मेक्सिको से होकर अमरीका में घुसना चाहते थे 311 भारतीय: राजदूत

इमेज स्रोत, Reuters
मेक्सिको से 300 से ज़्यादा भारतीयों को वापस डिपोर्ट किए जाने की भारत में मेक्सिको के राजदूत ने पुष्टि की है.
फेडरिको सालास ने बीबीसी पंजाबी सेवा के संवाददाता अरविंद छाबड़ा से कहा कि ये लोग अवैध रूप से मेक्सिको में घुसे थे और यहां से संभवत: अमरीका जाने की फ़िराक़ में थे.
उन्होंने कहा, "हम बतौर टूरिस्ट या कारोबारी भारतीयों का मेक्सिको में स्वागत करते हैं लेकिन यहां अवैध तरीक़ों से आने की कोशिश मत कीजिए. अन्य देशों की तरह हमारे यहां भी प्रवासन के क़ायदे-क़ानून हैं और हम उनका पालन करते हैं."

इमेज स्रोत, Reuters
शनिवार सुबह 'द इंडियन एक्सप्रेस' ने पहले पन्ने पर मेक्सिको से डिपोर्ट करके भारत भेजे गए लोगों की आपबीती छापी है.
अख़बार ने लिखा कि इन लोगों को इक्वाडोर तक विमान से और उसके बाद सड़क और हवाई मार्ग के इस्तेमाल से कोलंबिया, ब्राज़ील, पेरू, पनामा, कोस्टारिका, निकारगुआ, होंडुरस और ग्वाटेमाला से होते हुए मेक्सिको लाया गया.
इन लोगों ने अख़बार को बताया कि वीज़ा एजेंट्स उनसे 15-20 लाख रुपये प्रति व्यक्ति मांग रहे थे. लेकिन फिर उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखे और उन लोगों के बारे में सुना जो ऐसे ही तरीक़ों से सफलतापूर्वक अमरीका पहुंच गए थे.
हालांकि उन्हें अंदाज़ा नहीं था कि उन्हें जंगलों में बिना खाए-पिए सफ़र करना होगा.
उन्होंने कई हफ़्ते सस्ते होटलों में ठहरते हुए गुज़ारे. इस दौरान उन्हें बीमारियां, प्यास और जंगल के पैदल सफ़र जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ा. इनमें से एक शख़्स के हवाले से अख़बार ने लिखा है कि पनामा के जंगलों से गुज़रते हुए उन्हें अपनी कमीज़ का पसीना भी निचोड़कर पीना पड़ा.

पढ़ें


इमेज स्रोत, Reuters
अख़बार ने लिखा है कि ये नौजवान पंजाब और हरियाणा से हैं, बेरोज़गार हैं और ज़्यादातर का संबंध किसान परिवार से हैं.
भारत में मेक्सिको के राजदूत फेडरिको सालास का कहना है कि ये सभी ज़रूरी दस्तावेज़ों के बिना अवैध रूप से मेक्सिको पहुंचे थे. इसलिए उन्हें वापस भेजा गया और ऐसा भारतीय दूतावास और अधिकारियों की जानकारी में किया गया.
उन्होंने कहा, "इस वक़्त पूरी दुनिया में अप्रत्याशित संख्या में प्रवासी हैं. इस मामले में इन लोगों को पहले लैटिन अमरीका, फिर मेक्सिको और फिर अमरीका ले जाने की कोशिश थी. मेक्सिको सरकार इस तरह की कई घटनाओं से रूबरू होती रही है जिसमें प्रवासी ख़ुद मानव तस्करी के पीड़ित होते हैं."
उन्होंने बताया कि मेक्सिको के ज़रिये अमरीका में पहुंचने की अवैध कोशिशें अकसर होती रही हैं क्योंकि अमरीका में अवैध प्रवेश के दूसरे तरीक़े बहुत कम हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















