जापान : तूफ़ान चामी के असर से एक हज़ार उड़ानें रद्द

तूफ़ान का असर

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, तूफ़ान सबसे पहले दक्षिणी द्वीप ओकिनावा से टकराया. यहां 40 लोग घायल हुए हैं.

जापान में शक्तिशाली तूफ़ान चामी की वजह से जनजीवन प्रभावित हुआ है. रिपोर्टों के मुताबिक तूफ़ान की वजह से कई लोग घायल हुए हैं. उड़ानों और ट्रेनों पर भी असर हुआ है.

चामी तूफ़ान रविवार को स्थानीय समय के मुताबिक शाम आठ बजे जापान के पश्चिमी शहर ओसाका से टकराया.

तूफ़ान के तट से टकराने के वक़्त 216 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से हवाएं चल रही थीं.

तूफ़ान का असर

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, तूफ़ान के असर से जापान में एक हज़ार से ज़्यादा उड़ानें रद्द कर दी गईं.

तूफ़ान की वजह से कई उड़ानों और ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. साढ़े सात लाख से ज़्यादा घरों की बिजली चली गई.

तेज़ हवाओं और तूफ़ान के असर से कम से कम 84 लोगों को मामूली चोटें आईं.

हाल ही में जापान ने जेबी तूफ़ान का क़हर झेला है. ये 25 सालों में जापान से टकराया सबसे शक्तिशाली तूफ़ान था. इसकी वजह से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी और जनजीवन पर ख़ासा असर हुआ था.