फ्रांस: डीज़ल पेट्रोल की क़ीमतों से नाराज़ लोगों की पुलिस से झड़पें

इमेज स्रोत, Reuters
फ्रांस की राजधानी पैरिस में डीज़ल और पेट्रोल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के दौरान प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और पानी की बौछार की है.
पैरिस में बीते दो हफ़्तों से हर सप्ताहांत में लोग विरोध प्रदर्शनों में शामिल हो रहे हैं.
पैरिस के शांज़ एलीज़े इलाक़े में संवेदनशील जगहों में पुलिस के बनाए बैरीकेड को तोड़ने का प्रयास कर रहे कुछ प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई जिसके बाद वहां हालात बिगड़ गए. गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी.

इमेज स्रोत, Reuters
यहां हज़ारों की संख्या में प्रदर्शनकारी एकत्र हुए थे और क़ानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए क़रीब 3,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी.
प्रदर्शन के आयोजकों ने ताज़ा प्रदर्शनों को अपने अभियान का "दूसरा पड़ाव" कहा है. पैरिस में इकट्ठा हुए प्रदर्शनकारियों ने पीले रंग के जैकेट पहने हुए हैं जिन्हें दूर से देखा जा सकता है. इस कारण इन्हें "येलो जैकेट्स" भी कहा जा रहा है.
शांज़ एलीज़े इलाके में प्रधानमंत्री के कार्यालय समेत कुछ अन्य महत्वपूर्ण इमारतें हैं. प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए इमारतों के आगे एक सुरक्षा घेरा बनाते हुए पुलिस ने मेटल बैरिकेड्स लगाए थे.
अधिकारियों का कहना है कि अब तक कोई भी प्रदर्शनकारी इस इलाक़े में प्रवेश नहीं कर पाया है.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
कुछ प्रदर्शनकारियों ने पटाखे और सड़कों के किनारे फुटपाथ से पत्थर निकालकर पुलिस पर फेंके. वे राष्ट्रपति इनमैनुएल मैक्रों के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे और उनके इस्तीफ़े की मांग कर रहे थे.
देश की गृहमंत्री क्रिस्टोफ़ कास्टानेयर ने कहा है कि ये प्रदर्शनकारी धुर दक्षिणपंथी रीएसेम्बलमेंट नैशनल पार्टी के नेता मेरीन ले पेन के प्रभाव में प्रदर्शनकारी एकजुट हुए हैं. ट्विटर पर उन्होंने मेरीन ले पेन पर बेईमानी का आरोप लगाया.

इमेज स्रोत, Reuters
क्यों गुस्से में हैं प्रदर्शनकारी?
फ्रांस में चलने वाली कारों में अधिकतर डीज़ल का इस्तेमाल किया जाता है. देश में बीते 12 महीनों में डीज़ल की क़ीमतें क़रीब 23 फ़ीसदी बढ़ गई हैं. कीमतों में औसत 1.71 डॉलर प्रति लीटर की दर से बढ़ी हैं और 2000 के बाद से अपने उच्चतम स्तर पर है.
वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल का क़ीमतें बढ़ गई थीं जिसके बाद वो फिर से कम हो गई थीं. लेकिन मैक्रों सरकार ने डीज़ल पर 7.6 सेन्ट प्रति लीटर का और पेट्रोल पर 3.9 प्रति सेन्ट फ़ीसदी का हाइड्रोकार्बन टैक्स लगाया. सरकार का कहना था कि उसने बिजली से चलने वाली कारों और स्वच्छ ईंधन अभियान के तह ये क़दम उठाया था.
इसके बाद 1 जनवरी 2019 से डीज़ल की क़ीमतों पर 6.5 सेन्ट और पेट्रोल पर 2.9 सेन्ट की बढ़ोतरी करने का फ़ैसला लिया गया था.

इमेज स्रोत, Reuters
राष्ट्रपति के अनुसार क़ीमतें बढ़ाए जाने के पीछे मुख्य कारण कच्चे तेल की वैश्विक कीमतें हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अक्षय ऊर्जा में निवेश को बढ़ाने के लिए जीवाश्म ईंधन पर अधिक टैक्स लगाने की ज़रूरत है.
मौजूदा तनाव के बीच शुक्रवार को पश्चिमी फ्रांस में आंसू गैस के गोले के साथ एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है. गिरफ्तार प्रदर्शनकारी की मांग थी कि उन्हें राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने दिया जाए.

इमेज स्रोत, AFP/Getty Images
बीते सप्ताह क्या हुआ?
फ़्रांस में 2,000 से अधिक जगहों पर प्रदर्शन आयोजित किए गए जिनमें क़रीब 280,000 लोगों ने हिस्सा लिया.
इस प्रदर्शनों में दो लोगों की मौत हो गई है और 600 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
हालांकि अधिकतर प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही रहे, लेकिन पुलिस ने कम से कम 50 लोगों को गिरफ्तार किया है.

इमेज स्रोत, Reuters
गाड़ी चला रहे एक शख़्स ने के प्रदर्शनों के बीच से कार निकालने की कोशिश की. इस दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई.
एक अन्य प्रदर्शनकारी की मौत उस वक्त हुई जब एक मोटरसाइकल एक लॉरी से टकरा गई.
ये भी पढ़ें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















