इंग्लैंडः तस्वीरों में देखें प्रकृति की अद्वितीय सुंदरता

प्रकृति अपने आप में अद्वितीय सुंदरता समेटे हुए होती है. ये तस्वीरें इसके प्रमाण हैं. सभी तस्वीरें इंग्लैंड की हैं, जिन्हें बीबीसी को इसके पाठकों ने भेजी हैं.

यह तस्वीर शेफील्ड के मोर हॉल रिज़र्वॉयर (जलाशय) की है, जिसे जेन गॉडफ्रे ने ली है.

इमेज स्रोत, JANE GODFREY

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर शेफील्ड के मोर हॉल रिज़र्वॉयर (जलाशय) की है, जिसे जेन गॉडफ्रे ने ली हैं.
यह तस्वीर ईस्ट ससेक्स की है, जिसे केविन फनल ने बीबीसी को भेजी है.

इमेज स्रोत, KEVIN FUNNELL

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर ईस्ट ससेक्स की है, जिसे केविन फनल ने बीबीसी को भेजी है.
यह तस्वीर लीसेस्टरशायर के न्यूटाउन लिनफोर्ड की है, जिसे वीना महाराज ने ली है.

इमेज स्रोत, VEENA MAHARAJ

इमेज कैप्शन, यह तस्वीर लेस्टरशायर के न्यूटाउन लिनफोर्ड की है, जिसे वीणा महाराज ने ली हैं.
लंदन के लंदन आई के सामने की इस तस्वीर को मारसिया सोरेल ने अपने कैमरे में कैद किया है

इमेज स्रोत, MARCIA SORRELL

इमेज कैप्शन, लंदन आई के सामने की इस तस्वीर को मारसिया सोरेल ने अपने कैमरे में कैद किया है
वूस्टरशायर के सीवर्न स्टोक की यह तस्वीर जेम्स स्वेन ने ली है.

इमेज स्रोत, JAMES SWAIN (@JSWAIN_MEDIA)

इमेज कैप्शन, वूस्टरशायर के सीवर्न स्टोक की यह तस्वीर जेम्स स्वेन ने ली हैं.
उत्तरी यॉर्कशायर के फाउंटेंस ऐबी की यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद की है स्टीव दवे ने.

इमेज स्रोत, STEVE DAVEY

इमेज कैप्शन, उत्तरी यॉर्कशायर के फाउंटेंस ऐबी की यह तस्वीर अपने कैमरे में कैद की हैं स्टीव डेव ने.
नॉर्थ डेवन के समुद्र किनारे की यह तस्वीर ली हैं सुज़ी हिल-हेम्स ने.

इमेज स्रोत, SUSIE HILL-HAIMES

इमेज कैप्शन, नॉर्थ डेवन के समुद्र किनारे की यह तस्वीर ली हैं सुज़ी हिल-हेम्स ने.