अफ्रीका: तस्वीरें, जिस पर आपकी आंखें थम जाएंगी

ये तस्वीरें 15 से 21 नवंबर के बीच की हैं, जो अफ्रीका के विभिन्न घटनाक्रमों को दर्शाती हैं.

अफ्रीका

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, आ अब लौट चलें... एक मछुआरा कुछ इस तरह अपने काम से लौटता हुआ कैमरे में क़ैद हुआ. तस्वीर अबिदजान की है.
ब्यूटी कॉन्टेस्ट

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ब्यूटी कॉन्टेस्टः मिस नैप्पी नाम के इस कॉन्टेस्ट में युवतियों ने कुछ इस तरह अपना जलबा बिखेरा. अफ्रीका में फ्रेंच बोलने बाले लोग नैप्पी शब्द का इस्तेमाल बालों की प्राकृतिक सुंदरता के लिए करते हैं.
अफ्रीका में चुनाव

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, रविवार को हुए चुनाव से पहले की यह तस्वीर है, जिसमें राष्ट्रपति पद के लिए 12 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
बाल दिवास

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, मोरोक्को सिटी में बच्चों ने कुछ इस तरह विश्व बाल दिवस मनाया.
काइरो फिल्म फेस्टिवल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, काइरो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल की चकाचौंध में मिस्र की अभिनेत्री मेनना शालबी को ट्यूनीशियाई अभिनेत्री हेंड साब्री ने उनके बेहतरीन कामों के लिए पुरस्कृत किया.
सहारा रेगिस्तान

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, हिंसा की घटनाओं की वजह से तीन साल के अंतराल पर सहारा रेगिस्तान में दो दिवसीय उत्सव का आयोजन किया गया था.
खेती

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, जिम्बाब्बे के किसान ने मक्के की खेती शुरू की.
प्रवासी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका में प्रवासियों ने बीते शुक्रवार को केप टाउन में मेथोडिस्ट चर्च में शरण ली. वे चाहते हैं कि हाल ही में हुई हिंसा के कारण उन्हें दूसरे देशों में रहने दिया जाए.
साइकिल रेस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, दक्षिण अफ्रीका के मुख्य शहर जौहनसबर्ग में साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जो 94.7 किलोमीटर लंबी थी. इस दौरान मंडेला ब्रिज का नज़ारा कुछ इस तरह का दिखा.