इंडोनेशिया में भूकंप और सुनामी की तबाही

इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में 7.5 तीव्रता वाले भूकंप के बाद आई सुनामी से 800 से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई है.

इंडोनेशिया में भूकंप
इमेज कैप्शन, शुक्रवार को इंडोनेशिया के तटीय शहर डोंगाला में 7.5 तीव्रता का भूकंप आया था जिसके बाद पालू शहर में भयंकर सुनामी ने दस्तक दी थी. सुलवेसू द्वीप का प्रमुख शहर पालू और भूकंप के केंद्र के पास स्थित डोंगाला शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं. अब तक 800 से अधिक लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है.
इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप, इंडोनेशिया, सुनामी, indonesia earthquake, Palu tsunami,

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति यूसुफ़ काला का कहना है कि अभी भूकंप के केंद्र बिंदू के पास स्थित शहर डोंगाला से हुए नुक़सान का पूरा ब्यौरा नहीं मिला है. यहां मरने वालों की तादाद हज़ारों में हो सकती हैं. डोंगाला में क़रीब तीन लाख लोग रहते हैं.
इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप, सुनामी, इंडोनेशिया, पालू में भूकंप के बाद सुनामी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अधिकारियों का कहना है कि अभी भी बहुत से लोग लापता हैं जिनमें से कई मलबे में दबे हो सकते हैं.
इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप, सुनामी, इंडोनेशिया, पालू में भूकंप के बाद सुनामी, indonesia earthquake, Palu tsunami,

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, जब शुक्रवार को वहां शक्तिशाली भूकंप के बाद आई सुनामी ने कहर बरपाया तो उस समय बीच फेस्टिवल की तैयारियां चल रही थीं.
इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप, सुनामी, इंडोनेशिया, पालू में भूकंप के बाद सुनामी, indonesia earthquake, Palu tsunami,

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पालू और डोंगाला में छह लाख से ज़्यादा लोग रहते हैं.
इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप, सुनामी, इंडोनेशिया, पालू में भूकंप के बाद सुनामी, indonesia earthquake, Palu tsunami,

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रभावित शहरों की सड़कों पर मृतकों के शव पड़े हैं.
इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप, सुनामी, इंडोनेशिया, पालू में भूकंप के बाद सुनामी, indonesia earthquake, Palu tsunami,

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भूकंप और सुनामी की वजह से कई अस्पताल क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिसकी वजह से घायलों का इलाज टेंटों में किया जा रहा है.
इंडोनेशिया में भूकंप, भूकंप, सुनामी, इंडोनेशिया, पालू में भूकंप, पालू में सुनामी, indonesia earthquake, Palu tsunami, इंडोनेशिया में सुनामी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इंडोनेशिया में भूकंप आते रहते हैं. हाल के महीनों में यहां कई बड़े भूकंप आए हैं जिनसे भारी तबाही हुई है.