जूलियन असांज की गिरफ़्तारी की इनसाइड स्टोरी

जूलियन असांजे

इमेज स्रोत, AFP

    • Author, ह्यूगो बचेगा
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़, लंदन

बीते सात वर्षों से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे को गुरुवार को गिरफ़्तार कर लिया गया.

इक्वाडोर ने इस पर कहा कि दूतावास में उनके प्रवास को ख़त्म करने के फ़ैसले के पीछे लंबे समय से उनके साथ रिश्तों में आई तल्खी को बताया गया और साथ ही उन पर अनुचित व्यवहार, अन्य देशों के मामलों में हस्तक्षेप और जासूसी करने का आरोप भी लगाया.

बीते सात सालों से जूलियन असांज सेंट्रल लंदन के पॉश इलाके में स्थित इक्वाडोर दूतावास के एक छोटे से कमरे में अपनी बिल्ली के साथ रह रहे थे. दफ़्तरनुमा इस कमरे को उनके बेडरूम की शक्ल दी गई थी.

कमरे में एक बिस्तर, लैंप, कंप्यूटर, छोटा रसोई-घर, शॉवर और एक ट्रेडमिल था.

julian assange, जूलियन असांजे, Pamela Anderson, पामेला एंडरसन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अभिनेत्री पामेला एंडरसन के साथ विकीलीक्स के जूलियन असांजे की 12 मार्च 2017 को लंदन में खींची गई तस्वीर

47 वर्षीय असांज के यहां रहने के दौरान लेडी गागा, पामेला एंडरसन जैसे कई लोग उनसे मिलने आए और उन्होंने एक छोटी सी बालकनी से लोगों को संबोधित भी किया और न्यूज़ कॉन्फ्रेंस भी बुलाई.

लेकिन 2017 में राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो के सत्ता में आने के बाद से असांजे और इक्वाडोर रिश्तों में खटास आनी शुरू हो गई.

julian assange, जूलियन असांजे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इक्वाडोर दूतावास की बालकनी से लोगों को संबोधित करते हुए जूलियन असांजे

बीते वर्ष यह तब और स्पष्ट हुआ जब असांज को यहां रहने के लिए लिखित नियम कायदे की एक लिस्ट थमाई गई. उन्हें बताया गया कि उन्हें वहां रहने पर इंटरनेट का बिल, खाना, कपड़ा साफ़ करने के खर्च का भुगतान करना होगा. अपनी बिल्ली का बेहतर ख्याल रखना होगा और बाथरूम को साफ़ रखना होगा.

इससे यह अनुमान लगया जाने लगा कि इक्वाडोर अब उनसे पल्ला झाड़ना चाहता है.

फिर गुरुवार को, राष्ट्रपति मोरेनो ने ट्विटर पर कहा कि असांज के 'असभ्य और आक्रामक बर्ताव' से सरकार की सहनशीलता अपने चरम पर पहुंच गई है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: तीसरे पक्ष की सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट X समाप्त

उन पर 'अंतरराष्ट्रीय समझौतों और दैनिक जीवन के प्रोटोकॉल' को बार-बार तोड़ने का आरोप लगाते हुए, उन्होंने अचानक ही असांज की राजनयिक शरण को ख़त्म किये जाने की घोषणा कर दी.

बाद में और भी कई बातें सामने आईं जब विदेश मंत्री जोस वैलेंसिया ने कांग्रेस को बताया कि असांज एक मोबाइल का इस्तेमाल कर रहे हैं जो दूतावास में रजिस्टर्ड नहीं है, वो दूतावास के कर्मचारियों को अमरीकी जासूस कह कर बार-बार उनका अपमान कर रहे थे, और मना किए जाने के बावजूद अपने स्केटबोर्ड पर चलते हुए और फ़ुटबॉल खेलते हुए दूतावास की मूलभूत सुविधाओं को नुकसान पहुंचा रहे थे.

सफ़ाई कर्मचारी वेलेंसिया ने कहा, दूतावास में शुरू से ही वो अनुचित रूप से गंदे रहते थे.

नाम नहीं बताने की शर्त पर इक्वाडोर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने समाचार एजेंसी एपी से बताया कि अन्य मुद्दों में 'असांज का हफ़्ते भर नहीं नहाना', 'सफ़ाई नहीं रखने की वजह से पैदा हुई दांत की समस्या' शामिल है.

इक्वाडोर की गृह मंत्री मारिया पाउला रोमो

इमेज स्रोत, TWITTER @Min Interior Ecuador

इमेज कैप्शन, इक्वाडोर की गृह मंत्री मारिया पाउला रोमो

दूतावास की दीवारों पर मल डालने का आरोप

इक्वाडोर की गृह मंत्री मारिया पाउला रोमो ने तब शिकायत की थी कि असांज 'दूतावास की दीवारों पर मल डालने'जैसी अजीबो गरीब हरकते किया करते थे.

