दुनियाभर के संघर्षों की तस्वीरें लेने वाला फ़ोटोग्राफ़र
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, शरणार्थी संकट पर यानिस बेहराकिस की टीम के कवरेज को काफी सराहा गया. ग्रीक के एक द्वीप पर इस सीरियाई परिवार की तस्वीर उन तस्वीरों मे से एक है, जिसके लिए उन्हें प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार हासिल कर चुके फोटोग्राफर यानिस बेहराकिस का 58 साल की उम्र में कैंसर की वजह से निधन हो गया.
बेहराकिस का जन्म ग्रीस की राजधानी एथेंस में 1960 में हुआ था. तीस साल से भी ज़्यादा वक्त के अपने करियर में उन्होंने दुनियाभर के संघर्षों और कुदरती आपदाओं को कवर किया.
शरणार्थी संकट पर उनकी टीम कवरेज के लिए उन्हें 2016 में प्रतिष्ठित पुलित्ज़र पुरस्कार दिया गया था.
पेश है उनकी ली हुई कुछ तस्वीरें.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बेहराकिस दशकों तक दुनिया के अलग-अलग घटनाक्रमों को कवर करते रहे हैं. ये तस्वीर 1990 के दशक में इराकी-तुर्की सीमा के करीबी इलाकों से भागते कुर्द शरणार्थियों की है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, ये तस्वीर 1992 के दौरान सोमालिया में अमरीकी अभियान रिस्टोर होप की है.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, यानिस बेहराकिस ने दुनियाभर में चल रहे संघर्षों को अपने कैमरे में कैद किया है. बाल्कन युद्ध में उन्होंने ये तस्वीर ली थी.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, 1995 के दौरान ग्रोज़नी में ली गई उनकी तस्वीर, जिसमें चेचनिया के विद्रोही रूस की सेना पर गोलीबारी करते नज़र आ रहे हैं.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बेहराकिस ने उस पल को कैमरे में कैद किया जब सिएरा लियोन के फ्रीटाउन में सरकारी सेना ने एक 18 साल के विद्रोही को गिरफ्तार किया था.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, उसी साल सिएरा लियोन में विद्रोहियों के हमले में बचने के बाद बेहराकिस ने अपनी एक तस्वीर ली. इस हमले में दो अन्य पत्रकारों की मौत हो गई थी.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, 2018 में गज़ा पट्टी में खेतों से निकलते एक इसराइली सैनिक की तस्वीर.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बेहराकिस ने अफगानिस्तान में तालिबान विरोधी संघर्ष को भी कवर किया था. 2010 में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में मौजूद अमरीकी सेनाओं की ये तस्वीर ली थी.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, 2011 के दौरान मिस्र के काहिरा में हुए प्रदर्शन की तस्वीर ली.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, बेहराकिस ने तहरीर चौक पर एक प्रदर्शन की तस्वीरें ली थी, जहां लोग मिस्र की सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, उसी साल उन्होंने ग्रीस में हुए हिंसक प्रदर्शनों को भी कवर किया था.
इमेज स्रोत, Reuters
इमेज कैप्शन, 2004 में उन्होंने ओलंपिक के क्वालिफिकेशन इवेंट में यूक्रेन की तैराक टीम की तस्वीरें लीं.