चिली में प्रदर्शन: मेट्रो किराए में बढ़ोतरी से लोग नाराज़

इमेज स्रोत, Reuters
चिली की राजधानी सैंटियागो में मेट्रो किराया बढ़ाने के ख़िलाफ़ हिंसक प्रदर्शन हुए, जिसके चलते आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है.
प्रदर्शनकारियों में हाई स्कूल और विश्वविद्यालय के कई छात्र शामिल हैं. प्रदर्शनकारी अंदर घुस गए, कई भूमिगत स्टेशनों पर हमला किया, आगजनी की और यातायात बाधित किया. इसके कारण पूरे शहर में काफ़ी नुक़सान हुआ और हज़ारों यात्रियों को परिवहन नहीं मिला.
टेलीविज़न के दृश्यों में नज़र आ रहा है कि प्रदर्शनकारी पत्थर फेंक रहे हैं, पुलिस वाहनों पर हमला कर रहे हैं और कम से कम एक बस में आग लगा दी गई. दंगा रोधी पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और कुछ प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया जो किराया वृद्धि के ख़िलाफ़ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं.
अशांति देश में असमानता को दर्शाती है. यह लैटिन अमरीका के सबसे धनी देश में से एक है लेकिन यहां सबसे अधिक असमानता भी है. चिली में विशेषकर सैंटियागो में रहने के ख़र्च के बारे में भी शिकायतें बढ़ रही हैं. यहां लगभग 60 लाख लोग रहते हैं और आर्थिक सुधारों के लिए अपील की जा रही है.
राष्ट्रपति सेबैस्टियन पनेरा ने टेलीविज़न पर कहा कि आपात स्थिति का उद्देश्य सामान्य व्यवस्था और निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करना है. इस उपाय के तहत प्रशासन को लोगों की गतिविधियों को प्रतिबंधित करने और उनके एकत्र होने के अधिकार पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी गई है.

इमेज स्रोत, Reuters
उन्होंने कहा कि सरकार "किराए में वृद्धि से प्रभावित लोगों की तकलीफ़ को कम करने के लिए एक वार्ता भी करेगी."
इस महीने की शुरुआत में सरकार ने, व्यस्त समय के दौरान एक बार की यात्रा के लिए किराया 1.17 अमरीकी डॉलर (0.90 पाउंड) कर दिया. बिजली की अधिक कीमत और मुद्रा के कमज़ोर होने के कारण किराए में बढ़ोतरी की बात कही गई है.
रेडियो एग्रीकल्चर से पूर्व में बातचीत में राष्ट्रपति सेबैस्टियन पनेरा ने कहा कि प्रदर्शन करना एक चीज़ है और दूसरा है तोड़फोड़, जो हम देख रहे हैं. यह विरोध नहीं है, यह अपराध है."
यह अभी तत्काल स्पष्ट नहीं हुआ है कि कितने लोगों को हिरासत में लिया गया है या घायल हैं. प्रदर्शन के अलावा अधिकारियों ने बताया कि वे किराए में की गई बढ़ोतरी वापस नहीं लेंगे.
चिली सरकार ने इसे हिंसा और तोड़फोड़ का कृत्य करार दिया जिसे संगठित समूहों द्वारा अंजाम दिया गया. सरकार ने स्टेट सिक्योरिटी लॉ लागू किया है जो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के दोषी पाए जाने वाले को कठोर सज़ा का प्रावधान है.

इमेज स्रोत, Reuters
रातभर विरोध प्रदर्शन जारी रहा. इस दौरान लोगों ने बर्तन बजाकर विरोध किया और यातायात में व्यवधान पहुंचाया.
ऊर्जा कंपनी एनेल चिली ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सैंटियागो में स्थित उसके कॉर्पोरेट मुख्यालय में आग लगा दी. कंपनी ने बताया कि उसके कामगारों को बाहर निकाला गया और इसमें कोई भी घायल नहीं हुआ है.
शुक्रवार के विरोध प्रदर्शन के बाद, मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि तोड़फोड़ की वजह से सभी लाइनों पर कम से कम दो दिनों तक परिचालन बंद रखा जाएगा. इसके कारण सिस्टम को सुरक्षित रूप से संचालित करना असंभव हो गया था. क्षति का अनुमान 700,000 डॉलर का है जिसमें टूटे निगरानी कैमरे और अन्य उपकरण शामिल हैं.

इमेज स्रोत, AFP
सैंटियागो की भूमिगत मेट्रो प्रणाली को लैटिन अमरीका के सबसे आधुनिक परिवहनों में से एक माना जाता है, जिसमें 140 किमी (86 मील) ट्रैक और 136 स्टेशन हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













