ड्रग्स सप्लाई के लिए बना डाली अमरीका से मेक्सिको तक सुरंग

इमेज स्रोत, Photo of the deep tunnelImage copyrightHOMELAND SE
अमरीकी अधिकारियों ने अमरीका के ऐरिज़ोना में ड्रग्स की तस्करी के लिए बनाई गई एक सुंरग ढूंढी है.
क़रीब 180 मीटर लंबी ये सुरंग अमरीका के सैन लुई शहर में एक पुराने केएफ़सी रेस्तरां के एक बेसमेंट में है जो मेक्सिको के लुइस रिओ कोलोराडो शहर के एक घर तक जाती है.
अधिकारियों ने पिछले हफ़्ते इस सुरंग का पता लगाया और दक्षिणी ऐरिज़ोना में स्थित उस बिल्डिंग के मालिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है.
केवाईएमए न्यूज़ के मुताबिक इवान लोपेज़ नाम के संदिग्ध के पकड़े जाने के बाद अमरीकी अधिकारियों को अलर्ट किया गया था.
बताया जा रहा है कि खोजी कुत्तों ने पुलिस अधिकारियों को लोपेज़ की उस गाड़ी तक पहुंचाया, जिसमें नशीली दवाओँ से भरे दो डिब्बे रखे हुए थे.
इनकी अनुमानित कीमत सात अरब रुपये से ज़्यादा है.
जांचकर्ताओं का कहना है कि इन डिब्बों में 21 किलोग्राम हेरोइन, छह ग्राम कोकीन, तीन किलोग्राम फ़ेंटानिल और 118 किलो मेथामफ़ेटमिन थी.
जांचकर्मियों ने लोपेज़ के घर और पुराने केएफ़सी की छानबीन की और पाया कि सुरंग का रास्ता केएफ़सी के किचन से होकर जाता है.

इमेज स्रोत, HOMELAND SECURITY INVESTIGATIONS/YUMA SECTOR BP
ड्रग्स के ठिकाने
यह सुरंग 22 फ़ीट गहरी, पांच फ़ीट ऊंची और तीन फ़ीट चौड़ी है. अधिकारियों का कहना है कि सुरंग मेक्सिको के एक घर में बिस्तर के नीचे जाकर ख़त्म होती है.
माना जा रहा है कि सुरंग में मिली ड्रग्स को एक रस्सी के जरिए बाहर निकाला जा चुका है.
ये पहली बार नहीं है जब ड्रग्स के छिपे ठिकानों को इस तरह खोजा गया है. दो साल पहले कैलिफ़ोर्निया के सैन डिएगो में भी अधिकारियों ने 2,600 फ़ीट लंबी सुरंग ढूंढ़ी थी.

इमेज स्रोत, Tunnel lined with wood planksImage copyrightHOMELA
अधिकारियों के मुताबिक ये अब तक ढूंढी गई सबसे लंबी सुरंग थी जिसे चरस और कोकीन जैसे मादक की ख़रीद और बिक्री के लिए इस्तेमाल किया जाता था.
जुलाई में अकेले यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने अमरीका-मेक्सिको की सीमा पर बने चेकपॉइंट्स से 14 किलो हेरोइन, 327 मेथामफ़ेटमिन और 1,900 किलोग्राम चरस बरामद किया था.
ये भी पढ़ें: मुझ पर महाभियोग लगा तो बाज़ार गिर जाएगा: ट्रंप
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












