जापान में जेबी तूफ़ान का कहर, छह की मौत

तूफ़ान

इमेज स्रोत, KYODO/VIA REUTERS

जापान में 'जेबी तूफ़ान' ने कहर बरपाया हुआ है. इस तूफ़ान के चलते अभी तक कम से कम छह लोगों के मारे जाने ख़बर है जबकि 160 लोग घायल हैं.

पिछले 25 साल में जापान में आया यह सबसे ख़तरनाक तूफ़ान है. जापान के पश्चिमी इलाके में आए इस तूफ़ान के चलते मूसलाधार बारिश हो रही है और 172 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चल रही है.

तूफ़ान की वजह से क्योटो शहर के रेलवे स्टेशन की छत ढह गई है. वहीं ओसाका खाड़ी के पास एक समुद्री टैंकर पुल से टकरा गया, जिस वजह से पुल काफी ज़्यादा क्षतिग्रस्त हो गया है.

तूफ़ान की वजह से एक समुद्री टैंकर पुल से टकरा गया

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, तूफ़ान की वजह से एक समुद्री टैंकर पुल से टकरा गया

अधिकारियों ने लोगों को प्रभावित इलाकों को छोड़ सुरक्षित स्थान में जाने के आदेश दिए हैं.

हज़ारों की संख्या में ऐसे लोग हैं जिनके घरों में बिजली नहीं आ रही है.

तूफ़ान

इमेज स्रोत, EPA

मंगलवार को इस तूफ़ान के चलते शिकोकू द्वीप में ज़मीन धंस गई, इसके बाद यह तूफ़ान जापान के सबसे बड़े द्वीप होन्शू की तरफ़ चला गया.

तूफ़ान के चलते सैंकड़ों की संख्या में फ़्लाइट, ट्रेन और फ़ेरी की सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.

ओसाका द्वीप पर बने कानसाई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है.

कानसाई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, कानसाई एयरपोर्ट के रनवे पर पानी भर गया है

जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ों आबे ने आपातकालीन बैठक बुलाई है और अधिकारियों को प्रभावित लोगों की मदद करने के निर्देश दिए हैं.

उम्मीद की जा रही है कि जैसे-जैसे यह तूफ़ान उत्तर की तरफ बढ़ेगा, यह हल्का पड़ता जाएगा.

हवा इतनी तेज़ चल रही है कि इसकी वजह से ट्रक उलट गया

इमेज स्रोत, AFP PHOTO / KAGAWA PREFECTURAL POLICE

इमेज कैप्शन, हवा इतनी तेज़ चल रही है कि इसकी वजह से ट्रक उलट गया

जापान की समाचार एजेंसी क्योडो के मुताबिक जापान की मौसम एजेंसी ने जेबी तूफ़ान को बेहद ख़तरनाक श्रेणी में शामिल किया है.

साल 1993 में आए तूफ़ान के बाद पहली बार किसी जापान में बेहद ख़तरनाक श्रेणी का तूफ़ान आया है. उस समय आए तूफ़ान में 48 लोग मारे गए थे.

ये भी पढ़ेंः

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)