इंडोनेशिया भूकंप: सामने आ रही हैं तबाही की डरावनी तस्वीरें

इमेज स्रोत, Reuters
इंडोनेशिया में शुक्रवार को आए भूकंप और सुनामी में अबतक कम से कम 1300 लोगों की मौत हो चुकी है.
अधिकारियों का मानना है कि ये संख्या और बढ़ सकती है. इस त्रासदी के पांच दिन बाद सबसे ज़्यादा प्रभावित शहर पालू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें यहां आई सुनामी से मची तबाही के मंज़र को बयां करती हैं.
देखें, कितना ज़्यादा नुक़सान हुआ है.

इमेज स्रोत, digial globe
अंतरराष्ट्रीय संस्था रेड क्रॉस के मुताबिक़ इस आपदा से लगभग 16 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि लगभग दो लाख लोगों को तत्काल मदद की ज़रूरत है.

इमेज स्रोत, Getty Images
जिस वक़्त भूकंप के झटके आए, उस वक़्त कई लोग समुद्र के किनारे एक त्यौहार की तैयारी कर रहे थे. अब पालू के आस-पास के पेटोबो जैसे इलाक़े पूरी तरह कीचड़ से पटे पड़े हैं.

इमेज स्रोत, digital globe
नीचे तस्वीर में आप देख सकते हैं कि कैसे ढलानों में जमा हुए कीचड़ के कारण मिट्टी और गाद अब निचले हिस्से की ओर बह रही हैं.

इमेज स्रोत, Reuters
एक अनुमान के मुताबिक़ बालारोआ में लगभग 1700 घर और पेटोबो में सैकड़ों घर ढह गए हैं. इसके अलावा क्रिस्चन स्टडी समूह के 30 बच्चों की भी मौत हो गई है.

इमेज स्रोत, digital globe
पालू शहर के पश्चिमी हिस्से को पूर्वी भाग से जोड़ने वाला 126 मीटर लंबा जीमालम ब्रिज पूरी तरह तबाह हो गया है. इस इस पुल को लगभग 3 लाख 50 हज़ार लोग इस्तेमाल करते थे.

इमेज स्रोत, digital globe
सुनामी ने पालू शहर को मलबे से भर दिया है. यहां पानी, बिजली और खाने की बड़ी क़िल्लत है. रास्तों में पड़े मलबे ने यातायात रोक दिया है.

इमेज स्रोत, Getty Images
लोग मलबे से ऐसी चीज़ें बीन रहे हैं जो उनके काम आ सकती हैं. प्लास्टिक की चादरें या किचन का सामान उनके लिए बहुत मददगार हो सकता है.

इमेज स्रोत, AFP
ज़्यादतर मृतकों को सामूहिक कब्रों में दफ़नाया गया है मगर आशंका है कि कई शव अभी भी मलबे के नीचे दबे हो सकते हैं.

इमेज स्रोत, Getty Images
इंडोनेशियाई सेना ने एयरपोर्ट पर कमान संभाल हुई है ताकि घायलों और ज़रूरतमंदों तक राहत सामग्री आदि आसानी से पहुंचाई जा सके.

इमेज स्रोत, Getty Images
अभी भी पालू एयरपोर्ट पर हज़ारों लोग फंसे हैं यहां से बाहर निकलने का इंतज़ार कर रहे हैं.
ये भी देखें-
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूबपर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












