पेरिस के एक अपार्टमेंट में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत

इमेज स्रोत, Getty Images
दक्षिण-पश्चिमी पेरिस में एक आठ मंजिला इमारत में लगी भीषण आग में दस लोगों की मौत हो गई है. दमकल के एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है.
इसके अलावा इस हादसे में छह अग्निशमन दल के लोगों सहित कुल 30 लोग घायल हुए हैं और राहत बचाव काम में लगभग 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है.
पेरिस के अभियोजक का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में एक महिला को हिरासत में लिया है.
फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने इस हादसे पर कहा, '' हम आज एक त्रासदी की ख़बर के साथ जागे हैं.''
कैसे चला बचाव ऑपरेशन
एर्लांगर रोड पर स्थित 1970 के वक्त की एक इमारत की सातवीं और आठवीं मंजिल पर रात 1 बजे (स्थानीय समयानुसार) फैल गई. कुछ लोग आग से बचने के लिए आस-पास की छतों पर जा पहुंचे थे.

इमेज स्रोत, Getty Images
फ्रांस के एक न्यूज टेलीविज़न को एक चश्मदीद ने बताया, ''लगभग साढ़े 12 बजे आग लगी. भारी धुआं हर ओर फैला हुआ था. मैं आठवीं मंज़िल पर रहता हूं और किसी तरह मैं एक बालकनी से दूसरी बालकनी पर जा कर बच सका. मैं जहां था वहां लोग आने की कोशिश कर रहे थे.''
घटनास्थल पर 250 दमकलकर्मी भेजे गए. लगभग छह दमकल कर्मी घायल हुए हैं.
अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता ने एएफ़पी को बताया, ''लगभग पांच घंटे के ऑपरेशन के बाद आग पर काबू पाया जा सका. मरने वालों की संख्या में इज़ाफ़ा हो सकता है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
इस हादसे के पीछे कौन है?
इस मामले की जांच फ़्रांस की पुलिस कर रही है. फ़्रेंच मीडिया का कहना है कि एक महिला ने इमारत के पास खड़ी एक कार में आग लगाने की कोशिश की.
पेरिस के अभियोजक रेमी हेज़ ने बताया कि अभी संदिग्ध को मनोचिकित्सक की देख-रेख में रखा गया है.
पेरिस की मेयर एनी हैडाल्गो ने इस घटना पर शोक जताया है और मरने वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर,इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















