NRC को इमरान ख़ान ने बताया बड़ी योजना का हिस्सा

इमरान ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में जारी राष्ट्रीय नागरिकता सूची को मोदी सरकार की बड़ी योजना का हिस्सा बताते हुए नस्लीय सफ़ाया कहा है.

एक ट्वीट में इमरान ख़ान ने कहा, "भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया में आ रही मोदी सरकार की मुसलमानों के नस्लीय सफ़ाये की रिपोर्टों से दुनिया भर में चिंता पैदा होनी चाहिए कि कश्मीर पर अवैध क़ब्ज़ा मुसलमानों को निशाना बनाने की व्यापक नीति का हिस्सा है."

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया की एनआरसी से जुड़ी ख़बरों के लिंक भी ट्वीट किए हैं.

भारत के जम्मू और कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद से ही इमरान ख़ान लगातार कश्मीर के मुद्दे को उठा रहे हैं. इमरान ख़ान कह चुके हैं कि वो कश्मीर के लोगों के एंबेस्डर के तौर पर काम करते रहेंगे.

सुनंदा पुष्कर

इमेज स्रोत, Getty Images

शशि थरूर पर क़त्ल का केस चलाने की मांग

कांग्रेस सांसद शशि थरूर पर दिल्ली पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने और क्रूरता करना का मुक़दमा दर्ज कर रखा है.

शनिवार को दिल्ली पुलिस ने अदालत से शशि थरूर पर आत्महत्या के लिए उकसाने या फिर क़त्ल के मुक़दमा चलाने की मांग की.

थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की साल 2014 में संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली के एक होटल में मौत हो गई थी.

दिल्ली पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में क़त्ल के सबूत मिले हैं. शशि थरूर हमेशा से ही इन आरोपों को ख़ारिज करते रहे हैं. वो ज़मानत पर हैं.

लालू की पुरानी फोटो

इमेज स्रोत, TWITTER@LALUPRASADRJD

इमेज कैप्शन, लालू प्रसाद यादव की फ़ाइल तस्वीर

लालू की तबीयत हुई ख़राब

चारा घोटाला मामले में दोषी क़रार दिए जाने के बाद से 2017 से जेल में बंद राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू यादव की तबीयत ख़राब हो गई है.

उनका रांची के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में इलाज चल रहा है.

अस्पताल के मुताबिक़ 71 वर्षीय लालू यादव की हालत स्थिर नहीं है. उनकी किडनी सही से काम नहीं कर रही हैं और ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर का स्तर भी ऊपर-नीचे हो रहा है.

श्रीनगर में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, श्रीनगर में प्रदर्शन करते लोग

इस्लामिक देशों के समूह का कश्मीर पर बयान

इस्लामिक देशों के समूह ओआईसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो कश्मीर के हालात पर नज़र रखे हुए है.

ओआईसी ने कहा है कि वो कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के तहत अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त स्थिति संयुक्त राष्ट्र पर्यवेक्षित जनमत संग्रह के माध्यम से इसके अंतिम निपटान की पुष्टि करता है.

ओआईसी ने भारत प्रशासित कश्मीर से तुंरत कर्फ्यू हटाने और संचार सेवाएं बहाल करने की मांग की है. ओआईसी ने कहा है कि कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत ही किया जाना चाहिए.

सीरिया

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इदलिब को गृह युद्ध ने बर्बाद कर दिया है

सीरिया में हवाई हमला, चालीस की मौत

अमरीका की सेना का कहना है कि उसने सीरिया में विद्रोहियों के क़ब्ज़े वाले इदलिब प्रांत में अल क़ायदा चरमपंथियों पर हमला किया है.

क्षेत्र से आ रही ख़बरों के मुताबिक़ हवाई हमले में 40 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.

हमले में जिहादी नेताओं की एक बैठक को निशाना बनाया गया था. इसमें अल क़ायदा से जुड़े हुर्रास-अल-दीन समूह के लोग भी शामिल थे.

अमरीका पहले भी इस क्षेत्र में हवाई हमले करता रहा है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो सकते हैं.)