.

न्यूज़ीलैंड ज्वालामुखी

इमेज स्रोत, Ron Neil

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)