तस्वीरों में: देखा है समंदर का ये रूप

समुद्र और ब्रिटेन के रिश्तों को दिखातीं जहाजों, मछुआरों और बंदरगाहों की कुछ तस्वीरें. ब्रिटेन में इस साल नाविकों के लिए जागरूकता सप्ताह मनाया गया था. इस दौरान ब्रिटेन की संस्था 'शिपरेक्ड मैरिनर्स सोसाइटी' ने कुछ फ़ोटोग्राफ़रों को ये तस्वीरें खींचने की चुनौती दी थी. ये उसी मुक़ाबले में खींची गईं कुछ चुनिंदा तस्वीरें हैं.

नाव की तस्वीर

इमेज स्रोत, CHRIS HERRING

इमेज कैप्शन, क्रिस हेरिंग ने ये तस्वीर नोरफ़ॉक में खींची और इसे नाम दिया 'फाइटिंग टू द एंड' यानी आखिर तक संघर्ष.
समंदर की लहरें

इमेज स्रोत, OWEN HUMPHREYS

इमेज कैप्शन, ओएन हम्फ्रेज़ ने डरहम के लाइट हाउस के क़रीब उमड़ती लहरों को क़ैद किया.
मछली पकड़ने की तस्वीर

इमेज स्रोत, GARETH EASTON

इमेज कैप्शन, ओएन हम्फ्रेज़ ने समंदर में किनारे से क़रीब 48 किलोमीटर दूर ये तस्वीर ली. इस तस्वीर में नाविक व्हाइटफ़िश पकड़ने की तैयारी करते देखे जा सकते हैं.
लाइट हाउस

इमेज स्रोत, ROB AMSBURY

इमेज कैप्शन, रॉब एम्बसबरी ने ये तस्वीर नॉर्थ वेल्स में ली और इसे नाम दिया 'क्लीयर कम्यूनिकेशन'
लूसी

इमेज स्रोत, Image copyrightTERI PENGILLEY

इमेज कैप्शन, टेरी पेनजिले ने इस तस्वीर में 13 साल की लूसी सिम्स को क़ैद किया. लूसी 6 लड़कियों की उस रिले टीम का हिस्सा हैं जिन्होंने जून में इंग्लिश चैनल पार किया.
समंदर की तस्वीर

इमेज स्रोत, CRAIG SCOTT

इमेज कैप्शन, क्रेग स्कॉट के कैमरे में कै़द हुई पथरीले तट की ये एक नायाब तस्वीर
आयरिश नाव

इमेज स्रोत, JOHN ROBERTS

इमेज कैप्शन, जॉन रॉबर्ट्स ने ग्रीन आइल नाम की इस आयरिश नाव की तस्वीर सूर्योदय के वक्त खींची.
नाव

इमेज स्रोत, DAVE AGNELLI

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर डेव एंजेली ने ली है. उन्होंने मछली पकड़ने वाली एक नाव के चालक दल के दो लोगों को कैमरे में क़ैद किया.
नाव की तस्वीर

इमेज स्रोत, IAN REID

इमेज कैप्शन, ये तस्वीर इयान रीड के कैमरे में कैद हुई. ये नाव 1980 के दशक से स्कालूवा के तट पर है.