लेकिन बीते हफ़्ते उनसे मिलने गए उनके एक मित्र वॉन स्मिथ ने रॉयटर्स को बताया कि असांज ने ऐसे किसी भी आरोपों का खंडन किया है.

स्मिथ ने कहा, "जूलियन तनाव में रहे हैं लेकिन जब-जब मैं उनसे मिला हूं, मैंने उनके दिमाग को संतुलित पाया है. मुझे नहीं लगता कि वो सनकी हैं."

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक उनके एक दोस्त का हवाला देते हुए लिखा कि असांज बहुत हतोत्साहित हो गए थे और वहां स्थित राजनयिक, जिनमें से कई को नए राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो ने रखा है, उनके व्यवहार से थक गए थे.

जूलियन असांजे

इमेज स्रोत, AFP

जासूसी का संदेह

राष्ट्रपति मोरेनो ने पद संभालने के फौरन बाद ही असांज की ऑनलाइन गतिविधियों में कटौती करने का आदेश दिया था. इसी वर्ष जनवरी में जब विकीलीक्स ने वेटिकन के डॉक्यूमेंट जारी किए तो उन्होंने ने यह भी कहा कि असांजे ने 'अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने के नियम का उल्लंघन किया है.'

उन्होंने कहा कि, अन्य मामलों ने इस संदेह की पुष्टि की है कि असांजे आज भी विकीलीक्स से जुड़े हुए हैं.

julian assange, जूलियन असांजे, विकीलीक्स

इमेज स्रोत, Getty Images

राष्ट्रपति ने असांज पर उन 'इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों' को लगाने का आरोप लगाया जिसकी दूतावास में मनाही है. साथ ही उन्होंने असांज पर दूतावास की सुरक्षा फ़ाइलों तक पहुंचने का आरोप भी लगाया.

यह भी संदेह है था कि विकीलीक्स एक ऐसी बेनाम साइट से जुड़ा हुआ है , जिस पर यह लिखा गया था कि इक्वाडोर राष्ट्रपति के भाई की विदेश में एक कंपनी है. इस वेबसाइट पर लीक कंटेंट में राष्ट्रपति मोरेनो और उनके परिवार की निजी तस्वीरें भी शामिल थीं.

मोरेनो ने इन आरोपों से सरासर इनकार करते हैं.

julian assange, जूलियन असांजे

इमेज स्रोत, Reuters

वेलेंसिया ने कहा कि जनवरी में असांज ने इक्वाडोर के राजदूत को बताया था कि उन्होंने एक पैनिक बटन लगाया है ताकि जब उन्हें यह लगे कि उनका जीवन ख़तरे में है तो वो उसे सक्रिय कर सकें.

एपी के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि उससे उनका क्या मतलब था लेकिन जब गुरुवार को उन्हें गिरफ़्तार किया तो उस ऑपरेशन के दौरान असांज को उनके कमरे में जाने से रोकने को लेकर ब्रिटिश अधिकारी चौकन्ना थे.

असांज पर यह भी आरोप है कि उन्होंने कम-से-कम एक बार ऑफिस समय के दौरान ही कथित तौर पर तेज़ आवाज़ में गाना बजाया था, जिससे वहां काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी हुई थी. यह भी आरोप है कि वो जानबूझकर दूतावास के कैमरों को बंद कर देते थे.

वेलेंसिया ने बताया कि दूतावास में 2012-2018 के दौरान असांजे के रहने का खर्च 45 करोड़ रुपये (6.5 मिलियन डॉलर) आया है.

असांजे की इक्वाडोर की नागरिकता भी तत्काल निलंबित कर दी गई थी.

इक्वाडोर दूतावास

इमेज स्रोत, AFP

असांज दूतावास में कैसे पहुंचे?

स्वीडन में एक बलात्कार के आरोप में प्रत्यर्पण से बचने के लिए शरण मांगने के बाद असांज बतौर ऑस्ट्रेलियाई नागरिक इक्वाडोर के दूतावास में 2012 से रह रहे थे. हालांकि बलात्कार के आरोपों से उन्होंने हमेशा इनकार किया है.

उन्हें तात्कालिक राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने सुरक्षा प्रदान की थी. वामपंथी नेता राफेल खुद विकिलीक्स के बड़े समर्थक रहे हैं.

जूलियन असांजे अपनी बिल्ली के साथ

इमेज स्रोत, instagram/embassycat

इमेज कैप्शन, जूलियन असांजे अपनी बिल्ली के साथ

उनकी बिल्ली का क्या हुआ?

उनकी बिल्ली जेम्स के साथ क्या किया गया यह स्पष्ट नहीं है. उनके खुद के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. इस पर आखिरी तस्वीर 2017 में पोस्ट की गई है.

रिपोर्ट्स की मानें तो इक्वाडोर दूतावास ने उसे कुछ समय पहले सेल्टर हाउस को दे दिया था जबकि इटली के अख़बार ला रिपब्लिका के मुताबिक बीते वर्ष असांज ने खुद उसे आज़ाद कर दिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)