कश्मीरियों का मुद्दा मालदीव में उठा, भिड़े भारत-पाक प्रतिनिधि

इमेज स्रोत, Rajya Sabha Tv
मालदीव की राजधानी माले में आयोजित चौथे साउथ एशियन स्पीकर्स समिट में भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच तीखी झड़प हुई है.
भारत की ओर से राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश नारायण सिंह, लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और पाकिस्तान की ओर से सीनेटर क़ुर्तुलऐन मर्री तथा पाक नेशनल असेम्बली के डिप्टी स्पीकर क़ासिम सूरी इस समिट में मौजूद थे.
समिट में पाकिस्तान ने जम्मू कश्मीर में आर्टिकल 370 को ख़त्म किए जाने का मुद्दा उठाने की कोशिश की.
क़ासिम सूरी ने कहा कि 'कश्मीरियों पर हो रहे अत्याचार की अनदेखी नहीं की जा सकती.'
इस पर फौरन कड़ी आपत्ति जताते हुए हरिवंश सिंह ने कहा, ''हम यहां भारत के आंतरिक मुद्दे को उठाए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराते हैं. हम इस मंच का राजनीतिकरण करने की कोशिश को भी खारिज़ करते हैं.''
इस पर हरिवंश नारायण सिंह को टोकते हुए पाकिस्तान की प्रतिनिधि क़ुर्तुलऐन मर्री ने कहा, ''पाकिस्तान खुद चरमपंथ का शिकार है, आप इस तरह की टिप्पणी कैसे कर सकते हैं. चरमपंथ की वजह से हमने सबसे ज़्यादा लोग खोए हैं.''

इमेज स्रोत, Rajya Sabha tv
भारत और पाकिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच माले की समिट में ये बहस ऐसे समय हुई है जब जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी बनाने के बाद कश्मीर घाटी में तनाव बना हुआ है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त
इसके विरोध में पाकिस्तान में रैलियां और विरोध प्रदर्शन हुए हैं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान भी कह चुके हैं कि वो इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












