केरल की बाढ़ और तबाही का मंज़र

केरल की बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 350 से ज़्यादा हो गई है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी कम भी हो रहा है.

केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राहत और बचाव कार्य में लगे एनडीआरएफ कर्मी प्रभावित इलाक़ों में लोगों, खासकर बच्चों को निकालने का काम कर रहे हैं.
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इस प्राकृतिक आपदा में तीन लाख से ज़्यादा लोग बेघर हो गए हैं.
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऐसा बताया जा रहा है कि केरल ने बीते 100 वर्षों में ऐसी तबाही नहीं देखी.
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बाढ़ में जान-माल का भारी नुकसान बताया जा रहा है. मवेशियों और मुर्गे-मुर्गियों तक को प्रभावित इलाक़ों से निकालने का काम हो रहा है
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लोगों के घर ढह गए हैं. राज्य सरकार का कहना है कि बचाव कार्य में लगे लोग काफ़ी नहीं हैं.
केरल

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, पानी से घिरे इलाक़ों में फंसे लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से निकालने का काम जारी है. बच्चों को प्राथमिकता दी जा रही है.
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, संपर्क के कई रास्ते टूट गए हैं. पुल ढह गए हैं
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल की बाढ़ का जायज़ा लिया. उन्होंने 500 करोड़ रुपए मदद की घोषणा की है.
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मौसम विभाग ये चेतावनी दे चुका है कि अगले कुछ दिनों में केरल में मूसलाधार बारिश होने के कारण बाढ़ प्रभावित 13 ज़िलों में स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है.
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, केरल सरकार ने कहा है कि मारे गए लोगों में से कई लोग भूस्खलन के कारण मलबे के नीचे दब गए हैं.
केरल में बाढ़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुछ टेलीकॉम कंपनियों ने फ्री सेवा का एलान किया है ताकि लोगों के बीच संपर्क बना रहे.