कोलकाता में तूफ़ान से 11 की मौत, जनजीवन प्रभावित

इमेज स्रोत, twitter.com/iamindrad
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता और आसपास के इलाक़ों में मंगलवार शाम अचानक आए तेज़ तूफ़ान की वजह से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है.
कोलकाता में मौजूद बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासाली को आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष ने इन मौतों की जानकारी दी है.
आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष के मुताबिक चार मौतें कोलकाता ज़िले में हुई हैं जबकि पांच लोग हावड़ा ज़िले में मारे गए हैं. इसके अलावा बांकुरा और हुगली में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
तेज़ हवाओं का नहीं था अंदाज़ा
मौसम विभाग ने तूफ़ान के बारे में चेतावनी दी थी लेकिन लोगों को ये अंदाज़ा नहीं था कि हवाएं इतनी तेज़ चलेंगी.
मौसम विभाग के मुताबिक शाम 7 बजकर 50 मिनट पर आए तूफ़ान के दौरान हवाओं की गति 85 किलोमीटर प्रतिघंटा से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा के बीच थी.
दस मिनट के अंतराल में दो बार तेज़ हवाएं चलीं जिससे कोलकाता और आसपास के इलाक़ों में डर का माहौल भी बन गया.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
ये कोलकाता में बीते सात दशकों में आया सबसे तेज़ तूफ़ान बताया जा रहा है.
जिस समय ये तूफ़ान आया लोग दफ़्तरों से अपने घरों को लौट रहे थे.
रास्तों पर सैकड़ों पेड़ गिर जाने की वजह से यातायात बुरी तरह प्रभावित रहा. लोगों ने यातायात की दिक्कतों के बारे में सोशल मीडिया पर लिखा है.
अभिषेक ने लिखा, "बीते ढाई घंटों में सिर्फ़ 15 किलोमीटर ही चल सका. बीते आधे घंटे से एक ही जगह पर अटका हूं."
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 5
बीबीसी संवाददाता अमिताभ भट्टासालीके मुताबिक अधिकतर मौतें पेड़ और पुराने मकान गिरने की वजह से ही हुई हैं.
वहीं बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति की मौत बिजली गिरने की वजह से भी हुई है.
तूफ़ान के कारण शहर के कई इलाक़ों में अंधेरा छा गया. बेहद व्यस्त रहने वाले हावड़ा स्टेशन की बिजली भी कुछ देर के लिए बंद करनी पड़ी.
तूफ़ान के बाद मोबाइल नेटवर्क भी प्रभावित रहे. लोग इस बारे में सोशल मीडिया पर भी लिख रहे हैं.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 6















